Bijli connection New Rule 2023 : बिजली कनेक्शन लेने वालो के लिए योगी सरकार ने बहुत ही बडा नियम लागू कर दिया है। जिससे नए कनेक्शन लेने वाले लोगो को अब और भी ज्यादा सामग्री लेने मे उनके जेबे ढीली होगी। ऐसे मे योगी सरकार की ओर से उपभोक्ता सामग्री मे 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक बढाने का तैयारी है। जिससे लोगो को पहले की तुलना मे अब बिजली कनेक्शन से लेकर सामग्री तक मे बढोत्तरी की गई है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको बिजली विभाग के इस बडे नियम के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Bijli Bill New Rules
दोस्तो योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मे बिजली कनेक्शन की उपभोक्ता सामग्री और नए कनेक्शन की दर को बढाने की तैयारी कर रही है, जिससे लोगो को अब पहले की तुलना मे बिजली कनेक्शन और कनेक्शन के बाद जो सामान मिलेगा वह भी पहले की तुलना मे अधिक दरो से मिलेगा। तो ऐसे मे पॉवरकार्पोरेशन की ओर से उपभोक्ता सामग्री मे 30 फीसदी तो प्रतिभूति राशि मे 122 फीसदी बढोत्तरी का प्रस्ताव तैयार किया है। तो ऐसे मे दोस्तो आपको पता है कि घर का कनेक्शन हो या खेत का सभी के कनेक्शन लेने मे लोगो को जो पैसा लगता था अब उससे 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी दरो को बढा दिया गया है, जैसे उपभोक्ता सामग्रियो की दरे, मीटर की कीमत, खंभे, ट्रांसफार्मर की कीमत और प्रतिभूति राशि आदि मे बडे पैमाने पर बढोत्तरी कर दी गई है। तो इस संबंध मे प्रस्ताव भी भेजा गया है। कि नए बिजली उपभोक्ताओ की ढीली हो सकती है जेब, इस काम के लिए देने होंगे 30 से 50 फीसदी अधिक रूपये। और देखिए बिजली विभाग की एक और नई तैयारी है कि घर-घर जाकर बिजली मीटर की होगी जांच, पावर कारपोरेशन के चेयरमैन खुद फील्ड मे उतरे और कई मीटरो की जांच की, अगर किसी का मीटर पर गडबडी पाई गई तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bijli Bill 50% Growth
तो ऐसे मे दोस्तो सरकार ने पूरे प्रदेश मे बिजली के नए कनेक्शन की दरो को बढाने का ऐलान किया है जिससे लोगो को अब नए कनेक्शन लेने मे उनके सामग्री लेने मे अब 50 फीसदी दरो पर बढोत्तरी की गई है, और मीटर से संबंधित भी लोगो को सतर्क रहना होगा बिजली विभाग की तरफ से लगाए गए घरो मे मीटर को भी सही से देख ले की कही ये खराब तो नही है नही तो जांच आने पर अगर आपके मीटर मे कोई गडबडी पाई जाती है, तो सरकार इसके लिए सख्त कर्रवाई करेगी और जुर्माना भी लग सकता है। तो सभी उपभोक्ता ध्यान दे।