Petrol Diesel Today NEWS : भारत के इस राज्य मे 1 रुपये लीटर बिका पेट्रोल जाने बडी खबर
Petrol Diesel Today NEWS : पेट्रोल और डीजल की खपत दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, ऐसे मे सरकार भी प्रतिदिन रेट मे बढोत्तरी करती जा रही है, जिससे आम जनता बेहाल है, दामो की बढोत्तरी को लेकर पर अभी हाल ही मे एक बडा संसनीखेज मामला सामने आया है, जहॉ पर 1 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की बिक्री हुई है, नीचे इस पूरे मामले की खबर पर नजर डालते है, और दी गई जानकारी को ध्यान दें।
Petrol Diesel Price Today
पेट्रोल का सम्पूर्ण भारत मे उपलब्ध समय का रेट 96 से 112 रुपये के बीच है, पर ऐसे मे मामला एक राज्य का है, महाराष्ट्र मे एक स्थानीय संगठन ने 500 लोगों को पेट्रोल 1 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बेचा जिसकी सूचना आस पास के लोगो को मिलते ही वहॉ पर भीड लग गई और देखते ही देखते पुलिस बुलानी पडी मामले की जॉच पर पता चला तो एक संगठन के लोगो ने कहॉ की प्रधानमंत्री मोदी सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप लोगों को 1 रुपये लीटर पेट्रोल बांटा जिसमे 500 लोग को ही पेट्रोल बॉटा जाना था पर भीड की संख्या इतनी ज्यादा बढ जाएगी की इसका अंदाजा नही लगाया जा सका।
Petrol Diesel Price News
देशभर मे सबसे ज्यादा शायद पेट्रोल की किमत 112 रुपये महाराष्ट्र मे है, ऐसे मे वहा के एक नागरिक ने केवल मँहगाई सम्बन्धि विरोध प्रदर्शन करने का नायाब तरीका निकाला है, जिसमे उन्होने पहले और पहले पाओ की तर्ज पर पेट्रोल बॉटने का काम शुरु किया जिसको लेने के लिए भार संख्या मे भीड आ गई पर यह कार्य दोपहर तक ही पूर्ण हो गया और ऐसे मे लोगो के बीच सबक भी मिल गया तथा विरोध प्रदर्शन भी पूर्ण हुआ और पूरी खबर को सम्पूर्ण भारत मे चलाकर प्रदर्शन को ख्याति भी मिली।
इस कमाल की जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को शेयर जरुरी करें उन्हे भी पता चलना जरुरी है, यह मामला।