SSC CPO SI 2021 Syllabus In Hindi Paper 1 & Paper 2 Exam Pattern

SSC CPO SI Syllabus एसएससी सीपीओ एसआई पाठ्यक्रम सिलेबस के लिए बहुत Candidates इन्तजार मे होगे SSC CPO SI Syllabus in Hindi के साथ साथ SSC CPO SI 2021 Syllabus के पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित परीक्षा मे कैसे SSC CPO SI Questions पूछे जाते है, इस बारे मे भी विस्तार से चर्चा करेगे। जैसा की आप सब जानते है अभी इस वक्त कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CPO SI 2021 Notification जारी कर दिया गया है। यदि कुछ पदो के लिए भर्तीया निकली हुई है, और बहुत से Candidate’s को इस भर्ती का बेसब्री से इन्तजार था तो आज हम इस भर्ती की परीक्षा के Syllabus पाठ्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताएगे जो इस परीक्षा के लिए बेहद जरुरी है, नीचे की जानकारी को ध्यान से पढे।

ssc cpo si syllabus in hindi

SSC CPO SI Syllabus 2021

Paper-1 और Paper-2 की Examination में Candidates के Performance के Base पर उन्हें Select किया जाएगा। वे सभी Candidates जो PET Qualifying करेंगे उनका केंद्र / राज्य सरकार के Hospital या Dispensary के Grade 1 Medical अधिकारी और CAPF के Medical अधिकारी द्वारा मेडिकल किया जाएगा। इसका मतलब है कि Candidates का चयन निम्नलिखित प्रक्रिया के तहत् किया जाएगा

  • Written Exam (Paper-1 & Paper-2)
  • शारीरिक सहन शक्ति परीक्षण
  • Medical Test
  1. SSC CPO Exam Written Exam में 2 Paper होंगे – Paper-1 & Paper-2
  2. Paper -1 देने वाले Candidates को Computer आधारित टेस्ट (CBT) देना होगा।
  3. Paper -2 Pen & Paper से होगा।

SSC CPO SI Paper 1 Syllabus

General ReasoningGeneral KnowledgeQuantitative AptitudeEnglish Comprehension
Verbal ReasoningCurrent AffairsPercentageReading Comprehension
SyllogismAwards and HonorsRatio and PercentageGrammar
Circular Seating ArrangementBooks and AuthorsData InterpretationVocabulary
Linear Seating ArrangementSportsMensuration and GeometryVerbal Ability
Double LineupEntertainmentQuadratic EquationSynonyms-Antonyms
SchedulingObituariesInterestActive and Passive Voice
Input OutputImportant DatesProblems of AgesPara Jumbles
Blood RelationsScientific ResearchProfit and LossFill in the Blanks
Directions and DistancesNumber SeriesError Correction
Ordering and RankingSpeed, Distance and Time
Data SufficiencyTime and Work
Coding and DecodingNumber System
Code InequalitiesData Sufficiency

SSC CPO SI Paper 2 Syllabus

SectionSyllabus
English Language and Comprehension
  • Error Recognition
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and Idiomatic Use of Words
  • Comprehension
  • दोनों ही Paper में Questions वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • Paper-2 में प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 0.25 Marks की कटौती होगी।

SSC CPO SI Syllabus In hindi

नीचे हम सम्पूर्ण Syllabus के प्रत्यके Subjects के किस किस Lesson से कितने Questions पूछे जाते है, उसके बारे मे सरलतम रुप से बताया गया है।

SSC CPO SI Questions

इसमें ग़ैर-मौखिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • Examination में समानता और असमानता
  • अंतराल दृश्य (Space Visualization)
  • Problem Solving
  • विश्लेषण
  • Judgement
  • निर्णय निर्माण
  • दृश्यात्मक स्मृति
  • विशेषक अवलोकन
  • संबंध के सिद्धांत
  • चित्र वर्गीकरण
  • Arithmetical Number Series
  • ग़ैर मौखिक सीरीज़ आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
SSC CPO English से कहॉ से प्रश्न पूछे जाएगे
  • English Language की बुनियादी बातें
  • इसके शब्दकोश
  • Grammar
  • वाक्य संरचना
  • समानार्थी
  • विलोम शब्द और उनके सही प्रयोग आदि पर Candidates के लेखन कौशल का परीक्षण किया जाएगा।

SSC CPO Numeric Aptitude से कहॉ से प्रश्न पूछे जाएगे

  • इस Section मे Number System
  • Hole नंबरों की Calculation
  • Decimal & Fraction और Numbers के साथ संबंध
  • मूलभूत Arithmetical Operation
  • Percentage
  • Ration And Preporation
  • Average
  • ब्याज
  • Profit And Loss
  • Discount
  • पहाड़ों का प्रयोग और Graph
  • Mensuration
  • Time And Distance
  • Ratio and Time
  • Time And Work आदि।
SSC CPO General Awareness से कहॉ से प्रश्न पूछे जाएगे

इसके ज़रिए उम्मीदवार की उसके आसपास के वातावरण के बारे में उसकी जानकारी और समाज पर उसके प्रभाव की समझ का परीक्षण किया जाएगा। उम्मीदवार से समसामयिक घटनाओं, अवलोकन और उनके वैज्ञानिक पक्ष के समझ की उम्मीद की जाएगी। भारत और उसके पड़ोसी देशों के खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, राजनीति (भारतीय संविधान के साथ) और वैज्ञानिक खोज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न ऐसे होंगे कि इनकी तैयारी के लिए विशेष तैयारी नहीं करनी होगी।

SSC CPO मे Paper-2 से कहॉ से प्रश्न पूछे जाएगे 

इसमें ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिससे अंग्रेज़ी भाषा को लेकर उम्मीदवार की समझ को परखा जा सके।

  • इसमें Error Recognition
  • Fill in the Blanks (Using Verbs, Preposition, Articles etc)
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and Idiomatic use of Words
  • comprehension आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.