LPG GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर वालो को बडा झटका 200 रुपये बढे दाम नई रेट लिस्ट सभी राज्यो मे लागू

LPG GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर का प्रयोग करने वालो के लिए आज 1 अक्टूबर को ही सरकार ने बहुत बडा झटका दे दिया है, ऐसे मे अभी हाल ही मे सिलेण्डर के दाम कम ही हुए थे तो वही अब फिर किस कारण से सिलेण्डर के रेट मे बढोत्तरी की गई है, इस बारे मे नीचे विस्तार से पूरी खबर को बताएगे आप चाहे जिस किसी भी राज्य या शहर से है, आपको भी गैस सिलेण्डर के रेट के बारे मे सही ढंग से जानकारी का होना आवश्यक है, बढते गैस सिलेण्डर की वजहह से आम व्यक्तियो की जेब का खर्च बढ सकता है, व बजट को भी ध्यान रखना होगा।

lpg gas cylinder price hike
lpg gas cylinder price hike

LPG GAS Cylinder

यही नहीं, अगस्त में केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 200 रुपये की कमी की थी। सितंबर महीने में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 157 रुपये कम किया  गया था, पर अभी हाल ही मे तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके बाद अब इस सिलेण्डर का नया रेट एक अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,731.50 रुपये में आपको मिलेगा। इस बढाए गे रेट के कारण रेस्टोरेंट मे खाना मँहगा हो सकता है, क्योकी अब से सभी खाने पीने की चीजो के रेट मे भी बढोत्तरी देखने को मिलेगी।

LPG GAS Cylinder New Service

गैस सिलेण्डर ने अभी हाल ही मे नई सर्विस को लान्च किया गया है, जिसमे बहुत ही कम से यमे सिलेण्डर आपके घर मात्र 2 घण्टे मे मिले जाएगा इसके लिए बस कुछ नम्बर दिए गए है, जहॉ पर आपको जरुरी जानकारी बतानी है, आपको केवल 8454955555 पर कॉल करना है और अपने द्वार पर LPG कनेक्शन प्राप्त करना है। यदि आप पहले से मौजूद एक Indane ग्राहक हैं, तो आप अपने पंजीकृत फोन नंबर से मिस्ड कॉल करके रिफिल बुक कर सकते हैं।

LPG GAS Cylinder Price List

आप इस लिंक https://iocl.com/products/indanegas.asp पर क्लिक करके भी एलपीजी गैस सिलेंडर के ताजा अपने शहर व किसी भी अन्य राज्य का नया रेट देख सकते हैं।

  • दिल्ली में यह 1522.50 रुपये के बजाय 1731.50 रुपये में
  • कोलकाता में आज से 1636 रुपये की जगह 1839.50 रुपये में मिलेगा।
  • इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये थी और अब 1684 रुपये हो गई है।
  • जबकि, चेन्नई में इसकी कीमत 1898 रुपये हो गई है।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.