Business Idea : नए साल की शुरुआत होने वाली है और ज्यादातर लोग अभी भी किसी प्रकार के बिजनेस आइडिया की खोज कर रहे है, तो उनके लिए यह बढिया लेख हो सकती है अगर आप शहर मे रहते है, तो आप घर बैठकर मोटा पैसा कमा सकते है, इसके लिए किसी भी प्रकार की ज्यादा निवेश और अधिक पैसो की जरुरत नही पडेगी बल्कि आप खुद से अपने घर मे जो उपलब्ध है, उसी से इस नए प्रकार के व्यापार को शुरु कर सकते है। उपलब्ध New Business Idea काफी ज्यादा इन दिनो पापुलर हो रहा है, शहरो मे हर कोई इस व्यापार से महीने का लाखो रुपये तक कमा रहे है।
New Business Idea
कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में सबसे लोकप्रिय आइडिया खाने- पीने से संबंधित बिज़नेस है जो पहले से ही बढ़ रहा है, खासकर कि मेट्रो शहरों में रिसर्च के अनुसार, Swiggy, Zomato जैसे फूड डिलीवरी एप इन दिनो अरबो डालर के स्टार्टअप बन चुके है, इनसे जुडकर आप कैसे बढिया पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको अपने घर से Cloud Kitchen नाम से अपना बिजनेस शुरु करना होगा जिसे आपको Swiggy, Zomato पर अपने खाने के सामान को बेचना होता है, इसमे आप खाने के सामान की फोटो को लिस्ट कर सकते है, जैसे ही आप इसमे रजिस्ट्रेशन करेगे आपको कुछ ही समय मे आर्डर आने शुरु हो जाएगा। बस आपको कुछ समय मे आए हुए आर्डर को 5 से 10 मिनट के अन्दर तैयार करना होगा।
फिर जैसे ही आप इस खाने की चीजो को तैयार कर लेगे आपके पास डिलेवरी मैन आ जाएगा बस आपको अपने खाने को पैक करके उसे देना होगा फिर वह उस जगह आपके आर्डर को देकर आ जाएगा जैसे ही पेमेंट मिलेगा तुरन्त आपको भी आपका पैसा अपने Swiggy, Zomato पार्टनर एप मे दिखने लगेगा। इस प्रकार से आप अपनी डिश को धीरे धीरे बडा करके प्रतिदिन के हजारो आर्डर प्राप्त कर मोटा पैसा कमा सकते है।
Read Also : Business Idea : नौकरी की चिन्ता खत्म बेरोजगार हो तो ये बिजनेस शुरु करो लाखो कमाओगे
New Cloud Kitchen Partner Registration
आपको अपने रसोई या क्लाउड किचेन को लिस्ट करने के लिए कुछ जरुरी बिन्दुओ के साथ साथ जरुर रजिस्ट्रेशन और कुछ दस्तावेज लगेगे जिससे यह ज्ञात हो सके की आप किचेन चलाने योग्य है।
- FSSAI प्रमाणपत्र (यदि लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है तो आवेदन संख्या)
- पैन कार्ड
- जीएसटी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- Zomato, Swiggy पर अपने रेस्ट्रा का पेज बनाए।
- अपने रेस्ट्रा को दोनो एप मे लिस्ट करें।
- जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
- 24 घण्टे के अन्दर जॉच करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया जाएगा और आपको सपोर्ट के लिए एक नम्बर से काल भी आएगी जिसमे कुछ टिप्स और नियम बताए जाएगे तथा सपोर्ट भी दिया रहता है।
Read Also : SBI ATM Business : इन तीन बैंको का एटीएम लगवाओ और बैंक के साथ मिलकर महीने का 40 हजार कमाए घर बैठे
Best Business Idea इस प्रकार के बिजनेस को शुरु करने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पडता है, बल्कि बहुत ही आसानी से धीरे धीरे इसे ग्रो किया जा सकता है, इन दिनो ज्यादातर लोग घर बैठे खाना मँगाना चाहते है, और इसमे आपको ग्राहक खोजने की ज्यादा जरुरत नही होगी। इस प्रकार के लेख को किसी खाली बैठे व्यक्ति को जरुर शेयर करें ताकी वह घर बैठे पैसा कमा सके।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |