SSB Interview Training Centers Army, Navy, Air Force Training Centers
SSB Interview Training : भारतीय सेना में अफसर के लिए exam अगर पास है और आप SSB Air Force Interview, SSB Navy Interview, SSB Army Training के लिए जाने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की भारत में वह कौन कौन सी जगह है SSB Interview Training Centers जहा इन्टरव्यू लिया जाता है। उसके पहले यह जानना जरूरी है कि भारत में जो तीन तरह की सेनाएं हैं थल सेना ,जल सेना और वायु सेना तीनों ही सेनाओं का SSB Interview Training अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है।
संपूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें और जाने की SSB इंटरव्यू कहां-कहां होते हैं और SSB इंटरव्यू पास करने के बाद आप की ट्रेनिंग कहां पर होगी।
- SSB Interview की तैयारी के लिए Best Books
- Army Officer Kaise Bane
- Air Force Ki Taiyari Kaise Kare
- Indian ARMY मे Salary कितनी होती है?
SSB Interview Training Center
इसके अलावा मैं आज आपको यह भी बताऊंगा कि यदि आप यह इंटरव्यू clear कर लेते हैं तो उस अवस्था में आपको सेना में अफसर बनने की ट्रेनिंग के लिए कहां पर ले जाया जाएगा। सेना में अफसर बनने के लिए तीनों ही सेनाओं के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर हैं जहां पर सारे अभ्यर्थी जो कि इस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं उनको trained किया जाता है। तो इस पोस्ट में मैं आपको यह भी बताऊंगा की इंटरव्यू पास करने के बाद आप की ट्रेनिंग कहां पर होगी।
Source : Youtube/Defence Direct Education
Army SSB Interview Center
1.) Army – Army यानी की थल सेना का SSB Interview भारत में 3 जगहों पर कराया जाता है।
उत्तर प्रदेश के एक बेहद महत्वपूर्ण शहर प्रयागराज (Allahabad) में इंडियन आर्मी का SSB सेंटर है।
Pincode – 211001
दूसरा सेंटर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है।
Pincode – 462001
तीसरा सेंटर दक्षिण के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है।
Pincode – 560042
Air Force SSB Interview Center
2.) Air Force – Air Force यानी वायु सेना का SSB इंटरव्यू भारत में 4 जगहों पर कराया जाता है।
देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वायु सेना का पहला SSB सेंटर है।
Pincode – 248002
दूसरा सेंटर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्थित है।
Pincode – 382024
तीसरा सेंटर कर्नाटक के बेहद महत्वपूर्ण शहर मैसूर में बना हुआ है।
Pincode – 570011
चौथा सेंटर उत्तर प्रदेश में स्थित शिव की नगरी काशी यानी कि बनारस में है।
Pincode – 221002
Navy SSB Interview Center
3.) Navy – Navy यानी कि जल सेना का SSB इंटरव्यू भारत में 3 जगहों पर कराया जाता है।
पहला सेंटर तमिल नाडु के कोयंबटूर में स्थित है।
Pincode – 641018
दूसरा सेंटर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है।
Pincode – 462001
तीसरा सेंटर दक्षिण के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है।
Pincode – 560042
तो यह थे वह सेंटर जहां पर इंटरव्यू कराया जाता है। अब मैं आपको बताऊंगा कि भारत में वह ट्रेनिंग सेंटर कहां कहां पर है जहां पर आपको इस इंटरव्यू को पास करने के बाद ट्रेनिंग दी जाती है। जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि भारत में तीनों ही प्रकार की सेनाओं यानी की जल सेना, थल सेना और वायु सेना के ट्रेनिंग सेंटर अलग-अलग जगह पर बने हुए हैं। तो अब मैं आपको बताऊंगा कि वह जगह कौन-कौन सी है।
Army Officer Training Center
1.) Army – Army officer यानी कि थल सेना के अफसर की ट्रेनिंग भारत में 4 जगहों पर करवाई जाती है।
पहला center देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बना हुआ है। इस center का नाम है IMA यानी कि Indian Military Academy। देहरादून की खूबसूरत वादियों के बीच बना हुआ यह center आर्मी ट्रेनिंग का भारत मे सबसे बड़ा सेंटर है। यह permanent commission का ट्रेनिंग center है और यह पर सिर्फ male officers की ही ट्रेनिंग कराई जाती है। आपको बतादूँ की रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्म “लक्ष्य” की shooting भी यही पर हुई थी।
Pincode – 248007
दूसरा center तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में बना हुआ है। इस सेंटर का नाम है OTA यानी कि Officers Training Academy। इस center में male और female दोनो की ट्रेनिंग कराई जाती है परंतु यह सेंटर सिर्फ short commission में भर्ती हुए अफसरों की ट्रेनिंग करता है।
Pincode – 600016
तीसरा center बिहार राज्य के गया शहर में बना हुआ है। इस सेंटर का नाम है OTA यानी कि Officers Training Academy। इस center में male अधिकारियों की ट्रेनिंग कराई जाती है परंतु यह सेंटर सिर्फ permanent commission में TES यानी कि Technical Entry Scheme और SCO यानी Special Commissioned Officers के द्वारा भर्ती हुए अफसरों की ट्रेनिंग कराता है।
Pincode – 823001
चौथा center महाराष्ट्र के पुणे शहर के खडकवासला में बना हुआ है जिसका नाम है NDA यानी कि National Defence Academy। यहाँ पर सिर्फ permanent commissioned officers की ट्रेनिंग कराई जाती है।
Pincode – 411023
Air Force Training Center
2.) Air Force – Air Force यानी कि वायु सेना की ट्रेनिंग भारत में दो जगहों पर कराई जाती है।
पहला center तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बना हुआ है जिसका नाम है AFA यानी कि Air Force Academy। यहाँ पर permanent commission और short commission से भर्ती हुए male और female अधिकारियों की ट्रेनिंग कराई जाती है।
Pincode – 500043
दूसरा center महाराष्ट्र के पुणे शहर के खडकवासला में बना हुआ है जिसका नाम है NDA यानी कि National Defence Academy। यहाँ पर सिर्फ permanent commissioned officers की ट्रेनिंग कराई जाती है।
Pincode – 411023
Navy Training Center
3.) Navy – Navy यानी कि जल सेना की ट्रेनिंग भारत मे 2 जगहों पर कराई जाती है।
पहला center केरल के शहर Ezhimala में बना हुआ है जिसका नाम है INA यानी कि Indian Naval Academy। यहाँ पर permanent commission और short commission से भर्ती हुए male और female अधिकारियों की ट्रेनिंग कराई जाती है।
Pincode – 670310
दूसरा center महाराष्ट्र के पुणे शहर के खडकवासला में बना हुआ है जिसका नाम है NDA यानी कि National Defence Academy। यहाँ पर सिर्फ permanent commissioned officers की ट्रेनिंग कराई जाती है।
Pincode – 411023
तो यह थे वह सभी center जहा पर indian armed forces officers Training कराई जाती है। उम्मीद है कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी। आप अपने सवाल हमसे पूछ सकते है।