Petrol Diesel New Price : पेट्रोल डीजल 13 महीने बाद सस्ता हो सकता है, प्रत्येक राज्य मे अलग अलग रेट लिस्ट जारी
पेट्रोल डीजल की नई कीमतो को सरकार द्वारा जारी कर दिया है, ऐसे मे पेट्रोलियम मंत्री द्वारा किए गए कुछ बडे ऐलाने के साथ साथ पूरे भारत के लोगो के लिए बडी खबर हो सकती है, क्योकी अभी हाल ही मे कच्चे तेल की कीमतो को लेकर कई बडे आकडे जारी किए जा रहे है, जिससे तेल की कीमतो मे कमी हो सकती है, आइए जानते है, कितने रुपये तक कम हो सकता है, तेल का रेट तथा किस किसी राज्यो मे वर्तमान समय मे क्या क्या रेट मे मिल रहा है, पेट्रोल और डीजल।

पेट्रोल डीजल का नया रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है, जिससे सीधे तौर पर देखा जा सकता है, की तेल की कीमतो मे कमी होने वाली है, पर अभी तक तेल के रेट मे कटौती देखने को नही मिली है, इससे सीधे संसय बनता दिख रहा है, आखिरकार तेल के रेट मे बदलाव का मुख्य कारण क्या हो सकता है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। किसी राज्य मे कुछ पैसे कम तो किसी राज्य मे कुछ पैसे अधिक मे तेल मिल रहा है, नए तेल के रेट को नीचे प्रस्तुत किया गया है, जिसे आपको ध्यान देना आवश्यक है।
1 लीटर पेट्रोल डीजल कई राज्यो की लिस्ट जारी
भोपाल, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, कटनी, मुरैना और सीहोर मे केवल 40 से 50 पैसे की गिरावट देखी इसके बाद सभी जगह को तेल मे 30 से 40 पैसे के बदलाव हुआ है नीचे कुछ चर्चित शहरो के रेट लिस्ट है, इसे देखे।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रूपये और डीजल की 93.93 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रूपये और डीजल की 96.12 रुपये है।
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.32 रूपये और डीजल की 93.61 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रूपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रूपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 108.58 रूपये और डीजल की 94.25 रुपये है।