BCA Full Form in Hindi, Jobs, Salary BCA Course बीसीए क्या है कैसे करें?

BCA Course Details बीसीए क्या है, और इसको करने से क्या फायदे है, तथा BCA Ka Full Form क्या होता है, आज के इस लेख मे बताएगे BCA Course (Bachelor of Computer Applications) के बारे मे विस्तार से पूरी जानकारी हिन्दी में जिसकी मदद से आप इस क्षेत्र से सम्बन्धित जितनी भी जानकारी हो वह आपको आपकी भाषा हिन्दी मे मिले तो नीचे दिए गए सम्पूर्ण लेख को ध्यान पूर्वक पढे और जो भी मुख्य है, उस पर गौर करे तथा कुछ और पूछना हो तो नीचे कमेंट करके बताए।bca course details

BCA Full Form : Bachelor of Computer Applications

What is BCA Course

Bachelor of Computer Applications BCA Computer से सम्बन्धित एक Diploma Degree है, जिसकी मान्यता सरकारी और गैर सरकारी नौकरी मे भी है, इस डिप्लोमा कोर्स की मॉग दिन प्रतिदिन IT Sector Companies मे बढती जा रही है, इसे एक प्रकार से आप कम्प्यूटर मे स्नातक भी कह सकते है। हमारा मानना है, जो Students कम्प्यूटर के क्षेत्र मे अपनी रुची रखते है, और जिन्हे Engineering से सम्बन्धित एक ऐसा कोर्स करना हो जो कम्प्यूटर सम्बन्धित तो यह डिप्लोमा कोर्स उनके लिए काफी बेहतर साबित होगा, अब आपको हम बताएगे की इस BCA Diploma Course की अवधि और पाठ्यक्रमो के बारे मे तो विस्तार से नीचे के टापिक को ध्यान दे।

Eligibility for Bca Course in Hindi

उपरोक्त मे आप पढ ही चुके होगे की इस कोर्स की क्या उपलब्धता है, पर इसके लिए Students की योग्यता होनी आवश्यक है, तभी यह कोर्स आप कर सकेगे तथा इस बारे मे भी आपको पूरी जानकारी होनी आवश्यक है, की BCA Eligibility Details को ध्यान देकर पढे इस कोर्स को करने के जो भी नियम है, उसके बारे मे हमने नीचे बिन्दुक्रम मे जानकारी दी है, उसे पढे।

  1. Candidates India का नागरिक होना चाहिए।
  2. अभ्यार्थी की उम्र 17-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा कभी कभी आवेदन मे 22 साल या 25 साल भी जिक्र होता है।
  3. Candidates को 12th Intermediate Pass होना चाहिए और उसमे Math Subject के साथ एक अनिवार्य विषय होना जरुरी है।
  4. अभ्यार्थी को English Subject सहित कम से कम 50% Marks के साथ 12th की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

उपरोक्त मे जो भी हमने इस BCA Course Eligibility के बारे मे बताया है, वह अभ्यार्थी के पास होना जरुरी है, पर हमारा राय है, की किसी Institute/Cafe मे आवेदन करते वक्त जारी कुछ निर्देश को ध्यान से पढे फिर आवेदन के लिए बढे।

BCA Syllabus

BCA Course Syllabus तथा BCA Courses Duration के बारे मे बहुत से विद्यार्थियो को पता नही होता है, जिसके बारे मे वह थोडे क्लियर नही हो पाते है, इसलिए आपको बता दे की इस BCA Duration Time 3 Years अर्थात इस कोर्स की अवधि 3 साल के लिए जो एक स्नातक डिग्री कोर्स है। अगर विद्यार्थी यह कोर्स पूरा कर लेता है, तो Students MCA भी कर सकता है।

  • Programming in C Language (Basic and Advanced)
  • Networking
  • World-Wide-Web
  • Data Structure
  • Advanced C Language Programming
  • Database Management
  • Mathematics
  • Software Engineering Object Oriented Programming using C++
  • Visual Basic
  • Programming using PHP
  • JAVA
  • Oracle
  • Operating Systems
  • Web Scripting and Development, etc.
  • English Speaking Course

BCA Me Admission Kaise Pae

अब बात आती है, की Candidates को सम्पूर्ण BCA Details के बारे मे पता हो गया होगा पर इस कोर्स के लिए एडमिशन कैसे ले कहा लेना होगा, तो अधिकतर BCA Course Admission प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। विभिन्न Universities/Institutes मे इस कोर्स के लिए  अपने कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए Entrance Exams आयोजित करते हैं, तथा कुछ Institutes मे बिना Entrance Exams के भी Admission मिल जाता है, तो विद्यार्थीयो को दोनो प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।

BCA Jobs Salary

इस डिप्लोमा को पूर्ण करने के बाद आपके मन मे सबसे पहला विचार आएगा की इस BCA Course को करने के बाद मुझे कितनी Salary मिलेगी तो हम बता दे की IT Sector मे अगर आपको Jobs मिलती है, तो आपकी सैलरी अन्य Sector की तुलना मे ज्यादा ही मिलेगी, पर इस कोर्स के बाद आपको 25,000- 40,000 से आपकी सैलरी की शुरुआत होगी।

अगर आपकी Jobs किसी चर्चित स्थान जैसे – Google, Microsoft, Oracle, Facebook जैसे अन्य बडी कम्पनियो मे अगर नौकरी मिलती है, तो आपकी यही BCA Salary लाख मे भी हो सकती है।

BCA Ke Baad Job Kaise Pae

कुछ अन्य Indians और Forex Companies है, जो BCA Diploma Candidates को Hire करती है, हमने इन कम्पनियो की एक लिस्ट प्रस्तुत की है, जो काफी लोकप्रिय और सबसे ज्यादा प्रचिलित है।

BCA ke Baad Kaisi Job Milegi

इस एक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद Candidates को कई प्रकार के नौकरी के अवसर मिल सकते है, नीचे हमने कुछ मुख्य इस कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरीयो का जिक्र किया है, इसलिए एक बार इन नौकरीयो मे मिलने वाले पद को ध्यान पूर्वक देखे।

  • Independent Consultant
  • Software Publisher
  • Finance Manager
  • Computer Support Service Specialist
  • Computer Programmer
  • Marketing Manager
  • Teacher & lecturer
  • Computer Presentation Specialist
  • Software Developer
  • Computer Scientist
  • Database Administrator
  • Chief Information Officer
  • Information Systems Manager
  • Systems Administrator

BCA Syllabus

कुछ Collages और University मे नीचे दिए गए कुछ मुख्य है, जिन Subjects को पढाया जाता है, ध्यान दे की इसमे कुळ किनते 6 Semester है, और प्रत्येक Semester मे अलग अलग Subjects प्रस्तुत है।

Semester I
Sr. No.Subjects of Study
1Business Communication
2Principles of Management
3Programming Principles and Algorithms
4Computer Fundamental and Office Automation
5Business Accounting
6Computer Laboratory and Practical Work (OA+PPA)
Semester II
1Organizational Behavior
2Elements of Statistics
3‘C’ Programming
4File Structure and Database Concepts
5Cost Accounting
6Computer Laboratory and Practical Work (C.P.+DBMS)
Semester III
1Numerical Methods
2Data Structure using C
3Software Engineering
4Management Accounting
5RDBMS
6Computer Laboratory and Practical Work (D.S.+RDBMS)
Semester IV
1Networking
2Visual Basic
3Inventory Management (SAD)
4Human Resource Management
5Object Oriented Programming using C++
6Computer Laboratory and Practical Work (VB+ C++)
Semester V
1NET Frameworks
2Internet Programming and Cyber Law
3Principals of Marketing
4Core Java
5Project work (VB)
6Computer Laboratory and Practical Work (NET + Core Java)
Semester VI
1e-Commerce
2Multimedia Systems
3Introduction to System Pro and Operating Systems
4Advance Java
5Project Work (Banking & Finance, Cost Analysis, Financial Analysis, Payroll, EDP, ERP etc.)
6Computer Laboratory and Practical Work (Multimedia + Advanced Java)
कुछ अन्य महत्वपूर्ण कोर्स जो इस वक्त काफी ज्यादा ट्रेंड पर है।
अपने प्रश्न पूछे