Samsung Galaxy S24 : सैमसंग का यह फोन सभी फोन का बाप कैमरा, रेट देखकर दंग रह जाओगे

Samsung Galaxy S24 : सैमसंग कम्पनी द्वारा Samsung Galaxy S24 की लान्चिंग होने वाली है, इसके पहले ही लाखो की संख्या मे लोग इस फोन के बारे जानने के लिए इतने ज्यादा उत्सुक है, की खबरो मे इसकी भरमार हो गई है, इसी को देखते हुए हमने आज इस फोन के फीचर्स, कैमरा, क्वालिटी, रेट और भी सभी कुछ चीजो की जानकारी को नीचे विस्तार से बताया है, आप अगर कोई नए स्मार्टफोन के बारे मे जानना चाहते हो तो इस फोन के बारे मे एक बार जरुर ध्यान दे।

सैमसंग अपने फ्लैगशिप सीरीज S24 को अगले साल के शुरुआती महीने में लॉन्च कर देगा, सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 3 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा तथा इस फोन के कैमरे के बारे मे आपको जानना ज्यादा जरुरी है।

SAMSUNG GALAXY S24
SAMSUNG GALAXY S24

Samsung Galaxy S24 Mobile

उपलब्ध फोन की सबसे ज्यादा डिमांड कैमरे की क्वालिटी को लेकर है, क्योकी अभी सैमसंग की इस सिरीज का पिछला फोन Samsung Galaxy S23 और S23 Ultra की कैमरा क्वालिटी इतनी ज्यादा थी की इसके आगे सभी फोन फीके लगते थे, तथा आने वाले इसका एडवांस वर्जन S24 का कैमरा पिछले कैमरे की तुलना मे कही ज्यादा होने वाला है।

सैमसंग के इस फोन मे 100X गुना जुमिंग कैपेसिटी दी गई है, जिसकी मदद से आप चांद के धब्बो तक आसानी से जुम करके देख सकते है, और आपको बता दे की इतनी जुमिंग कैमरा किसी अन्य फोन मे उपलब्ध नही है।

Samsung Galaxy s24 Launching Date

Samsung-Galaxy-S24-Series
Samsung-Galaxy-S24-Series

इस फोन के लान्च होने के पहले ही स्मार्टफोन यूजर्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढती जा रही है, मिडिया रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy S24 को अगले साल यानि 2024 के फर्स्ट महीने के 18 तारीख को लॉन्च कर दिया जाएगा। तथा इसके 3 वेरियंट को भी साथ मे लान्च किए जाने की तैयारी है।

  • Galaxy S24,
  • Galaxy S24+
  • Galaxy S24 Ultra में लॉन्च किया जाएगा

Samsung Galaxy S24 Series Price Details

इस फोन के तीनो माडल के लान्च होने से पहले कुछ समाचार एजेंसी वेबसाईट द्वारा रेट को भी बताया जा रहा है, तो आपको बता दे की फोन के तीनो माडल के अन्तर्गत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी प्राइस 92,999 रुपये से थोडी कम या ज्यादा रह सकती है। स्मार्टफोन के इस धाकड फोन की तुलना किसी अन्य फोन से करना ठीक नही है, क्योकी इसके आगे सभी फोन बहुत ही छोटे है, चाहे वह Apple की बात करे या किसी अन्य कम्पनी के माडल की। इस स्मार्टफोन में 200 MP + 12 MP + 50 MP + 10 MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। व बैटरी, स्क्रीन, क्वालिटी के साथ साथ अन्य सभी एक नम्बर की उपलब्ध है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.