SSB Interview Books Let’s Cracked SSB Interview Prepration Book

SSB Interview Books- सेना अधिकारी की बेस्ट बुक आज के इस पोस्ट में List of All SSB Interview Books, SSB Interview book for CDS Exam के लिए लेकर आए हैं। हमने इस पोस्ट में जितनी भी बुक के नाम को बताया हैं। यह सारी बुक की मदद से आप एक सेना में अधिकारी बन सकते हैं। जी तो इस पोस्ट को पूरा पढें।

SSB Interview Books

अगर आप सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है की सेना में अधिकारी पद के लिए होने वाले इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें तो आप बिल्कुल सही website पर आए हैं। अक्सर लोग इस इंटरव्यू की तैयारी के लिए कोचिंग करने की सोचते हैं। अधिकतर जगहों पर इस इंटरव्यू की कोचिंग मिल जाती है परंतु ऐसी कोचिंग जहां पर आप की अच्छी तैयारी हो पाए वह बहुत कम जगहों पर उपलब्ध है। साथ ही साथ इन बड़ी कोचिंग की फीस कई हजार रुपए होती है जो कि हर विद्यार्थी नहीं दे सकता।

ssb interview books

ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस इंटरव्यू की तैयारी के लिए क्या किया जाए और कहां से इसके लिए सही मार्गदर्शन मिल पाएगा। तो आज मैं बताने वाला हूं आपको वह किताबें जिनकी मदद से आप बिना कोचिंग आसानी से घर पर ही इस इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं। इन किताबों को पढ़ने में मेहनत और लगन आपकी ही होगी और इन किताबों के जरिए आपको इस इंटरव्यू को पास करने के लिए एकदम सटीक मार्गदर्शन मिलेगा।

Best Books for SSB Interview

यह इंटरव्यू बाकी इंटरव्यू से बहुत मायनों में अलग होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी इंटरव्यू में आपका ज्ञान देखा जाता है परंतु इस इंटरव्यू में जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वह है आपकी बुद्धि, तन और मन।

इस पूरे इंटरव्यू की प्रक्रिया में आपकी बुद्धि, तन और मन की शक्ति का परीक्षण होता है। इसलिए इस इंटरव्यू की तैयारी में कोचिंग से ज्यादा जरूरी है आपकी मेहनत। इंटरव्यू में आपका मनोविज्ञान भी पढ़ा जाता है जिसकी तैयारी कोई कोचिंग नहीं करा सकती। क्योंकि आपका मनोविज्ञान आपके बचपन से लेकर अभी तक के अनुभव से बना है जो कि 1 महीने की कोचिंग से बदला नहीं जा सकता।

फिर भी इस परीक्षा में कुछ ऐसे परीक्षण भी होते हैं जिनके लिए आपको किताबों की आवश्यकता पड़ेगी तो आज मैं उन्हीं किताबों की बात करूंगा जिनकी सहायता से आप इस इंटरव्यू को आसानी से पास कर सकते हैं।

Reasoning Book For SSB Interview

Screening के पहले  भाग में OIR (Officer Intelligence Rating) टेस्ट कराया जाता है। इस टेस्ट में reasoning के 50-50 नम्बर के 2 पेपर कराए जाते है। पहला पेपर verbal reasoning का होता है और दूसरा पेपर non verbal reasoning का। इसकी तैयारी बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस परीक्षा के कुल 100 नंबर मेरिट में जुड़ते हैं ऐसे में इस परीक्षा का महत्व बहुत बढ़ जाता है।

तो इसकी तैयारी के लिए आप RS Aggarwal की verbal और non-verbal reasoning  की किताब खरीद सकते हैं। इस किताब का नाम है A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning। यह किताब online भी खरीदी जा सकती है।

English Grammar Book For SSB

जैसा कि आप जानते हैं इस इंटरव्यू मैं सख्त हिदायत होती है कि आपको सिर्फ अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करना है। अगर ऐसी स्थिति है जहां पर आपको कोई अंग्रेजी शब्द समझ नहीं आ रहा है तो उस स्थिति में आप थोड़ी सी हिंदी इस्तेमाल कर सकते हैं।

परंतु जल्द से जल्द आपको वापस अंग्रेजी का प्रयोग करना पड़ता है। ऐसे में अंग्रेजी का इस इंटरव्यू में कितना महत्वपूर्ण योगदान है यह तो आप समझ ही सकते हैं। तो अंग्रेजी की तैयारी करने के लिए आप S.P. Bakshi द्वारा लिखी गयी Objective General English खरीद सकते हैं। यह किताब Arihant Publication द्वारा छापी गयी है।

Vocabulary Book for SSB Interview

अब अंग्रेजी का प्रयोग जब आपको 5 दिन करना पड़ेगा ऐसे में यह भी जरूरी है कि आपकी grammar के साथ-साथ vocabulary भी अच्छी हो। इसके लिए आप Norman Lewis की 30 days to more powerful vocabulary को खरीद सकते हैं। यह किताब vocabulary के लिए बहुत ही अच्छी है क्योंकि इसमें अंग्रेजी के शब्दों का सबसे अच्छा भंडार आपको एक किताब में मिल जाएगा। यह किताब भी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।

Essay Book For SSB Interview

आप यह सोच रहे होंगे कि निबंध की किताब की इस इंटरव्यू में क्या उपयोगिता है, क्योंकि इस इंटरव्यू में निबंध लिखने को नहीं आता है। परंतु आपको बता दूं कि 5 दिन के इंटरव्यू की प्रक्रिया में कई बार ऐसी स्थिति आएगी जब आपको इस किताब की जरूरत महसूस होगी। Group Task Officer के द्वारा कराए जाने वाले परीक्षण में आपको अपने समूह के बच्चों के साथ GD करनी पड़ती है जिसमें आपको निबंध जैसे topic ही मिलते हैं।

तो अगर आपने उस topic का निबंध पढ़ रखा होगा तो आपको GD करने में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त Group Task Officer के द्वारा ही कराए जाने वाले Lecturette में आपको एक topic पर 3 मिनट तक बोलना होता है जिसके लिए आपको उस topic की जानकारी होना जरूरी है। ऐसी स्थिति में भी यह किताब मददगार होगी। इसके लिए आप Arihant Publication की 151 essays किताब को खरीद सकते हैं।

Current Affairs For SSB

इस इंटरव्यू में अनेक परीक्षण ऐसे होते हैं जिसमें की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है जैसे GD, Lecturette, Personal Interview आदि। ऐसी अवस्था में जरूरी है कि आप देश दुनिया की नवीनतम खबरों से updated रहे। लेकिन इसके लिए क्या किया जा सकता है ? तो इसका जवाब है कि आप इसके लिए सबसे पहले तो अखबार पढ़ने की आदत डालें।

चूंकि यह पूरा इंटरव्यू अंग्रेजी माध्यम में कराया जाता है इसलिए आप अंग्रेजी अखबार ही पढ़ने की आदत डालें। अंग्रेजी अखबार में सबसे अच्छा अखबार The Indian Express है जिससे आपकी Current Affairs की सबसे अच्छी तैयारी होगी। इस अखबार को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हो। इसके अतिरिक्त एक वेबसाइट है जहां पर आप देश-दुनिया की खबरों को विस्तार में पढ़ सकते हो। उस वेबसाइट का नाम है Insights on India

अपने आप को पूरी तरह से जान ले

इस इंटरव्यू में यह बात बहुत मायने रखती है कि आपको अपने बारे में बहुत अच्छे से पता होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि screening के बाद जब PIQ (Personal Interview Questionnaire) फॉर्म भराया जाता है तो उसमें आपको अपने बारे में लिखना होता है। और उसी से आपका पूरा इंटरव्यू लिया जाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है PIQ Form में जो आपने अपने बारे में लिखा है ,पूरे 5 दिन आपकी वह सभी बातें सार्थक महसूस हो। तो इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि कोई किताब पढ़ने से पहले आप अपने आप को पढ़ें।

Read More-

तो दोस्तों यह थी वह सभी किताबें जो आपको यह परीक्षा पास करने में मददगार साबित होंगी। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके बताएं और साथ ही साथ आप इससे जुड़े अपने सवाल हमसे पूछ सकते हैं।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.