Flipkart Big Billion Sale : फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल 8 अक्टूबर से देखलो कौन सा फोन कितने मे मिलेगा अब

Flipkart Big Billion Days 2023 : दोस्तो बिग विलियन डेज की तारिख का ऐलान हो चुका है। देश के सभी सस्ते समान खरीदने वाले लोगो के लिए बडी खुशखबरी हो सकती है, इस सेल मे मार्केट से प्रत्येक कोई भी सामान 60 से लेकर 80 प्रतिशत की छूट के साथ फिर वो चाहे स्मार्ट फोन हो या प्रोडक्ट हो आप 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सभी लोग इस भारी छूट के साथ बहुत ही सस्ते और कम रेट मे सब कुछ मिल जाएगा। कोई भी प्रोडक्ट जैसे– स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, जूता,कपडे, घरेलू सामान,इलेक्ट्रिक सामान तो आपको फ्लिप कार्ट बिग विलियन डेज मे मिल जाएगा।

flipkart tv smartphone sasta
flipkart tv smartphone sasta

Flipkart Big Billion Days

दोस्तो आपको पता है कि फ्लिपकार्ड का बिग विलियन डेज की तारिख का ऐलान हो चुका है। बहुत से ऐसे लोग थे जो सालो से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे मे दोस्तो अगर आपने विचार बनाया है इस महासेल और महा बचत मे कुछ लेने का तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है, ज्यादातर लोग इस सेल मे सस्ते मे लाखो रुपये का सामान ले लेते है और उसी सामान को फिर बढाकर बेच लेते है, जिसमे लाखो रुपये का मुनाफा भी कमा लेते है। बीते दिनों एलान कर दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने बताया कि बिग बिलियन डे सेल की शुरूआत 8 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 15 अक्टूबर तक चलेगी. फ्लिपकार्ट अपने प्लस मेंबर के लिए 24 घंटे पहले यानी 7 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही इस महा सेल की शुरूआत करेगी।

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन मे छूट

मेगा सेल के दौरान ICICI बैंक, एक्सिस , कोटक बैंक जैसे कुछ चुनिंदा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से खरीदारी पर 10 फीसदी की इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. खरीदारी के वक्त पेटीएम यूजर के पास यूपीआई और वॉलेट की सुविधा की मदद से ट्रांजेक्शन करके पैसे बचाने का मौका होगा. इसके अलावा, वे फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) या नो-कॉस्ट ईएमआई (no-cost EMI options) विकल्प भी चुन सकते हैं.

देखलो इन फोन पर मिलेगा खास आफर्स
स्मार्टफोन मॉडलमौजूदा कीमत
(रुपये)
पुरानी कीमत
(रुपये)
Samsung Galaxy F139,19914,999
Samsung Galaxy F046,49911,499
Infinix Smart 75,9399,999
Infinix Hot 30i9,49911,999
Realme 11x 5G14,99916,999
Redmi Note 1210,79918,999
Redmi Note 12 5G13,99919,999
Moto G328,99918,999
Moto G148,09912,999
Oppo A17K7,99910,999
Oppo A3812,99916,999
POCO M56,99915,999

 

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.