Maruti Swift Facelift 2024 : नए लुक और कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च भौकाल है ये कार
Maruti Swift Facelift 2024 : मार्केट मे बहुत से ऐसी गाडिया है, जो अपने नए नए वेरियंट समय समय पर लाते रहती है, और उनकी पुरानी छवि आजतक वैसी की वैसी रहती है, ऐसे मे हम बात करने वाले है, Swift Facelift 2024 माडल के बारे मे स्विफ्ट कार आज भी बहुत से नए और भौकाली वाले लोगो के पास जरुर देखने को मिल जाएगी, इसके पीछे का कारण यह है, की कम्पनी द्वारा इसे आधुनिक और वर्तमान समय के अनुसार अपग्रेड करती चली आ रही है, इस कार के लाखो लोग दिवाने है, वही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो मे भी यह सुमार है, आइए जानते है, इस कार के Full Feature, Milage, Price और अन्य चीजो के बारे मे विस्तार सें।

Maruti Swift Facelift 2024
स्विफ्ट कार की फेसलिफ्ट वर्जन काफी नया और रोचक है, इस कार मे आपको 4th जेनरेशन का माडल दिया जाएगा इसमे बदलाव की बात करे तो पहले सरल तरीके से हेड लैम्प आते थे पर इसमे एल शेप मे आपको देखने को मिलेगा। वही कार के पीछे कोई ज्यादा बदलाव नही किया गया है। वही इसमे आर्म रेस्ट को भी जोडा गया है, इस कार की नए माडल की शेप काफी ज्यादा पापुलर होने वाली है। क्योकी यह थोडी स्पोर्टी कार की तरह दिखेगी और फ्रंड ग्रील पिछली कार के मुकाबले काफी ज्यादा अलग देखने को मिलेगा क्योकी इसमे बहुत कुछ फ्रंड मे बदलाव किया गया है।
Maruti Swift Facelift Car New Model
इस कार मे आपको पेट्रोल वेरियंट मिलेगा, तथा मैनुअल ट्रांशमिशन के साथ साथ हैचबैक और स्पोर्ट टाईप की लुक के साथ मार्केट मे लान्च होगी। अभी इसे जापान मे लान्च किया गया है, पर 24 September 2024 को इसे भारत मे भी लान्च कर दिया जाएगा। इस कार के 3 प्रकार के Variant Model मार्केट मे लान्च किए जाएगे।
- LXI Model
- VXI Model
- ZXI Model
ये सभी माडल पेट्रोल के साथ मैनुअल मे लान्च किए जाएगे। तथा कार 3 कलर मे उपलब्ध होगी।
- Red
- Blues
- Silk Silver
Swift Car New Generation Price
इस कार को सितम्बर मे लान्च किया जाएगा इसलिए अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी रेट की जानकारी नही है, पर एक आकडो के अनुसार और समाचार एजेंसी के अनुसार इसकी कीमत 6.50 लाख से 10 लाख तक रहने वाली है।
Swift Car Full Feature and Parts
इस कार मे मिलने वाले फीचर्स थोडे अलग होगे क्योकी इसको मिनी कुपर जैसा थोडी दिखाया गया है, तथा बाडी दो कलर मे देखने को मिल सकती है, वही L Shape मे Headlamps के साथ साथ 16 इंच के Alloys Wheel और दरवाजे मे भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।
- Automatic Climate Control
- Keyless Start/Stop Button
- Automatic Headlamps
- Steering Mounted Control
- Analogue Instrument Cluster
- Small MID
- six airbags,
- full LED light setup,
- Level 2 ADAS suite,
- 360-degree surround camera,
- collision mitigation braking,
- adaptive high beam assist,
- driver monitoring system.
Disclaimer
Maruti Swift Facelift 2024 माडल काफी ज्यादा आने वाले समय मे पापुलर होगा इसलिए थोडा इतंजार कर सकते है, क्योकी इस कार की बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिलेगी वही किसी अन्य को अगर छोटी कार खरीदनी है, तो इस लेख को दिए गए WhatsApp Share बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।