Big Bad News : कोरोना के बाद अमीबा वायरस बेहद खतरनाक तुरन्त जाने लक्षण और उपचार वर्ना 24 घंटो मे..

देशभर मे समय समय पर कोई न कोई खतरनाक बिमारी पैर पसार लेती है, और इसका अन्दाजा शुरुआत मे लगाना काफी ज्यादा कठीन होता है, पर अभी हाल ही मे भारत के लिए एक और बुरी खबर हो सकती है, क्योकी इस बिमारी को कोरोना के बाद सबसे खतरनाक वायरस का रुप दिया गया है, एक नई बिमारी का नया मामला देश मे आया है, जिसके बारे मे ज्यादा लोगो नही जानते है, और समय रहते चर्चित खबरो मे यह तेजी से वायरल भी हो रहा है, इस नई बिमारी के संदर्भ मे पूरी जानकारी को नीचे विस्तार से बताया है, जिसे आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।

amiba virus attack in kerala
amiba virus attack in kerala

अमीबा वायरस

अभी हाल ही मे केरल मे एक नए प्रकार का वायरस मिला जिसके जॉच के बाद डाक्टर दंग रह गए क्योकी यह वायरस पूरी मानव प्रजाति को नुकसान पहुचा सकता है, क्योकी अमीबा नामक यह वायरस नाक के जरिए दिमाग मे घुस जाता है, जिसके बाद धीरे धीरे पूरी दिमाग खा जाता है, और इससे मनुष्य बिमार के साथ साथ मृत्यू भी हो जाती है, ऐसा ही मामला केरल राज्य मे आया है, जहॉ इससे लडके की मृत्यू हो चुकी है। इस घटना से इलाके मे डर का माहौल है, क्योकी अभी हाल ही मे दुनिया कोरोना जैसी बीमारी से मुक्त हुई है, जिसके बाद ही ऐसी घटना देखी गई जो अत्यन्त खतरनाक हो सकती है, क्या कहते है, डाक्टर।

डाक्टरो का कहना है, की इसे अमीबा (नेग्लेरिया फोलेरी) के नाम से जाना जाता है, डॉक्टरों ने इस संक्रमण की गंभीरता के बारे में चेतावनी दी है और संक्रमित पानी से संपर्क से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है. क्योकी इस प्रकार के मामले 5 आ चुके है, जिससे स्वास्थ्य विभाग को इस बारे मे सूचना दे दी गई है।

अमीबा वायरस के लक्षण

इस बिमारी के मामले 2017, 19, 20 मे भी देखे गए थे जिसमे प्राप्त आकडो के अनुसार लक्षण बुखार, सिर दर्द, उल्टी और दौरे पड़ना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। इस दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण में मृत्यु दर 100 प्रतिशत है। क्योकी अगर यह एक बार मनुष्य के शरीर मे घुस गया तो इसका इलाज अभी तक संभव नही हो पाया है। इस प्रकार की लक्षण जो दिए गए है, संक्रमित होने पर 24 घंटे से लेकर 14 दिनो मे नजर आने लगते है, जिसमे अत्यधिक सिर दर्द बना रहता है।

अमीबा वायरस से उपचार

डाक्टरो द्वारा जारी स्टेटमेंट मे जिक्र किया गया है, की दुषित पानी पीने एवं नहाने से बचे क्योकी अत्यधिक कीडे मुह या नाक की मदद से शरीर मे प्रवेश कर जाते है, जिसके बाद बिमारी का खतरा बढ जाता है, आपको स्वच्छ पानी पीना है, और नहाना भी है। कृपया इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करे ताकी समय रहते सभी को पता चल सके।

Follow करें  Click Here