PhonePe Loan Apply : फोन पे चलाते है, पैसो की जरुरत है, तो 5 मिनट मे पाए 5 लाख तक का लोन

PhonePe Loan Apply : फोन पे वर्तमान मे करोडो युजर्स के पास है, ऐसे मे आए दिन दिन प्रतिदिन काफी ज्यादा मजबूत होता जा रहा है, बहुत से ऐसे कार्य है, जिसके लिए अब आपको बैंक जाने की जरुरत नही होती होगी ऐसे मे फोन पे के साथ आप बडी आसानी से तुरन्त लोन कैसे पा सकते है, इस बारे मे पूरी जानकारी को नीचे विस्तार से एक एक करके बताया गया है, आपको बिना किसी परेशानी के इस स्टेप्स को फालो करके PhonePe से Loan ले सकते है।

phonepe loan apply
phonepe loan apply

PhonePe Loan Apply Overview

आर्टिकलPhonePe Loan
लोनपर्सनल लोन या इमरजेंसी लोन
अमाउंट10 हजार से 5 लाख तक
प्रोसेसिंग फीस2% से 5% तक हो सकता है
पार्टनरशिपFlipkart, Bajaj Finserv,Kredit Bee, MoneyView, Payme Indianavi,Navi App आदि।
प्रोसेसऑनलाइन
 वेबसाइटhttps://www.phonepe.com/

PhonePe से लोन कैसे पाए

फोन पे से लोन पाने के लिए कई प्रकार है, जिसमे आप पर्सनल, होम, इमरजेंसी, एजुकेशन, कार लोन, बाइक लोन, फंड लोन, बिजनेस लोन सभी तरह के लोन आसानी से ले सकते है, इसके लिए आपको ज्यादा परेशान नही होना होगा।

फोन पे मे रिचार्ज और बिल वाले आप्शन के पास आपको See All का विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करें। फिर आपके सामने Apply Loan लिखा होगा जिसमे कई प्रकार की कम्पनियो के आइकान आपको दिखेगे जिसमे आप कोई भी कंपनी का चुनाव कर सकते है, मै अगर कहु तो आप Moneyview या Navi पर क्लिक कर सकते है।

फिर आपको यहॉ पर दिए गए दस्तावेज की जानकारी भरना होगा जिसके बाद आपका सिविल चेक करके आपको बता दिया जाएगा की कितने तक आपको लोन मिलेगा वही दिए गए निर्देश को आपको पढना होगा जिसमे लोन की पूरी जानकारी दी गई है।

Aadhar Card Loan : आधार कार्ड से 1 लाख तक पर्सनल लोन पाए बिना किसी अन्य कागज के

PhonePe Loan मे ब्याज कितना

फोन पे या किसी भी एप के माध्यम से अगर लोन लेते है, तो वह आपके अलग अलग लोन पर डिपेंड करता है, पर मोटा मोटी सभी अधिकतर लोन वाले एप की ब्याज दर 8% से 12% होती है, जिसके लिए आपको प्रत्येक महीने की EMI की सुविधा के साथ साथ बहुत सी अन्य पैसलिटी मिलती है।

PhonePe Personal Loan के जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • एक सेल्फी आदि।

PhonePe Loan के लिए जरुरी निर्देश

  • फोन पे के माध्यम से अगर आपको पर्सनल लोन की जरुरत है, तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास KYC के लिए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • बैंक व आधार को नम्बर से लिंक होना चाहिए।
  • एक एक्टिव बैंक खाता का होना जरुरी है।
  • मोबाइल पर फोन पे एक्टिव होना चाहिए और बैंक लिंक होना चाहिए.
  • पर्सनल लोन अधिक पाने के लिए आपका सिविल स्कोर बढिया होना आवश्यक है.
  • अगर आप नौकरी करते है, तो सैलरी स्लिप के आधार पर लोन मिल जाएगा।
  • अच्छे ट्राजेक्शन का रिकार्ड होना जरुरी है।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here