Small Home Idea : घर बनाने के लिए कई प्रकार के डिजाइन लोगो के मन मे रहते है, पर अधिकतर लोग घरो के नक्शे और घर बनाने मे कुल लगने वाले खर्च को लेकर काफी ज्यादा चिन्ता मे रहते है, ऐसे मे उनके लिए यह बहुत ही बढिया लेख हो सकता है, क्योकी इसमे मै आपको मात्र 30 बाई 30 यानी 500 स्क्वायर फुट वाली जगह पर सबसे सस्ते मे और कौन सा डिजाइन आप बनवा सकते है इस बारे मे बताया है तथा कुछ घर के नक्शो को भी प्रस्तुत किया है।

Small Home idea
घर बनाते समय सबसे जरुरी होता है, की समय से पहले आपके पास घर बनकर कैसे दिखेगा इसका प्रापर रुप से एक नक्शा का होना आवश्यक है, इसके लिए आपको किसी अच्छे डिजाइनर इंजीनियर की जरुरत पडेगी पर आपके चिन्ता करने की जरुरत नही है, आजकल इंटरनेट पर सब कुछ मिल जाता है, बस आपके अपनी जगह के अनुसार नक्शे को खोजना है।
कमाल का घर का नक्शा

दिए गए नक्शे मे आपके लिए सबसे जरुरी है, की आपके पास पर्याप्त मात्रा मे 30 फिट का फ्रंट का होना आवश्यक है, क्योकी जो नक्शा हमने प्रस्तुत किया है, वह 30 फिट का फ्रंट के डिजाइन को लेकर तैयार किया गया है। जिसमे आप सामने से देख सकते है, की घर का फ्रंट इंट्रेंस बिल्कुल बीच मे होगी और दो कमरो के इंट्रेंस बाहर एवं अन्दर दोनो तरफ से रहेगे इसके लिए आपको सेंटर मे मेन गेट देना होगा। और पहले से बाहर की सीढीया कम से कम 3 से 4 फुट ऊचाई से फ्रंट मेन इंट्रेस बरामदा देने से आपके घर का लुक काफी ज्याद निकलकर आएगा तथा अगल बगल के जंगले व खिडकिया आप जितना अच्छा बनवाएगे आपका घर फ्रंट से उतना ज्यादा आकर्षक लगेगा।
Best Home Design Idea : ये आलिशान जैसा घर बनाए मात्र 5 लाख मे कमाल का घर का नक्शा
मात्र 5 लाख की लागत से तैयार होगा घर
यह घर आपको 5 लाख रुपये की बजट मे तैयार कर सकते है और वह इसलिए की दिए गए डिजाइन मे आप देख सकते है, की यह केवल एक मंजिल का ही घर का नक्शा है, इसलिए इसमे प्रयाप्त मात्रा मे क्या क्या है, इस बारे मे बताते है।
- 4 कमरें
- 2 बाथरुम
- एक बडा किचन
- एक बडा बरामदा
- चढने के लिए सीढी
- एक स्टोरेज रुम
Best Budget Friendly Home
इस घर को अगर आप बनवाना चाहते है, या कोई और घर बनाने के लिए इच्छुक है, तो आपको इस डिजाइन को दिखाने के लिए दिए गए WhatsApp Share बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करे ताकी उन्हे इस प्रकार के घर के नक्शे बनाने के बारे मे समय से पहले पता रहे।
Best Home Design Idea : मात्र 7 लाख मे बनाए ऐसा घर देखलो कमाल का घर का नक्शा