Upcoming 5 Smartphone : भारत मे आने वाले है 5 जबरदस्त धासु फोन इनसे कोई टक्कर नही लेगा

भारत मे दिन प्रतिदिन फोन की डिमांड बढती जा रही है, जिसके बाद ज्यादातर लोग मँहगे फोन खरीदने लगे है, इन्ही सबकी डिमांड इतनी ज्यादा बढती जा रही है, भारत मे इन दिन सबसे ज्यादा डिमांडिंग फोन फोल्ड फोन है, इसलिए बहुत सी कम्पनीया फोल्ड और फ्लिप फोन लेकर आ रही हे, ऐसे मे आने वाले समय मे कुछ 5 जोरदार फोन लान्च होने वाले है।

TOP 5 SMARTPHONE COMING
TOP 5 SMARTPHONE COMING

लान्च होने वाले है 5 फोन

भारत मे फोन की नई लान्चिंग को लेकर लोगो मे क्रेज बढता जा रहा है, और अधिकतर लोगो को आगामी फोन को लेने के लिए ज्यादातर लोगो मे होडे देखी जा रहा है अगले 1-2 महीनो मे भारत मे टाप 5 फोन लान्च होने वाले है, जिसकी लिस्ट हमने नीचे दे दी है, और फिर उन फोन के बारे मे भी नीचे बताया गया है, की आखिर क्या खास है इस फोन में।

  • सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5
  • सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5
  • नथिंग फोन 2
  • मोटोरोला रेजर 40 सीरीज
  • IQOO नियो 7 Pro

फोन की खासियत 

Samsung Galaxy Z Fold 5 : इस फोन की सबसे बडी खासियत है, की पहला फोल्ड फोन बनाने वाली पहली कम्पनी है, पर अब नए माडल मे यह उपलब्ध होगा। इस डिवाइस की मोटाई पिछली डिवाइस की तुलना मे कम होगी। इसमे OLED Screen होगी तथा 8 Gen 2 Soc औप एक अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होगा।

Nothing Phone 2 : इस फोन के बारे मे जितना कहा जाए कम है, क्योकी यह फोन बनाने वाली कम्पनी सभी फोन से हटके कुछ बनाती है, इसमे सभी कुछ नए जनरेशन के साथ साथ इसकी बाडी बडी हाईटेक और बाडी मे ही लाइट दी गई है जो फोन आने, कैमरा ओर मोशन पर चलेगी।

Moto Razer 40 Series : इस फोन की खास बात यह है, की यह फोन दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन होने वाला है, क्योकी मोटो ने इसके लिए लान्चिंग की भी डेट को जारी कर दिया है।

IQOO नियो 7 प्रो : उपलब्ध फोन की मार्केट मे डिमांड कम है, पर अपने नए व आकर्षक और सबसे सस्त फोन मे से एक इस कम्पनी की भी धीरे धीरे डिमाडंड बढती जा रही है, सैमसंग फोन मे यूज होने वाली डिक्नोलाजी भी इसी फोन मे है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.