Electricity Bijli Bill : बिजली बिल बडा बदलाव होने वाला है, अब हर महीने नही आएगा बिल

Electricity Bijli Bill : बिजली बिल वालो के लिए बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी वर्तमान समय मे सरकार और बिजली विभाग कम रेट मे बेहतर बिजली के साथ साथ बिजली की समस्या का समाधान करने पर कार्य कर रही है, ऐसे मे अभी एक बहुत ही बडा बदलाव जारी किया गया है, जिसके बाद से आपके बिजली बिल बहुत ही कम हो जाएगे या बिल ही नही आएगा।

भारत मे बिजल को लेकर लोगो के बीच कई प्रकार की समस्याए रहती है, जिसमे किसी व्यक्ति का ज्यादा बिजली की बिल आना तो किसी का अधिक आ जाना वही किसी का बिजली बिल जमा करने के बाद भी पिछला बिल बकाया रह गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बिजली के बील को लेकर लेकर समस्याए रहती है। बिजली विभाग द्वारा अभी हाल ही मे जिक्र किया गया था जिसमे प्रत्येक निजी संस्था मे 2 महीने मे एक बार मीटर रीडर के साथ विभागीय अधिकारियो को तैनात किया जाएगा।

electricity bijli bill new rules
electricity bijli bill new rules

बिजली बिल मे लाभ

केंद्र सरकार द्वारा अभी हाल ही मे 300 युनिट बिजली बिल फ्री देने का ऐलान हुआ था जिसमे प्रत्येक गरीब परिवार के सोलर सिस्टम सेट सरकार मुहैया करवाएगी जिससे प्रत्येक घर मे 300 युनिट बिजली की खपत कम होगी। उपलब्ध योजना फ्री सोलर रुफटाप योजना के अन्तर्गत आती है, जिसमे 30 से 50% बिजली की खपत को इस योजना की मदद से आप आसानी से कम कर सकते है।

बिजली मीटर होगे मेड इन इंडिया

अभी हाल ही मे बिजली के प्रीपेट स्मार्ट मीटर को उत्तर प्रदेश मे लगाया जाने लगा है, जिसके बाद अधिकतर लोगो को मेड इन चाइना से काफी ज्यादा समस्या थी जिसके बाद ही लोगो सरकार द्वारा इस पर मेंड इन इंडिया प्रोडक्ट को लगाने के लिए कम्पलेन प्राप्त हुई फिर अंत मे सरकार द्वारा इस नए नियम को भी लागू कर दिया गया है।

इन्हे भी पढे > School Summer Vacation : स्कूलो मे गर्मी की छुट्टिया घोषित सभी राज्यो मे इतने महीने स्कूल बंद रहेगे

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी

देशभर के ज्यादा प्रतिष्ठित शहरो मे वर्तमान समय मे प्रीपेड रिचार्ज वाले मीटर लग चुके है, जिसके बाद बिजली बिल की गणना और अधिक खर्च से मुक्ति मिलना शुरु हो चुकी है, जिसके बाद ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर भारत मे धीरे धीरे प्रत्येक राज्यो मे लगाया जाने वाला है, ऐसे मे यह भी मोबाइल रिचार्ज की तरह ही काम करेंगा।

इन्हे भी पढे > UP NEWS : उत्तर प्रदेश वाले ध्यान दें योगी का बडा ऐलान 10 बहुत बडी खबरे यूपी समाचार

अपने प्रश्न पूछे