Pan Card : पैन कार्ड वालो के लिए बुरी खबर हो सकती है, क्योकी भारत सरकार द्वारा अभी हाल ही मे कुछ बहुत बडे बदलाव किए है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड सकता है, अगर आपके पास भी पैन कार्ड है, तो आपको इस पूरी जानकारी को ध्यान देना आवश्यक है। 11 करोड लोगो के लिए यह खबर जरुरी हो सकती है, आधिकतर लोग जिन्होने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है, यह उनके लिए बडा झटका है, क्योकी लिंक न करने के कारण अधिकतर लोगो के पैन कार्ड निरस्त कर दिए गए है।
पैन कार्ड बडी खबर
पैन कार्ड निरस्त होने वाली की संख्या 11.5 करोड से अधिक बताई जा रही है इसके पीछे का प्रमुख कारण सरकार द्वारा कई वर्षो से अपने आधार पैन को लिंक करने की तिथि को आगे बढाती जा रही थी जिसके दिए गए समय तिथि के अन्दर कुछ लोगो ने न तो ध्यान दिया ना ही लिंक किया ऐसे मे सरकार ने सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज विभागीय सूचना के बाद उनके पैन कार्ड को निरस्त करने का आदेश दिया गया है।
भारत मे देशभर के कुल 70 करोड पैन कार्ड बनाए जा चुके है, जिसके बाद अब वर्तमान मे 57.25 करोड लोगो के कार्ड लिंक किए गए थे तथा जो भी बचे 11.5 करोड कार्ड है, उनके द्वारा इस नियम का पालन न करने के कारण किए गए है, पर अगर आपका भी कार्ड निरस्त किया जा चुका है, तो कुछ जुर्माने की फीस जमा करके आप बडी आसानी से अपना PAN Card फिर से एक्टिवेट कर सकते है।
पैन कार्ड कैसे रिएक्टिवेट करें
पैन कार्ड और आधार कार्ड जिन व्यक्तियो के लिंक है, उन्हे इस प्रक्रिया से नही गुजरना होगा वही जिन व्यक्तियो के लिंक नही है, उन्हे पहले सरकार 1000 रुपये का जुर्माना तय किया गया था लेकिन अब रीएक्टिवेट करवाने के लिे सरकार 10 गुना से ज्यादा जुर्माना ले सकती है, फिलहाल अभी इस जुर्माने के लिए सरकार ने अपने फैसले पर पर विचार कर रही है, इसलिए इस खबर को जल्द से जल्द किसी और तक जरुर शेयर करे नीचे हमने Pan Card और Aadhar Card के बारे मे कुछ जरुरी खबर दी है, उसे बिना पढे कही न जाए।
पैन कार्ड निरस्त के बाद समस्या
जिन जिन व्यक्तियो के Pan Card को निरस्त किया गया है, उनके लिए काफी बडी समस्या का सामना करना पड सकता है। इनकम टैक्स रिफंड क्लेम नही कर पाएगे जिसकी वजह से समस्या बन सकती है।
डीमैट खाते मे समस्या आएगी जिसमे न तो आपको नया खाता खुलेगा न तो आप अपने शेयर बेच पाएगे।
मुचअल फंड और चेक द्वारा जिसमे पैन कार्ड की जरुरत पडती है ऐसी स्थिति मे आप 50,000 से ज्यादा का पेमेंट नही कर पाएगे।
गाडिया खरीदने पर ज्यादा टैक्स देना पड सकता है, वही अगर आप किसी प्राइवेट बैंक मे खाता खुलवाते है, तो पैन कार्ड आपके काम नही करेगे और आपका नया खाता नही खुल पाएगा।
बीमा पालिसी के प्रीमियम 50,000 से ज्यादा नही भर सकेगे आप, इसके साथ ही साथ जमीन की खरीद व लेनदेन पर आपको ज्यादा टैक्स देना पड सकता है।
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया
- इस वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
- ‘लिंक आधार’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- पैन और आधार की जानकारी भरें।
- कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई करें और लिंक स्टेटस चेक करें।
- अगर लिंक नहीं हुआ है, तो आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।
- यदि पैन और आधार सफलतापूर्वक लिंक हो जाते हैं, तो पुष्टि का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- ध्यान रहे, देरी के कारण जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
- जिसकी फीस सामने दिखेगी जिसे आप आनलाइन पेमेंट करके रीएक्टिवेट कर सकते है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |