Exam परीक्षा की तैयारी कैसे करे? How to Prepare for any Exam
आज हम जानेंगे के, “Competitive Exam ki taiyari kaise kare” और आप ये भी कह सकते है के, “Competitive exam preparation tips in Hindi“. किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले यह आवश्यक होता है की आप उसके पैटर्न के बारे मे समझे आधा समस्या का हल तो Pattern ही दे देता है. यह रंणनीति PCS Exam परीक्षा के दृष्टिकोण से प्रस्तुत की जा रही है और आपसे उम्मीद की जाती है आप इससे लाभवंतित होंगे .
WhatsApp Group
Join Now
Competitive Exam ki Taiyari Kaise Kare
- मार्च मे UPPCS Pre Exam निर्धारित है अतः आप को इसी के मद्देनजर तैयारी करनी है
- 150 प्रश्नों मे CUTT OFF लगभग 105-110 प्रश्नों के बीच मे रहेगी अगर Sheet 500 – 600के बीच आती है तो
- इसलिए आपको कम से काम 105+ Questions सही करने की रणनीति लेकर चलनी होगी।
- SSC CGL Mock Test Series, Test Series PDF Download
Exam के लिए Time Table कैसे बनाए
- यह भरम निकाल दो की 4 महीने मे कुछ नहीं हो सकता .. अगर आप अभी कुछ नहीं भी जानते है तो भी आप ४ महीने मे उस स्तर पे आ सकते है
- जहाँ से आप PCS Pre की ऊंचाई को छू सके बशर्ते आप उतना पसीना बहाओ जितना हम उम्मीद करते है
Exam Pass कैसे करे
- 150 प्रश्नों में कम से कम 60से 70 प्रश्न पुराने वर्ष के प्रश्न पत्रों से होते है
- अतः आपका पहला काम विगत वर्ष के प्रश्नों को अच्छे से तैयार करना है ताकि
- इन 60 से 70 प्रश्नों को सही किया जा सके . इसके लिए आप कोई पुस्तक ले लो जिनमे पिछले वर्षों का हल हो जैसे – घटना चक्र या मेरे Notes।
- Reasoning : Direction and Distance Notes PDF Download दिशा और दूरी
ऐसे करे परीक्षा की तैयारी
- समसामायिकी हर वर्ष 25 से 30 के बीच आती है इसपे आपकी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि यह ही निर्णायक होता है .
- करेंट आपको रोज पढ़ने है और प्रतिदिन लिखने है .
- आपको जून से लेकर फेरबरी तक का करेंट तैयार करना है .
- रोज पढ़ते रहिये अन्यथा युद्ध क्षेत्र से खुद को बाहर रखिये क्योंकि यह एक दो दिन में तैयार होने वाला नहीं है
- अगर आप इन 25-35 प्रश्नों में से 95 % सही करते हो तो मोटी मोटा आपका 20 से 30 प्रश्न सही होता है
- अब आपके कुल सही प्रश्न हुए – 80 से 100 के बीच सही हुए
- जो एकदम नए है उनके अध्ययन की समायवधी कम से कम10 से 14 घंटे होना चाहिए
- जो एक बार सब पढ़ चुके है उनके लिए 6 से 8 घंटा पर्याप्त होगा .
- जिनको सिर्फ पढ़ने से याद नहीं होता है वो लिख लिख के याद करे लिखने में खुद को छोटा मत समझिये .
One Day Exams के लिए किताब
- राजव्यवस्था , पर्यावरण व् आधुनिक इतिहास और भारत का भूगोल पर अच्छे से पकड़ रखने का प्रयत्न कीजिये पहाड़ , झील , ज्वालामुखी इत्यादी टॉपिक को रट जाइये ताकि
- ऐसे प्रश्न आने पे कोई संशय न रहे , मेरे जो भी नोट्स है वो आपको फेसबुक से या मेरी साइट्स से मिल जाएंगे उन्हें एक बार जरूर पढ़िए
- उत्तर प्रदेश विशेष और कृषि के लिए मेरे नोट्स को देखिये बाकी समय मिलने पर और देखते रहिये
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
- अध्ययन तब तक होना चाहिए जब तक एग्जाम ख़त्म नहीं हो जाते . याद रखिये ,
- आज की तारीख में आप के सामने हर वो चेहरा आपका प्रतिद्वंद्वी है जो तैयारी में है अतः किसी को कम आंकने की गलती मत करियेगा .
सदैव याद रखिये – आप एक योद्धा है , सच्चे योद्धा .आपको हिम्मत के साथ खड़े होना है और आगे बढ़ना है ..
Follow US | Click Here |
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
WhatsApp Group
Join Now