भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अभी हाल ही मे डेबिट और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वालो के लिए नए नियम को लागू कर दिया गया है, ऐसे मे नए नियमो के अनुसार बडा बदलाव कुछ ही महीनो मे दिखने लगेगे जिसके चलते करोडो की संख्या मे लोगो के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड जरुर होगे तो उन्हे इस नई जानकारी को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, क्योकी अभी हाल ही मे जारी किए गए नए नियमो को ध्यान मे रखते हुए बडा परिवर्तन किया गया है, कई वर्षो बाद ऐसे बदलाव को जारी किया जाता रहा है, अगर आपके पास भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है, तो आपको इसे ध्यान देना आवश्यक है।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड का नया नियम
RBI द्वारा अभी हाल ही मे डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए आपको अब ज्यादा लाभ मिलेगा यानी आप चाहे जिसक किसी भी देश मे हो आप इसका इस्तेमाल दुनिया भर मे कर सकेगे जो की बहुत बडी उपलब्धिया है। नए नियम से RuPay कार्ड वालो के लिए दोहरी खुशी मिलेगी क्योकी रुपे कार्ड को बढावा मिलेगा। अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेते समय ग्राहक चुन सकेगे कार्ड का नेटवर्क RBI ने सुझावो के लिए नया सर्कुलर भी जारी किया है।
मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट हो सकेगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड क्योकी 1 अक्टूबर से शुरु हो सकती है, कार्ड पोर्टबिलिटी RBI ने सर्कुलर जारी कर राय मांगी गई है। यानी सिम मे जैसे आप अपने नेटवर्क को पोर्ट करवा लेते थे ठीक इसी प्रकार अब आब VISA, RuPay, Master Card, American Express अन्य बहुत से कार्ड की कम्पनिया है, जिसे आप खुद तय कर सकेगे आपको कौन सा कार्ड चाहिए बता दे की सभी अलग अलग कार्ड की अलग अलग उपयोगिता और लाभ होते है, जिसे आप अब अपनी पसंद से चुन सकते है।
दुनिया की सबसे बडी कार्ड कंपनी है, VISA क्योकी यह 200 से ज्यादा देश मे मौजूद है, और इस कम्पनी का मार्केट कैप 489.50 बिलियन यानी करीब 40 लाख करोड रुपये है। वीसा के बाद दुनिया का सबसे पापुलर कंपनी मास्टरकार्ड है, जो 150 देशो मे उपलब्ध है। वही आपको बता दे गी RuPay हमारा स्वसदेशी कार्ड नेटवर्क है।
क्योकी जरुरी है, कार्ड नेटवर्क बदलाव
वर्तमान समय मे चल रहे नियमो के अनुसार अभी तक आप जिस किसी भी बैंक से खाता खुलवाते थे उनके द्वारा किसी भी कम्पनी का डेबिट कार्ड आपको दे दिया जाता था जिसके बाद उनकी सर्विस के साथ प्वाइंट और लेनदेन के अलग अलग नियम थे यानी किसी कार्ड से आप आनलाइन खरीददारी नही कर सकते, किसी कार्ड से आप इंटनेशनल पेमेंट नही कर सकते है, तो इन सभी समस्याओ को देखते हुआ आपके पहले से अच्छे कार्ड के बारे मे पता चल जाएगा और आप अपने उपयोग के अनुसार वाला क्रेडिट और डेबिट कार्ड बैंको से माग कर सकते है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |