ATM Card : भारत मे एटीएम की सुविधा अब प्रत्येक जगह होती है, पर प्रत्येक जगह से पैसे निकालने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड का होना आवश्यक है, कभी कभी एटीएम न होने की स्थिति मे आपको समस्या का सामना करना पडता है, तो आज के लेख मे बात करेगे की कैसे आप बिना एटीएम कार्ड की मदद के बडी आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है। इसके लिए केवल कुछ प्रक्रिया के बारे मे आपको बता होना चाहिए आइए जानते है कैसे।
एटीएम के बिना पैसे निकालने के लिए आपके पास आपका मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमे पेटीएम, गूगल पे, फोन पें, भीम एप जैसे आनलाइन ट्राँजेक्शन वाले एप्लिकेशन होने चाहिए।
ATM Card Cash Payment
पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मे जाना होगा जहा पर आपके एटीएम की स्क्रीन पर बिना कार्ड के पैसे निकालने का आप्शन होगा, जिसमे आपको UPI कही पर लिखा दिखाई देगा बस आपको उस दिए गए स्क्रीन पर यूपीआई कोड को स्कैन करना होगा किसी भी आनलाइन पेमेंट एप की मदद से बस तुरन्त कुछ ही सेकेण्ड मे स्कैन होने के बाद कितना निकासी करना है, आपको अपने मोबाइल मे दर्ज करने होगा तुरन्त आपका पैसे एटीएम से निकल आएगा इस प्रक्रिया मे आपके पास केवल मोबाईल का होना जरुरी है।
Read Also > Cricket Se Paise Kaise Kamaye : रोजाना कमाओ 5000 के उपर जाने पुरी जानकारी
बिना कार्ड के पैसे निकालने के फायदे
RBI द्वारा इस सुविधा को लान्च किया गया है, जिसमे ज्यादातर लोग आनलाइन पेमेंट से पैसो का लेनदेन करते है, पर अधिकतर लोग आनलाइन लेनदेन न करके कैश पर अभी भी व्यापार रन करते है, तो ऐसी स्थिति मे अधिकतर लोग फंस जाते है ,की अब बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले तो इन्ही सुविधा को देखते हुए प्रत्येक एटीएम मे इस व्यवस्था को लागू किया गया है।
वैसे बिना कार्ड के पैसे निकालने की इस सुविधा से बहुत से फ्रांड व क्लोनिंग सम्बन्धित गतिविधिया और धोखाधडी को रोकने मे सहायक होगी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |