UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर UP वाले सभी लोग ध्यान दें योगी जी ने खुश कर दिया सबको

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली नई नई योजनाओ और बडे मुद्दो पर प्रमुख अपडेट का साझा किया गया है, E-KYC के लिए बडी खबर, यूपी सरकार देगी इन लोगो को 80 हजार रूपए का लाभ,किसानो के लिए बडी खुशखबरी, माता-पिता के लिए बडे नियम, वाहन चालको के लिए बडी खबर, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेक की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 8 JULY TODAY
UP NEWS 8 JULY TODAY

UP NEWS

स्वदेशी गाय की खरीद पर बीमा का खर्च उठाएगा योगी सरकार पहले चरण मे 18 मंडल मुख्यालयो के जनपदो मे लागू की जाएगी मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना। प्रदेश के गौ पालको की आय बढाने, उन्हे आत्म निर्भर बनाने एवं स्वदेशी नस्ल की गायो के प्रति उनका रूझान बढाने के लिए योगी सरकार ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना शुरू की है, 80 हजार तक की मिलेगी मदद।
उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए बडी खुशखबरी 378 गांव मे होगी चकबंदी, हटाए जाएंगे सरकारी जमीन से कब्जे और अतिक्रमण। योगी सरकार ने 137 गांवो के बाद अब 378 गांवो के लिए जारी किया चकबंदी का आदेश, इससे किसानो का होगा फायदा। किसानो के लिए एक और बडी खबर, किसानो की आय का जरिए बनेगी पराली उत्तर प्रदेश सरकार ने तय की बायोडीजल के उत्पादन व बिक्री की प्रक्रिया, पराली के माध्यम से बनाया जाएगा बयोडीजल।
योगी सरकार का सख्त आदेश बुजुर्ग माता-पिता पर किया अत्याचार तो संपत्ति से हो जाएंगे बेदखल, नियमावली मे संशोधन पर हो रहा विचार। उत्तर प्रदेश के हर जिले मे होगी साइबर क्राइम थानो की स्थापना, सभी थानो मे गठित होगी साइबर सेल, जालसाजो पर लगाम लगाने के लिए हर जिले मे होंगे साइबर क्राइम थाने, पुलिस अफसरो को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग। दो माह मे हर जिले मे होगा थाना। एक सप्ताह मे सभी पुलिस थानो को करे CCTV से लैस CM योगी ने जारी किए निर्देश.

उत्तर प्रदेश बडी खबर

कानपुर मे रविवार रात से लागू हो जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन शहर के चारो तरफ से भीतर नही घुस सकेंगे कॉमर्शियल वाहन, अलर्ट मोड पर रहेगी ट्रैफिक पुलिस। औरैया मे मोबाइल एप के जरिए डिजिटल क्रॉप का सर्वे 10 गांव को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया, अधिकारी बोले- आसानी से मिलेगा इसके जरिए सभी योजना का लाभ।
अब हर साल 23 अगस्त को देश मनाएगा National Space Day चन्द्रयान-3 से क्यो और कैसे जुडा कनेक्शन, प्रयागराज मे खेलो के मिनी महाकुंभ का आगाज मंडल के 1700 बच्चे ले रहे हिस्सा, रविवार को होगा प्रतियोगिता का समापन। चन्द्रयान-3 की लैंडिग ना दिखाने पर स्कूलो पर कार्यवाई 12 स्कूलो के अध्यापको का वेतन रोकने का आदेश।
फर्रूखाबाद मे 59 घरो मे मिला डेंगू का लार्वा डीएमओ बोले- घरो मे ही छिपा है डेंगू का मच्छर, सावधानी से रहे सुरक्षित। पबजी को टक्कर देगा IIT कानपुर का मैदान मोबाइल गेम बंदूक- गोली की जगह तीर-धनुष से फाइट कर सकेंगे भोजपुरी समेत अन्य भाषाओ मे भी होगा।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- प्रदेश मे मूसलाधार बारिश का सिलसिला थमा, उमस से लोग बेहाल, जानिए 31 अगस्त तक मौसम का हाल, कुछ जिलो मे बिजली गिरने के संभावना है। उत्तर प्रदेस मे उफान पर नदियां सैकडो गांवो मे घुसा पानी गोंडा मे 70 हजार की आबादी पर मंडरा रहा संकट इसमे देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, और महाराजगंज जिला शामिल है। वही सरयू नदी खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर पहुंची आयोध्या के 70 गावो मे बाढ को लेकर अलर्ट दो बैराजो से छोडा गाव 11 लाख क्यूसेक पानी।
इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनो को 24 घंटे मुप्त बस सेवा का तोहफा 30 की रात 12 बजे से सुविधा शुरू किया जाएगा यह योगी सरकार की तरफ से सभी प्रदेश की बहनो के एक बहुत ही बडा तोहफा है। E-KYC के लिए हेल्प डेस्क की होगी स्थापना, वंचित कृषको को जोडने के लिए चलेगा सघन अभियान।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.