टाटा का एक ऐसा फ्री कोर्स जिसे पूरा करने के बाद 1,60,0000 तक की सैलरी मिल रही है। कौन सा हैं वो कोर्स और उससे जुड़ी पूरी डिटेल से विस्तार से बताएगे बस आपको इस लेख को ध्यान से पढना होगा। टाटा ने ठाना हैं इंडियन यूथ को और स्किलफुल बनाने का। इसी लिए वो ऑफर कर रहे हैं। काफी सारे ऐसे कोर्सेज जो एकदम मुफ़्त है। अगर आप 18 से 35 साल के हैं तो ये कोर्स आप ले हैं। आज हम बात करने वाले हैं टाटा स्ट्राइक द्वारा दिए जाने वाली साइबर सिक्योरिटी कोर्स के बारे में।

TATA Free Course
साइबर सिक्योरिटी को अच्छे से समझने से पहले हम इसके फ्यूचर्स को लेकर बात कर लेते है। मतलब आज आपको ये कोर्स करके फ्यूचर में कोई फायदा होगा की नहीं तो आपको यह बता दें कि इस फील्ड में वर्क की बहुत कमी है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में करीब 3.4 मिलियन साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की जरूरत पड़ने वाली है। तो ये सब इन्फॉर्मेशन सुन के आप समझ चूके होंगे कि साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की मार्केट में कितनी डिमांड है और इनकी सप्लाइ कितनी कम है? अब चलिए हम थोड़ा सा जान लेते हैं की साइबर सेक्युरिटी होता क्या है? साइबर सेक्युरिटी मतलब होता है।
टाटा फ्री कोर्स के बारे मे
आपके कंप्यूटर या मोबाइल नेटवर्कों को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी पर आखिर हमारी नेटवर्क को बचाने का काम होता है। आपके कंप्यूटर या मोबाइल नेटवर्क को सिक्योर रखना होता है। साइबर क्राइम से जिससे की आपका डेटा बड़े बड़े कंपनीज का डेटा, कन्ट्रीज का डेटा भी सेफ रहें, वो किसी भी तरह से हैक ना होने पाए। इसके लिए कई साइबर एक्पर्ट उन कम्पनी से मोटी पगार लेकर उन्हे सुरक्षित रखने मे मदद करते है।
अब अगर आप सोचेंगे की अरे छोड़िये, क्या होते हैं ये साइबर अटैक्स? वगैरह तो आपको बता दें कि 2022 के चौथे क्वार्टर में 829 मिलियन साइबर अटैक्स को ब्लॉक किया गया था। आप जानते हैं कि साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स करते क्या हैं? ये सिक्योरिटी ब्रीच को इन्वेस्टिगेट करते हैं को इन्स्पेक्टर करते हैं। ऑर्गनाइजेशन्स में सेक्युरिटी स्टैन्डर्ड को इन्वेस्टिगेट करते हैं तो आप जल्दी से ये भी जान लेते हैं कि आप इससे रिलेटेड स्किल्स कैसे और कहाँ से सीख सकते हैं?
TATA Free Course द्वारा नौकरी
टाटा स्ट्राइव लेके आया है साइबर सिक्योरिटी कोर्स में थ्री ट्रेनिंग और 100% जॉब प्लेसमेंट की ऑपर्च्युनिटी ये प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देके आपको जॉब रेडी बनाते हैं। इनके 100 से भी ज्यादा ट्रेनिंग सेंटर्स, एक्स्टेन्शन सेंटर्स और पार्टनर्स सेंटर है। साइबर सिक्योरिटी कोर्स को अच्छे से सीख सकते हैं, अपनी सारी डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी का कोर्स पूरा करने के बाद अगर हम जॉब या प्लेसमेंट की बात करें तो इस फील्ड में जो पॉपुलर जॉब प्रोफाइल्स है वो है साइबर सेक्युरिटी अनैलिस्ट, साइबर सेक्युरिटी टेक्निशन, साइबर नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर और साइबर सिक्योरिटी मैनेजर जैसे पदो पर नौकरिया बडे आराम से मिल जाएगी।
TATA Free Course मे पात्रता और सैलरी
इनकी एवरेज सैलरी होती है तीन से 16,00,000 तक और साथ में अगर जॉब प्लेसमेंट की बात कर ले।टाटा स्ट्राइक के डेटा के ही मुताबिक उनका प्लेसमेंट रेट 100% है। अब एक और इम्पोर्टेन्ट चीज़ आ जाती है और वह है इलिजिबिलिटी आप इसके लिए एलिजिबल भी है की नहीं? अगर आप इंजीनियर ग्रैजुएट हैं तो आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल है, क्योंकि अगर आप ये कोर्स करना चाहते हैं तो आपको , कोडिंग, लैंग्वेज वगैरह आनी चाहिए। आप कैसे इस कोर्स में अपने आपको रजिस्टर करवा सकते हैं।
TATA Free Course मे क्या पढाया जाएगा
ये 15 सप्ताह का कोर्स है। इस कोर्स को कोलैबोरेशन में शुरू किया गया है। सेक्युरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ अब ये वाला कोर्स मे हिस्सा ले सकते है। आपको कॉन्टैक्ट पर जाकर उस सेंटर पर कॉल करना होगा और उनसे पूछना होगा कि अगला बैच कब शुरू हो रहा है। नया बैच शुरू होने से तीन 4 दिन पहले आपको सेंटर पर जा के फॉर्म भर के आना होगा। अब ये सब जानने के बाद भी लोगों के दिल में ये सवाल आ ही जाता है की क्या ये कोर्स ऑनलाइन हैं या ऑफ लाइन? तो आपको बता दें कि ये ऑफ लाइन कोर्स होगा क्योंकि इन्होंने बकायदा ट्रेनिंग सेंटर्स बना रखी है। यहाँ आप जाके अच्छे से सीख सकते हैं अगर आप वो साइबर सिक्योरिटी में कोई कोर्स करने का मन नहीं है पर आप किसी तरह का कोई और कोर्स करना चाहते हैं तो घबराइए नहीं।