UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे आज सीएम योगी का बहुत बडा ऐलान पूरा यूपी उछल पडा राज्य के सभी ध्यान दें

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान किसानो के लिए बडी खुशखबरी खातो मे आए 200 रूपए। बिजली के दाम बढे। सभी कर्मचारियो को मिलेगा 7वॉ वेतन का लाभ। आई फ्लू से बडी खबर देश परेशान। योगी सरकार देगी सभी को मुफ्त मे घर बनाने के लिए जमीन, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश की सभी बडी खबरो एवं ऐलानो के बारे मे बताएंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP BIG NEWS TODAY
UP BIG NEWS TODAY

UP NEWS उत्तर प्रदेश बडी खबर

ग्राम समाज मे मत्स्य मित्र की होगा भर्ती कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले, बोले-कर्मचारियो को मिलेगा जल्द 7वे वेतन का लाभ। अब यूपी के नदियो मे चलेंगे बडे जहाज, सीेएम योगी ने दिया अंतर्देशय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन का आदेश।
यूपी के 1.86 करोड किसानो को मिला सम्मान निधि योजना का लाभ PM मोदी ने राजस्थान से खाते मे भेजे पैसे और बोले-सरकार किसानो के साथ खडी है। सभी के खातो मे लगे 2000 हजार रूपए 14वी किस्त।
यूपी मे 12 हजार उध्योग लगाए जाएंगे, एक लाख लोगो को मिलेगा रोजगार, यह सभी बेरोजगारो के लिए बडी खुशखबरी है। जल्द ही यह योजना को पूरा कराएगी योगी सरकार। एक और बडी खुशखबरी यूपी मे पुलिस विभाग के लिए बनेगा आवास और कार्यालय 54 करोड की मिली मंजूरी।
और गरीबो का माकान बनाने के लिए मुफ्त मे दी जाएगी ग्राम समाज की जमीन, सीएम योगी की बडी घोषणा। ग्राम समाज की भूमि को दुर्बल व अल्प आय वर्ग के माकान बनाने और जनसुविधाओ के लिए मुफ्त मे जमान देगी सरकार।
यूपी को तोहफा- सीएम योगी ने आवास विभाग को दिया टास्क, प्रदेश मे अगले पांच साल मे बसेगी 100 नई टाउनशिप। योगी सरकार ने बाल श्रमिको के लिए शुरू की बाल श्रमिक विद्या योजना 20 जिलो के 2000 बच्चो को मिल रहा है इस योजना का लाभ।
CM योगी के सख्त निर्देश, बोले- वृंदावन मे यातायात स्थिति सुधारे, बांके बिहारी मंदिर मे बंद करे VIP दर्शन किसी भी VIP को विशेष सुविधा न दे, कॉमन मैन की तरह व्यवहार करे,,,,अधिकारियो को सीएम योगी का निर्देश। मोहर्रम के चलते पुलिस ने की तैयारी मॉक ड्रिल मे पुलिस कर्मियो ने आंशू गैस,एंटी रॉयट, टीयर गैस और रबर बुलेट दागी, दंगा नियंत्रण करना भी सीखा।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

आज 28 जुलाई को मेरठ मे लगेगा रोजगार मेला 19 हजार तक मिल सकता है वेतन,जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, रोजगार मेले का आयोजन 31 जुलाई को फूलपुर स्थित हनुमान इंटर कॉलेज मे आयोजित होगा रोजागार मेला। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।
हाथरस मे बढ रही आई फ्लू के रोगियो की संख्या जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालो मे मरीजो की भीड 150 के करीब रोज आ रहे है मरीज। आज के मौसम समाचार बांदा मे आकाशीय बिजली गिरने से मासूम समेत 3 की मौत,CM, योगी ने जताया दुख।
आगरा मे यमुना फिर खतरे के निशान के ऊपर पहुंची, 497 फिट पहुंचा जलस्तर, लगातार हो रही बढोतरी प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, मेरठ मे बारिश, 36 जिलो मे अलर्ट पश्चिमी UP मे 30 जुलाई तक जारी रहेगी बरसात पूर्वांचल मे उमस ने किया परेशान। यूपी मे अगले 12 घंटे भारी बारिश 37 जिलो मे मेघागर्जन और वज्रपात की संभावना एलो आलर्ट जारी।
49 राजकीय स्कूलो मे 77 करोड से होगा विकास कार्य शासन से मिली मंजूरी, राशि मिलते ही स्कूलो को शुरू करा दिए जाएगा काम। यूपी मे महंगी होगी बिजली 1 रूपए यूनिट तक बढ सकते है बिजली के दाम, लगेगा अतिरिक्त ईंधन अधिभार
अपने प्रश्न पूछे