Bihar Police SI Syllabus 2021 Syllabus PDF Download बिहार पुलिस एसआई पाठ्यक्रम उपलब्ध

Bihar Police SI Syllabus 2021 उपलब्ध है, आयोजित Bihar Police Sub Inspector Exam Syllabus 2021 के लिए Bihar Police SI Syllabus PDF Download करें आधिकारिक पाठ्यक्रम जारी किया है, जिसमे Bihar Police Daroga Syllabus Pre Mains Paper Exam Pattern के बारे मे विस्तार से बताया गया है, तथा Bihar SI Selection Process Written Physical Test सम्बन्धित मुख्य मुख्य जानकारी भी आपके साथ हिन्दी भाषा मे साझा करेगे। बिहार दरोगा सिलेबस 2021 (Bihar SI Syllabus in Hindi) – जो भी Candidates इसके लिए आवेदन कर चुके है, उन्हे अब पाठ्यक्रम की जरुरत होगी तो सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरने वाले सभी Candidates परीक्षा का सामना करेंगे। New Exam Date बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षा के बारे में अधिक विवरण नीचे दिया गया है।

bihar police si syllabus download

Bihar Police SI Syllabus

Bihar Police SI Syllabus की बात करें तो जैसे-जैसे समय बीत रहा है।तो Candidates परीक्षा के निश्चित समय अवधि को लेकर तेजी के साथ जानना चाहतें है। तो, उम्मीदवारों को भी अपनी परीक्षा में अच्छ अंक पाने के लिए Syllabus को देखना तथा इसके बारें में जानना बेहद जरूरी होता है। और अपनी तैयारी पर अधिक ध्यान देना होगा। अब, हम Bihar Police द्वारा आयोजित Police Sub Inspector Exam Syllabus के बारें में जानेगें की कैसे होगी Bihar Police SI Exam आदि के संबंध में आपकी सर्वश्रेष्ठ तैयारी के लिए परीक्षा और Bihar SI Syllabus की निर्धारित नवीनतम  Syllabus को हम आप तक पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं।

Exam Pattern-

  • परीक्षा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी यानी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा।

Pre-Exam

  • Pre-Exam के लिए समय अवधि 02 घंटे होगी।

Mains Exam

  • मुख्य लिखित परीक्षा में 2 Paper शामिल होंगे-
  • प्रत्येक पेपर 02 घंटे का समय अवधि का होगा।
  • पेपर – I में, सामान्य हिंदी सेक्शन में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे।
  • पेपर – II में, उनके सामान्य अध्ययन से 80 प्रश्न होंगे
  • 10-10 प्रश्न रीजनिंग और गणित से पूछे जाएंगे।
Bihar Police SI Written Exam

आयोग द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। Written Exam 2 Stage मे होगी Prelims Exam & Mains Exam इन दोनो टापिक को नीचे विस्तृत रुप से सम्पूर्ण जानकारी दि गई है।

[su_document url=”https://sarkarihelp.com/wp-content/uploads/2019/08/Bihar-Police-SI-Syllabus-in-Hindi.pdf” height=”1100″]

Bihar Police SI Negative Marking

दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी। Bihar Police Constable Previous Paper

Bihar Police SI Pre Exam Syllabus

वैसे तो आवेदन के बाद विद्यार्थियो की सबसे पहले प्री परीक्षा की ही जल्दी रहती है, ऐसे मे उपलब्ध बहुत से website मे गलत सिलेबस के बारे मे पढते है, तो उनकी तैयारी मे कमी हो जाती है, यहा पर उपलब्ध कुछ पाठ्यक्रम मे जरुरी निद्रेशो को बिन्दुवार रुप से बात करेगे तो लेख को ध्य़ान दे।

  1. प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा ।
  2. जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। 
  3. उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  4. इसमें 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। 
  5. प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल विद्यार्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जाएगा। 
  6. मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।
Bihar SI G.K And Current Affairs

नीचे हमने कुछ Points की मदद से मुख्य पिछले बिहार पुलिस दरोगा भर्ती मे सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे उनका उल्लेख किया है, तो एक बार इन्हे ध्यान जरुर दे।

  • संस्कृति और धर्म
  • मृदा
  • नदियाँ
  • पर्वत
  • बंदरगाह
  • अंतर्देशीय बंदरगाह
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • खेल चैंपियनशिप
  • विजेता
  • पद
  • खिलाड़ियों
  • रक्षा युद्धों और पड़ोसियों
  • करंट अफेयर्स,
  • भारत
  • विरासत और कला
  • नृत्य
  • इतिहास
  • भाषा
  • राजधानियों और मुद्राओं के बारे में
  • महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य
  • राष्ट्रीय पक्षी / पशु / खेल / फूल / गान / गीत / ध्वज / स्मारक
  • प्रख्यात व्यक्ति
  • सामान्य नाम
  • पूर्ण रूप और संकेताक्षर
  • खोज
  • रोग और पोषण
  • पुरस्कार और लेखक

आदि से सम्बन्धित प्रश्न यहाँ से पूछे जाएंगे। Bihar Police Syllabus PDF Download

Bihar Police SI Mains Exam Syllabus

Prelims Examination Passed करने के बाद Mains Exam सबसे महत्वपूर्ण होती है, क्योकी इस परीक्षा मे विद्यार्थियो की सबसे ज्यादा पास होने मे गिरावट देखी जाती है, इसलिए अगर आपने Prelims Exam के लिए 4 घण्टे तैयारी की है, तो आपको मेन्स परीक्षा के लिए कम से कम 6-8 घण्टे की तैयारी करनी होगी क्योकी हजारो की संख्या मे Candidates से आपका आखरी बार सामना होगा और 1 अंक की कमी भी आपको भाऱी पड सकती है, तो मेन्स पाठ्यक्रम को देखे।

Bihar SI Mains First Paper
  • प्रथम प्रश्न पत्र 200 अंकों का सामान हिंदी का 2 घंटों का होगा।
  • जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • समान्य हिंदी पत्रिका प्राप्तांक मेंधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जाएगा।
General Hindi

बिहार पुलिस दरोगा के मेन्स के प्रथम पत्र मे नीचे दिए गए इन टापिक से ही प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए इन्हे ध्यान दे।

  • गद्यांश
  • कारक
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • वाक्य सुधार
  • पर्यायवाची
  • विलोम शब्द
  • वर्तनी की त्रुटि
  • रिक्त स्थान,
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अनेक शब्दो के लिए एक शब्द
  • संधि
  • वाक्यों में त्रुटिया
  • समास
  • स्त्रीलिंग
  • पुल्लिंग

आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूँछे जायेंगे।

Bihar Police SI Mains Second Paper
  • द्वितीय पत्र सामान अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से संबंधित होगा।
  • द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा।
  • जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
General Knowledge
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय राजनीति
  • वर्तमान घटनाओं
  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था आदि से प्रश्न पूछा जाएगा।
  • वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं
  • बैंकिंग
  • खेल आदि पर ध्यान दिया जाएगा।
General Science

सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्न में रोजमर्रा के अवलोकन के मामलों का ज्ञान और उनके वैज्ञानिक पहलू में अनुभव का परीक्षण शामिल होगा जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है जिसने एक विषय के रूप में विज्ञान का अध्ययन नहीं किया था। इसमें 12 वीं के स्तर से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे विषयों का ज्ञान भी शामिल होगा।

General Awareness
  • नागरिक शास्त्र
  • भारतीय इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • पर्यावरण
  • आर्थिक पहलुओ
  • , स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं
  • भारतीय संविधान
  •  राजनीति
  • पंचायती राज
  • सामुदायिक विकास
  • बिहार की भौगोलिक
  • राजनीतिक स्थिति का सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे।
Mathematics 
  • सरलीकरण
  • औसत
  • प्रतिशत
  • समय और कार्य
  • क्षेत्र
  • लाभ और हानि
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और गति
  • निवेश
  • HCF LCM
  • उम्र
  • बार ग्राफ
  • सचित्र ग्रा
  • पाई चार्ट आदि से पूछे जाएंगे ।
Mental Ability Test
  •  एनालॉग्स
  • समानताएं और अंतर
  • स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • एनालिसिस
  • डिसीजन
  • डिसीजन मेकिंग
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन ऑब्जर्वेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • वर्बल और फिगर क्लासिफिकेशन
  • अरिथमेटिकल नंबर सीरीज
  • मौखिक श्रृंखला आदि से पूछा जाएगा ।

Bihar Police SI Important Questions

Question. बिहार से लगे हुए चारों राज्य

Answer– उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश

Question. कुल जनसंख्या कितनी है

Answer– 104099452

Question.जनसंख्या वृद्धि दर(2001-2011)

Answer– 25.07 प्रतिशत

Question. नगरीय जनसंख्या

Answer– 11.3 प्रतिशत

Question. ग्रामीण जनसंख्या

Answer– 88.7 प्रतिशत

Question. जनसंख्या घनत्व

Answer– 1106 per sqkm

Question.लिंगानुपात

Answer– 918: 1000

Question. साक्षरता दर

Answer- 61.80 प्रतिशत

Question. नगर समूह की संख्या

Answer– 14

Question.महानगर की संख्या

Answer– एक

Question.प्रमंडल

Answer– 9

Question.जिला

Answer- 38

Question. अनुमंडल

Answer– 101

Question. सामुदायिक विकास खंड

Answer– 534

Question. पंचायत

Answer– 8463

Question. पंचायत समिति

Answer– 531

Question. जिला परिषद की संख्या

Answer– 38

Question. नगर निगम की संख्या

Answer– 11

Question.नगर परिषद की संख्या

Answer– 43

Question. नगर पंचायत की संख्या

Answer– 73

Question.शहर की संख्या

Answer– 199

Question.बिहार का विभाजन किस वर्ष हुआ था

Answer– 15 नवंबर 2000

Question.किस प्राचीन विश्वविद्यालय का संबंध बिहार राज्य से रहा है

Answer– नालंदा विश्वविद्यालय

Question-बिहार का उच्च न्यायालय है

Answer– पटना में

Question– बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे

Answer– श्री कृष्ण सिंह

Question– बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री

Answer– नीतीश कुमार

Question– प्रथम विधानसभा अध्यक्ष

Answer– रामदयालु सिंह

Question– वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष

Answer– विजय चौधरी

Question– बिहार के प्रथम शिक्षा मंत्री

Answer– आचार्य बद्रीनाथ वर्मा

Question– वर्तमान शिक्षा मंत्री

Answer– कृष्ण नंदन वर्मा

Question– बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ

Answer– 8 बार

Question– .बिहार राज्य की स्थापना दिवस

Answer– 22 मार्च

Question– बिहार विधान परिषद का गठन कब हुआ था

Answer– 28 मार्च 1936

Question– बिहार से उड़ीसा कब अलग हुआ था

Answer– 1 अप्रैल 1936

Question– बिहार से झारखंड कब अलग हुआ था

Answer– 5 नवंबर 2000

Question– बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ

Answer– 29 जून 1968

Question– बिहार राज्य की राजकीय भाषा

Answer– हिंदी, उर्दू

Question– बिहार राज्य का राजकीय पुष्प

Answer– गेंदा फूल

Question– बिहार का राजकीय वृक्ष

Answer– पीपल

Question – बिहार राज्य का राजकीय पशु

Answer– बैल

Question–. बिहार राज्य की राजकीय पक्षी

Answer– गौरैया

Question – बिहार का क्षेत्रफल

Answer– 94163 sqkm

Question. उत्तर से दक्षिण की लंबाई कितनी है

Answer– 345 किलोमीटर

Question. पूरब से पश्चिम की चौड़ाई

Answer– 483 किलोमीटर

Question.पटना विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी

Answer– 1917

Question. बिहार के किस व्यक्ति को प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था

Answer– राजीव रंजन प्रसाद

Bihar SI Physical Eligibility Test

Event NameMaleFemale
One Mile RunWithin 6 Minute & 30 SecondsN/A
One KilometerN/AWithin 6 Minute
High JumpMinimum 4 FeetMinimum 3 Feet
Long JumpMinimum 12 FeetMinimum 9 Feet
Shot Put ThrowMinimum 16 Feet (Ball of 16 Pounds)Minimum 10 Feet (Ball of 12 Pounds)

Height & Weight

CategoryHeightWeight
Male (General, Backward)165 CmN/A
Male (Extremely Backward categories, Scheduled Caste/ Scheduled Tribes)160 CmN/A
Female (All Categories)155 Cm48 Kg

Chest

CategoryChest
Male (General, Backward and Extremely Backward categories)81 cm – 86 cm
Male (Scheduled Caste/ Scheduled Tribes)79 cm – 84 cm
FemaleN/A

Important Link Area for Bihar Police SI Syllabus :-

Download Admit CardDownload Bihar Police SI Admit Card
Detailed RecruitmentDetailed Bihar Police SI Recruitment
Official Websitehttp://www.bpssc.bih.nic.in/

तो कैसी लगी आपको हमारी यह “bihar police syllabus” सम्बन्धित लेख इसके बारे मे अगर किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा किसी अन्य को नीचे दिए गए शेयर की मदद से शेयर भी कर सकते है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.