UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योदी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान जो सभी उत्तर प्रदेश के लोगो को जानना बहुत ही जरूरी है। झमाझम बारिश 36 जिलो मे अलर्ट भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का चेतावनी अभी 5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम। बिजली विभाग की तरफ से बडी खबर, घर बनाने वाले लोगो के लिए बडी सूचना देखे, योगी सरकार ने दिया बेरोजगारो को बडा तोहफा, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UP NEWS
योगी सरकार का बडा प्लान उत्तर प्रदेश मे आसान होगा सफर करना, बनेंगे 2600 किमी नए नेशनल हाईवे, NH से जुडेंगे ये शहर उत्तर प्रदेश मे 2600 किमी से अधिक लंबाई मे नए नेशनल हाइवे का काम इस साल पूरा करने की तैयारी की गई है। मिर्जापुर-जौनपुर, मछलीशहर-वाराणसी भी NH से जुडेंगे।
उत्तर प्रदेश मे बिजली विभाग का बडा ऐलान उपभोक्ताओ को देने जा रहा है यह बडी सौगात और शुरूआत भी कर दिया है। ऐसे मे उत्तर प्रदेश बिजली उपभोक्ताओ के लिए बडी खुशखबरी बिल मे सिक्योरिटी राशि का ब्याज मिलना हुआ शुरू। ऐसे मे नए कनेक्शन करवाने मे जो आपसे पैसा लिया जाता है उस पर सरकार अब सभी को ब्याज के रूप मे जो आपका पैसा होगा उसे दिया जाएगा।
इन पेंशनधारको को मिलेगा सरकारी राशन का लाभ, यहां कर सकते है आवेदन, केंद्र और राज्य सरकार का सरकारी राशन अब पेंशनधारको के घर भी पकेगा यनि पेंशनधारक भी अब भूंखे नही सोएंगे, उनके लिए भी चावल, गेंहू सहित राशन का लाभ मिलेगा, योगी सरकार कि तरफ से यह बडा नियम लागू किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानो पर रहेगी नजर कहां लगी है ड्यूटी और कहां है लोकेशन तत्काल मिलेगी जानकारी पुलिसिंग मे व्यवस्था मे सुधार के लिए सक्रिय ड्यूटी व्यवस्थापन प्रणाली एप शुरू किया गया है। इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद यदि पुलिसकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित हुए तो स्वत ही उनकी गैरहाजरी लग जाएगी।
दोस्तो अब प्रदेश मे घर बनाना होगा और महंगा ईंट मौरंग बालू और गिट्टी पर 18 प्रतिशत लगेगी GST। विकास को लेकर एक और अच्छी खबर है, सभी 72 विभागो को 22 दिन मे खर्च करने होंगे 15 हजार करोड, योगी सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश। उत्तर प्रदेश के 19 शहरो मे चलेंगी इलेक्ट्रानिक बसे, सबसे ज्यादा बसे लखनऊ समेत इन तीन शहरो मे चलाई जाएंगी बसे, बडे शहरो मे 150-150, मध्यम शहरो मे 100-100 और छोटे शहरो मे 50-50 बसे चलाए जाने की योजना है।
UP उत्तर प्रदेश बडी खबर
सबसे बडी खबर राम मंदिर मे 22 जनवरी को विराजेंगे रामलला PM मोदी को न्योता भेजा गया दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश भी दिए है योगी सरकार ने, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 10 करोड परिवारो को जोडने की योजना, है और 5 लाख मंदिरो मे लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
योगी सरकार का बडा ऐलान हजारो ग्रेजुएट को ट्रेनिंग के साथ रोजगार की राह दिखाएगी योगी सरकार, ऐसे उठाएं लाभ, जी हां दोस्तो उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ की सरकार ने युवाओ को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बडा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना मे इस वित्तीय वर्ष 83 हजार को ट्रेनिंग मिलेगी. 2023-24 मे प्रदेश सरकार ने 83,000 युवाओ को इसमे शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इस योजनाओ मे ट्रेनिंग के साथ एक-एक हजार रूपए भी दिया जाएगा।
किसानो के लिए बडी खुशखबरी गोसेवको को रोजाना 50 रूपये प्रति गोवंश देगी योगी सरकार अब तक मिलते थे 30 रूपये लेकिन अब इस धनराशि को बढा दिया गया है, योगी सरकार की तरफ से खुद ऐलान किया गया है। अब 50 रूपये हर रोज यानि की 1500 रूपये महीने।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- उत्तर प्रदेश मे बदला मौसम का मिजाज, अभी कितने दिन तक जारी रहेगी बारिश इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी लगातार 5 दिन तक भारी बारिश जारी रहेगी। अभी भी कई जिलो मे भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। काले बादलो से मौसम हुआ सुहावना 10 तारिख को भी राज्य के कई जिलो मे भारि बारिश की चेतावनी है हो सकती है बारिश तो ऐसे मे IMD ने जारी किया है की लगभग 18 जिलो मे भारी बारिश की संभावना है। और अभी मानसून खत्म होने मे 21 दिन बॉकी है। अयोध्या मे झमाझम बारिश 36 जिलो मे भी अलर्ट भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का चेतावनी अभी 5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |