Bus Conductor Bharti : बस कंडक्टर की 4012 पदो पर बम्पर भर्ती वेतन 27,000 रुपये से शुरु

Bus Conductor Bharti : बस कंडक्टरो मे निकली बम्पर चलिए आज हम बात करेंगे रोडवेज के कंडक्टर के बारे मे बडे दिनो से इंतजार था लोगो को लेकिन सरकार ने बहुत सही समय मे यह फैसला लिया है क्योकि इस समय बेरोजगारी की बात रके तो अपने राज्य मे बहुत बेरोजगारी है। बहुत जल्द इसकी भर्ती सरकार कराएगी। चलिए हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

bus conductor bharti

Bus Conductor Bharti

रोडवेज मे संविदा पर बस कंडक्टर भर्ती शुरू होने से पहले विवादो मे आ गई है। अभी सिर्फ लखनऊ परीक्षेत्र मे टेंडर के शुरूआती चरण मे फाइनेशियल ब्रिड खुला। इसमे मनमाने ढंग से एजेंसियो के चयन का आरोप लगा तो टेंडर लगा तो टेंडर प्रक्रिया  निरस्त कर दिया ऐसे मे अब हर क्षेत्रो मे टेंडर खुलने के बाद और शर्तो की जांच के आदेश दिेए गए है । प्रदेश भर के 18 क्षेत्रो मे 4012 संविदा पर बस कंडक्टर की भर्ती के लिेए टेंडर जारी किए गए है । टेंडर भरने कि अंतिम तिथी जून माह मे खत्म हो गई है । जिसमे 4014 मैनपावर सप्लाई करने के लिए 4044 कम्पनियो ने दावेदारी ठोकी है । ऐसे मे टेंडर प्रक्रिया की जांच हुई तो रोडवेज अफसरो की गर्दन फसनी तय माना जा रहा है। परिवहन निगम मुख्यालय के अधिकारिक सूत्रो ने बताया कि मैनपावर सप्लाई करने वाली सम्पनिया क्षेत्रो मे तैनात अफसरो के करीब है । जिन्होने अलग-अलग नाम से टेंडर फार्म अलग-अलग क्षेत्रो मे डाले है।

Bus Conductor Bharti Details

इनमे कई कंम्पनियां ऐसी भी है,जो साल 2004 मे ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है। ऐसी कम्पनियां नाम बदल कर टेंडर मे हिस्सा लेने की चर्चा मे है। ऐसे मे प्रदेश भर मे संविदा परिचालको की  भर्ती के लिए टेंडर मे हिस्सा लेने वाली कंम्पनियो की गहनता से जांच हुई तो कई अफसर रडार पर होंगे। साल 2004 मे अंतिम बार एंजेसियो के जरिए बस कंडक्टरो की भर्ती हुई थी।जाँच मे भ्रष्टाचार मे सामिल एजेंशियो के जरिए 2009 मे रोक लगी थी.और दो मंडल के लिेए एजेंसी का चयन निरस्त हुआ था ।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे