UP BOARD BIG UPDATE : यूपी बोर्ड का पूरा पैटर्न बदल गया सभी बोर्ड के छात्र तुरन्त ध्यान दे बडी अपडेट
Up Board New Update 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से बडी अपडेट योगी सरकार ने यूपी बोर्ड मे लागू किए बडे नियम बदले पैटर्न नए सत्र से होगा 10वी 12वी के विषयो मे ऐड। ऐसे मे अब बोर्ड मे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियो के लिए आसान होगा पढना 2024 मे होने वाले बोर्ड पेपर मे पढने के लिए मिलेगा नए पैटर्न. तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको यूपी बोर्ड के नए पैटर्न के बारे मे पूरी जानकारी देंगे कि क्या होगा नया पैटर्न नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे। जाने पूरी प्रक्रिया।

UP BOARD NEW UPDATE
उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद मे लागू किए बडे नियम पिछले कई वर्षो से यह बात चल रही थी की यूपी बोर्ड के बदले जाएंगे नियम योगी सरकार का बडा ऐलान ऐसे मे सरकार ने पिछले कई वर्षो से नकल वहीन पेपर की तैयारी कर रही है और सफलतापूर्वक हो भी रहा है। नकल की कोई गुंजाइस नही है तो सरकार ने बोर्ड पेपर के कुछ पैटर्न को बद दिया है। जो इस नए सत्र के विद्यार्थी पेपर देंगे। ऐसे मे कक्षा 12वी के एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं।
यूपी बोर्ड नया पैटर्न
यूपी बोर्ड पेपर को दो भागों में बांटा गया है- सेक्शन A में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, सेक्शन B में ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए छात्रों को विस्तृत उत्तर लिखने होंगे. सेक्शन A में एक-एक अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे. सेक्शन B में 50 लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिससे परिक्षा देने वाले विध्यार्थी को ज्यादा लिखना नही पडेगा, वह आसानी से कम समय मे अपना पेपर करेगे। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में पांच विषय मुख्यों की परीक्षा होगी।
यूपी बोर्ड नया सिलेबस
पांचों विषय के पेपर के पूर्णांक 100-100 का होगा. इस हिसाब से कुल अंक 500 बनते हैं. upmsp.edu.in पर उपलब्ध मॉडल पेपर (UP Board Model Paper) व पिछले कुछ सालों के पेपर देखकर यूपी बोर्ड परीक्षा के नए पैटर्न को अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
और दोस्तो रही बात 10वी के परिक्षा पैटर्न के बारे मे तो 9वीं-10वीं की परीक्षा 2023-24 से नए पैटर्न पर होगी। एक तिहाई सवाल बहुविकल्पीय होंगे, बाकी विस्तृत उत्तर पर आधारित होंगे। साल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अलावा पांच मंथली टेस्ट भी होंगे। और 10वी की परीक्षा फरवरी से लेकर मार्च तक मे होगा। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की इस पैटर्न के अनुशार होगा यूपी बोर्ड 2024 का परीक्षा तो सभी विद्यार्थी ध्यान दे अपगे पेपर की अच्छे से करे तैयारी।