Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Bank Jobs : बैंक मे 9053 पदो पर भर्ती तुरन्त फार्म भरदो आसानी से नौकरी मिल जाएगी जोरदार सैलरी

Bank Jobs : इधर उधर घुमने से अच्छा है, की आप किसी प्राइवेट बैंक मे नौकरी कर ले क्योकी अगर आप थोड भी पढे लिखे है, तो आपको बडी आसानी से बैंक मे नौकरी मिल सकती है, इसी को देखते हुए अभी हाल ही मे बैंक मे 9053 पदो पर भर्तीया जारी की गई है, जिसे आप बिना किसी परेशानी के बडी आसानी से इसके लिए आवेदन करके नौकरी पा सकते है, दी गई सभी समुचित जानकारी को ध्यान से पढे तथा अगर पात्रता फिट बैठ रही है, तो आपको इसके लिए आवेदन करना जरुरी है।

IBPS BANK JOBS
IBPS BANK JOBS

Bank Jobs

बैंकिग सेक्टर मे जाब्स पाने का सपना हर किसी का होता है, क्योकी इसमे पहले फ्रेशर को बाहर के काम दिए जाते है, जिसके बाद धीरे धीरे आसानी से आफिस जाब तक पहुच जाते है, इस सेक्टर मे कैरियर ग्रोथ की अपार संभावनाए है, क्योकी आप इसमे प्रत्येक वर्ष प्रमोशन होता जाएगा। और सैलरी मे भी दिन प्रतिदिन इजाफा होता रहता है, बैंकिंग सेक्टर मे IBPS द्वारा अभी हाल ही मे 9053 पदो पर भर्तीया जारी की गई है, जिसमे बहुत से अलग अलग प्रकार के पदो पर भर्तिया होनी है।

  • ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)- 5650
  • ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर)- 2563
  • ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-2 (जनरल बैकिंग)- 367
  • ऑफिसर स्केल-2 (आईटी)- 106
  • ऑफिसर स्केल-3 (सीनियर मैनेजर)-76
  • ऑफिसर स्केल-2 (सीए)- 63
  • ऑफिसर स्केल-2 (लॉ)-56
  • ऑफिसर स्केल-2 (मार्केटिंग)- 38
  • ऑफिसर स्केल- 2 (एग्रीकल्टर)- 38
  • ऑफिसर स्केल- 2 (ट्रेजरी मैनेजर)- 16

IBPS Bank Eligibility

उपलब्ध बैंकिग सेक्टर मे पात्रता की बहुत ही भुमिका होती है क्योकी अगर आप पहले किसी बैंक मे काम कर चुके है, तो आपके तुरन्त अच्छे पद पर नौकरी लगने के कई गुना चान्स है, और आपने बैंकिंग सेक्टर के कोई कोर्स को किए हुए है, तो भी आपको नौकरी की चिन्ता नही करनी है क्योकी वे डिप्लोमा आपको खुद नौकरी दिलवा देगा।

पात्रता : आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की रखी गई है, जिसके लिए आपको कुछ पदो के लिए 10वीं, 12वीं तथा कुछ पदो के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।

सेलेक्शन प्रक्रिया : आवेदनकर्ता का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट होगा जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा, नाटिफिकेशन के अनुसार 17 से 22 जुलाई तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

IBPS आवेदन कैसे करें

  • आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • होम पेज पर ‘Click here to apply online for common recruitment
  • Process पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें
  • अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें
  • प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.