Traffic Rules in Hindi – ट्रैफिक के नियम हिन्दी में

Traffic Rules की बात करे और Driving License की बात करे तो सभी को Traffic Rules in Hindi मे बात करेगे जिसकी मदद से आपको आय (Traffic Rules) को बेहतर ढंग से समझ पाएगे, तथा आवेदन के बाद की प्रक्रिया जिसमे Divining License Online Test होता है, उसमे यहॉ उपलब्ध सभी कुछ महत्वपूर्ण साबित होगे और जो भी लेख यहॉ पर प्रस्तुत कर रहे है, ज्यादातर सभी राज्यो मे एक समान ही प्रश्न आते है, तो चिन्ता करने की जरुरत नही यहॉ पर सब कुछ हिन्दी भाषा मे उपलब्ध है।

traffic rules hindi

Traffic Rules in Hindi

यातायात के नियम Yatayat Ke Niyam In Hindi मे प्रस्तुत कर रहे है, अगर आपने DL License के लिए Online Apply कर दिया होगा तो 3-7 दिनो मे आपकी Driving License Online Test के लिए बुलाया जाएगा जिसमे मुख्यत 15 Questions मे 7 प्रश्नो को सही करना होगा और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 Minute का समय का प्रावधान होता है, पर मुख्य बात अगर आपने लगाता सभी 7 प्रश्नो को सही कर लिया तो आप इस परीक्षा मे सफल हो जाएगे और आपका DL Online Exam वही पर समाप्त हो जाएगा तथा अगर आप 15 मे किसी भी 7 Questions को सही कर लेगे तो आप सफल घोषित होगे (यह जानकारी UP DL Online Exam) सम्बन्धित है।

Traffic Rules in Hindi Question

सबसे महत्वपूर्ण टापिक पर बात करेगे जहॉ से सभी राज्यो मे बेहतर DL Questions सबसे ज्यादा पूछे जाते है, तो नीचे दिए गए Traffic Rules in Hindi मे उपलब्ध है, सब कुछ ध्यान पूर्वक पढे। इन टापिक से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है।

  • One Way
  • Overtake
  • U turn
  • Speed Restriction
  • Hand Signals और Indicators
  • Lane Discipline
  • Traffic Policy
  • Traffic signs
  • No Entry
  • Left Turn
  • Right Turn
  • High Limits
  • Symbols

ऊपर दिए गए इन्ही बिन्दुओ से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है, तथा नीचे हम कुछ अन्य मुख्य प्रश्नो को प्रस्तुत कर रहे है, कृपया एक बार जरुर देखले शायद यही प्रश्न आपकी होने वाली परीक्षा मे आ जाए।

Important Traffic Rules in Hindi

  1. सड़क पर ड्राइव करते समय ओवेरटेक ना करे
  2. अपने वाहन की पार्किंग का ध्यान रखे
  3. बहुत ज्यादा और लगातार हॉर्न का उपयोग न करें
  4. गति प्रतिबंध : Driving करते समय Speed का ध्यान रखे।
  5. एक तरफा रोड : आप एक तरफा रोड मे होते है, तो उसे फॉलो करे तथा उसे तोड़े नही, यह कुछ दूरी के लिए होता है।
  6. U-Turn : U-Turn ड्राईवर का अधिकार नही है यह बस ड्राईवर की सुविधा के लिए बना होता है।
  7. हाथ Signal : अगर आपकी Bike या अन्य साधन मे हाथ निकालने की व्यवस्था हो तो Deeper Light के साथ साथ Hand Signal की उपयोग काफी फायदेमंद रहता है।
  8. Red Light : यातायात के मुख्य संकेत मे लाल लाईट का मतलब उपलब्ध चौराहे या जहॉ लाल लाईट दिखे वहा पर रुकना है।
  9. Yellow Light : लाल लाईट के बाद अगर पीली लाइट दिखे तो समझ जाए चलने के लिए तैयार हो जाए।
  10. Green Light : हरी लाईट का मतलब अब आपको चलना आवश्यक है।

Notes : नीचे हम कुछ संकेत प्रस्तुत कर रहे है, जो की इस Traffic Rules in Hindi के लिए काफी महत्वपूर्ण है, तो इन चिन्ह और संकेतो को ध्यान दे और दुर्घटना से बचे।

important traffic rules

तो कैसी लगी आपको हमारी यह Traffic Rules in Hindi वाली लेख इस बारे मे आपके विचार क्या है, या की किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा नीचे दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को इसकी जानकारी जरुर शेयर करें।

Other Source 

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.