Mini Fortuner : फॉर्च्यूनर लाखों-करोड़ों लोगों के लिए एक सपने वाली गाड़ी है ऐसे में इस गाड़ी की ऑस्टम कीमत वह इस गाड़ी के रेट को ज्यादातर लोग अवार्ड नहीं कर पाते हैं इसी कारण से यह सपना ही बनकर के रह जाते हैं पर अभी हाल ही में टोयोटा ने एक नई गाड़ी लांच की है जिसे ज्यादातर लोग मिनी फॉर्च्यूनर के नाम से भी जानते हैं यह गाड़ी अभी भारत में लांच होने वाले हैं आइए जानते हैं इस टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर के बारे में यह गाड़ी कितने रेट में मिलेगी इसकी जो तुलना है उसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं पूरी जानकारी विस्तार से नीचे बताएंगे।

Toyota Hyryder
यह कार भी फार्च्यूनर जैसी ही लगती है, इस कार को भारत मे जल्द ही लान्च करने की टोयोटा ने पूरी तैयारी कर ली है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोग इसी प्रकार की कार को ही लेने पसंद करते रहते है, तो उनके लिए यह फार्च्यूनर की तरह ही लगने वाली कार होगी माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 9 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड है और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में 8 से 9 महीने का वेटिंग पीरियड है इसकी कीमत 10.86 लाख से शुरु होती है, वही इसक गाडी की खास बात यह है, की इसमे 27 KMPL का एवरेज दिया जाएगा, जो अन्य गाडी से बहुत ही ज्यादा है। यह गाड़ी टू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ड्राइव टाइप के साथ ऑफर की जाती है।

वही दूसरी मिनी फार्च्यूनर के नाम से जानी जाने वाली आगामी एक और गाडी है, जो मिनी फार्च्यूर नाम से जरुर पापुलर होगी इसे भी एक बार जरुर ध्यान दें।
Mini Fortuner

टोयोटा ने अभी हाल ही में अपनी आने वाली सेवन सीटर का ऑडियो में मिनी फॉर्च्यूनर जो लोगों के द्वारा कहा जा रहा है एक गाड़ी लांच करने वाले इस गाड़ी का जो मेन नाम है उसे टोयोटा रश के नाम से जानते हैं लेकिन यह भी भारत में लांच नहीं हुए यह गाड़ी बखूबी फॉर्च्यूनर जैसी दिखती है थोड़े से बदलाव है पर यह अपने सेगमेंट में फॉर्च्यूनर टक्कर की सबसे बेस्ट गाड़ी है
इसके की फीचर व हाईलाइट की बात करें तो इसकी कीमत प्राइस है 15 लाख से लेकर के 17 लाख के बीच में यह आने वाली है।
- इसके बारे में बात करें तो उसका जो पावर है 103 हॉर्स पावर का इंजन मिलता है
- इसकी माइलेज जो है फॉर्च्यूनर के मुकाबले काफी ज्यादा है 16.3 इस कार में आपको मिलेगा
- वह इसके जो वेट है यह 1209 किलोग्राम गाड़ी का टोटल वेट है
- मिनी फॉर्च्यूनर की एक्स 15 लाख 65 हजार में है
- मिनी फॉर्च्यूनर जी एक्स ज 16 लाख 77 हजार में मिलेगी
- इंडिया में यह अभी लांच नहीं हुई है
इसमें आने वाले अन्य फीचर जैसे कि इसमें पेट्रोल इंजन मिलेगा
- फॉर स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांजैक्शन और फ्रंट व्हील ड्राइव मिलेगी जैनड्राइव मिलेगी
- जिसमें डील भी बीटीआई टेक्नोलॉजी होगी
- हाई स्टार्ट असिस्टेंट कंट्रोल होगा वह कल स्टेबिलिटी कंट्रोल होगा
- सस्पेंशन स्टेबलाइजर बार होगा 17 इंच एलइडी स्मार्ट पार्किंग सेंसर कैमरा होगा