Sim Card Big NEWS : सिम कार्ड तो हर किसी व्यक्ति के वर्तमान समय मे 2 से 5 होते है, ऐसे मे बहुत से ऐसे भी सिम कार्ड है, जिनके बारे मे आपको नही पता होता है, और आपके नाम से भी कोई न कोई सिम कार्ड जारी रहता है, ऐसे मे यह बहुत ही बडी अभी सिम कार्ड से सम्बन्धित है, जिसके लिए भारत सरकार ने अभी हाल ही मे बहुत बडे बदलाव किए है, इसमे कुछ जरुरी नियम व निर्देशो को जारी कर दिया गया है, जिसके बाद अधिक से अधिक मात्रा मे देश मे बडा परिवर्तन देखने को मिलेगा भारत मे सिम कार्ड को लेकर सरकार से अभी कुछ जरुर नियम को लागू किया गया है, जिसे आपको ध्यान देना जरुरी है।
SIM Card Big NEWS
Sim Card डीलर अब ऐसे ही कोई नही बन जाएगा क्योकी सिम कार्ड डीलर बनने के लिए अब पुलिस वेरिफिकेशन जरुरी होगा साथ ही साथ जो पहले से डीलर बने है, उनके लिए भी पुलिस वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है यह होना जरुरी है। वही अब थोक कनेक्शन पर भी रोक लगा दी गई है, ऐसे मे सरकार द्वारा अन्य कुछ जरुर निर्देश पूरे भारत मे लागू कर दिए गए है। इस नए बदलाव के पीछे का कारण फर्जी काल और फ्रांड से अब मुक्ति मिलेगी क्योकी सरकार ने इसके लिए तत्काल प्रभाव से नियम को जारी कर दिया गया है।
सरकार द्वारा किए गए इन नियमो को न मानने वाले व्यक्ति व डीलर पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है। व गलत पकडे जाने पर भी जुर्माना मान्य होगा। वही सिम कार्ड बेचने वालो की संख्या भारत मे सबसे ज्यादा थी ऐसे मे बल्क सिम के साथ साथ फर्जी सिम कार्ड मे अब तक 52 लाख कनेक्शन को रद्द कर दिया गया है, इस फैसले को अश्विनी वैष्णव ने लिया है।
सिम कार्ड पर नया नियम
दूसरसंचार मंत्री द्वार देशभर मे करीब 67,000 सिम कार्ड बेचने वाले डीलर्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी नियमो के अन्तर्गत अब 1 व्यक्ति को केवल 4 सिम कार्ड ही मिलेगे। लेकिन इसके पहले अभी तक कुल 9 सिम कार्ड आप अपनी आईडी से ले सकते थे पर अब सब कुछ बदल गया है। नई सब्सक्राइबर गाइडलाइंस का ऐलान भी हो सकता है, ऐसे मे समाचार एजेंसी इस पर नजर बनाए हुए है। फर्जी सिम कार्ड गिरोह में शामिल करीब 66,000 WhatsApp अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा बिजनेस (दुकान) का भी केवाईसी कराना होगा।
ध्यान दे : इस जरुर खबर को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करे ताकी समय से पूरे देश मे इस खबर को लोग ध्यान दे सके।
- UP NEWS : उत्तर प्रदेश बडी खबर सीएम योगी का धॉसू ऐलान पूरे यूपी के लोग ध्यान दे बहुत बडी अपडेट
- BREAKING NEWS : सोशल मिडिया चलाने वाले सावधान फँस सकते है, आप YouTube, Instagram, Facebook, WhatsApp वाले ध्यान दे
- Thar 5 Door : महिन्द्रा थार 5 डोर लान्च हो गई रेट देखो कोई नही है, टक्कर मे गर्दा उडा दिया कमाल का फीचर्स भी
- Big BREAKING NEWS : मोदी सरकार कर दिया बहुत बडा ऐलान देशभर मे खुशी की लहर तुरन्त ध्यान दें जरुरी अपडेट
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |