Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Railway Group D Physical Test (PET) रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट कैसे होता है?

RRB Railway Group D Physical Test In Hindi RRB Group D Physical Efficiency Test (PET) Railway Group ‘D’ Physical Test Details रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट Railway Group D 2020-21 Physical Test के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी में पढ सकते है rrb group d physical test 2020 indian railway group d physical test details RRB Railway Group D Physical Test के बारे मे आज की हमारी यह लेख आपके लिए उपलब्ध है, इस लेख मे हम RRB Physical Test & Group D Physical Test के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी मे विस्तार पूर्वक बताएगे, वैसे तो रेलवे की भर्ती मे शारिरीक परीक्षण मे लाखो Candidates का Selection रुक जाता है, क्योकी वह पूर्ण रुप से किसी जानकारी के बारे मे जानकारी कम रहती है, की क्या क्या होता इसमे कैसे Test होते है, आदि तो आज के इस लेख मे रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट के बारे समझेगे।

railway group d physical test

Railway Group D Physical Test

सबसे पहले आप हमारी इस लेख को पढे जिसमे रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के कुछ Important Secret के बारे मे बताया गया है, की railway group d 2020 Details In Hindi – RRB Railway Group D 2020 Selection Process

उपरोक्त लेख को पढने के बाद इस Group D Physical Test PET का सामना करना होगा जिसकी परीक्षा कठिनाईयो से होकर गुजरती है, Candidates की शारिरीक मेहनत से यह अन्दाजा लग जाता है, कि यह रेलवे की इस भर्ती के लिए सही है, या नही तो अगर आपने आवेदन कर दिया है, और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इस लेख को आपके लिए ही लिखा गया है, जिसमे group d phyisical test details in Hindi मे पढ सकते है।railway group d physical test details

Group D खाली पदो के अनुसार प्रत्येक Zone मे Group D Bharti होती है | 1800 ग्रेड Pay की पद के लिए लिखित के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Eligibility Test) ली जाती है | Railway Group-D भर्ती नियम  में पिछले कुछ सालों में कई परिवर्तन हुए हैं | इनमें परीक्षा केंद्र के अलावा शारीरिक दक्षता की Videography आदि शामिल है।

Railway Group D Physical Test Details

बहुत से Candidates कहते है, कि फिजिकल टेस्ट क्यो लिया जाता है, इसकी क्या जरुरत होती है, तो हम आपको बता दे की शारिरीक जॉच से Candidates के शरीर मे जो कुछ कमिया होती है, वह नजर आ जाती है, नीचे दिए गए टापिक मे आप सरलम रुप से पढ सकते है, की इस भर्ती परीक्षा पास करने के बाद लाखो Candidates को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है, कि Railway Group D Bharti 2020-21 Physical Eligibility Test की पूरी जानकारी उसे पता हो तो नीचे दिए गए बिन्दु को ध्यान दे।

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Document Verification

उपर दिए गए 3 Steps को Pass करने के बाद ही Candidates को पूर्ण रुप से नौकरी के लिए बुलाया जाएगा।

RRB Group D PET

सीधे शब्दो मे बात करे तो PET का फुल फार्म Physical Efficiency Test होता है, जिसमे सम्पूर्ण शारीरिक द्रष्टिकोण से जॉच की जाती है, इस सम्पूर्ण रेलवे ग्रुप डी फीजिकल टेस्ट के अन्तर्गत जितने भी प्रकार से इस प्रक्रिया मे कार्य होता है, वह सभी कुछ नीचे हमने हिन्दी भाषा मे आपके समझ प्रस्तुत कर दिया है, आप बिना किसी समस्या के इसे पढ सकते है।

Railway Group D Previous Paper Download

Railway Group D Physical Test Kaise Hota Hai

Male Physical Test

  • उम्मीदवार को 35 किग्रा वजन उठाना और ले जाना है और इसे नीचे डाले बिना 100 मीटर की दूरी तय करना है।
  • एक मौके में 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी के लिए दौड़ने में सक्षम होना चाहिए।

Female Physical Test

  • उम्मीदवार को 20 किलो वजन उठाना और वजन कम करने के बिना पहले 100 मीटर की दूरी तय करना है।
  • एक मौके में 5 मिनट और 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दूरी चलाने में सक्षम होना चाहिए।

शारीरिक दक्षता परीक्षण पूरा होने के बाद, यदि पीईटी में उम्मीदवार का चयन किया जाता है, तो उसे दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा आरआरबी समूह-डी पद 2018 के लिए आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा लेना अनिवार्य है।

Previous Railway Group d Physical Test (PET)

  1. PET केवल एक योग्यता परीक्षा है, परीक्षण के बाद उसी दिन PET के Result घोषित किए जाएंगे।
  2. अगर आपकी इस Test के दौरान किसी प्रकार की चोट या दुर्घटना होती है, तो इसका जिम्मेदार Railway नही होगा।
  3. Physical Test मे Fitness या गैर फिटनेस होने और अन्य समस्या के बचाव के लिए एक अलग PET committee गठित की जाती है।
  4. Candidates को PET Spot पर Railway अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
  5. Candidates को केवल एक मौका दिया जाएगा।
  6. Candidates को उचित कपड़े और जूते में परीक्षा के लिए उपस्थित होने की सलाह दी जाती है।
  7. Candidates को परिक्षण स्थल पर Time से एक घंटे पहले रिपोर्ट करनी चाहिए। Candidates Call Late के बिना स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तो कैसी लगी आपको हमारी यह rrb railway group d 2020 physical test की जानकारी हमे नीचे कमेंट मे अपना मत दे सकते है, तथा किसी प्रकार की इस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित अगर आपको जानकारी चाहिए तो हमे उसे नीचे कमेंट मे पूछे सकते है, तथा यह जानकारी को नीचे दिए गए Facebook/Whatsapp Button के माध्यम से रेवले ग्रुप डी 2018 मे आवेदन करने वाले विद्यार्थियो तक इसे Share करे या पहुचाए।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.