UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर योगी का बडा ऐलान अब होगा घमासान बडी खुशखबरी देदी
UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के मुख्य समाचार पर आज हम एक बार फिर से नजर डालते है।कांवड यात्रियो के लिए बडे नियम लागू मिलेगी ये सुविधा। महंगे टमाटर को लेकर बडी खबर किसानो के लिए योगी सरकार का बडा ऐलान, सरकारी नौकरी मे तो इन विभागो मे बंपर भर्ती का ऐलान तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबरो एवं मुख्य ऐलानो के बारे मे बताएंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

उत्तर प्रदेश बडी खबर
योगी सरकार का बडा ऐलान योगी सरकार की राज्य खेल प्राधिकरण बनाने की तैयारी कैबिनेट मे मंजूरी के बाद तेज होगी सारी प्रक्रिया। यूपी मे कांवड यात्रा पर सुऱक्षा व्यवस्था के लिए 253 कंपनी पुलिस बल तैनात संवेदनशील स्थल चिन्हित उत्तर प्रदेश मे लागू।
वही देख सावन मेला और कावड यात्रा मे लगेगी 116 बसे यात्रियो की सुविधा के लिए आठ रूटो पर चलेगी स्पेशल बसे, कांवड यात्रा को लेकहर शिव-मंदिर पहुंचे डीएम अधिकारियो को सतर्कता बरतने का दिया निर्देश बोले- सिविल ड्रेस मे जवानो की रहेगी तैनाती।
महंगाई की बात करे तो टमामर अदरक के दाम मे तेजी जारी है, और अयोध्या मे गोभी, शिमला मिर्च और बींस भी 100 रूपए के पार पहुंचा लोगो मे हाहाकार मचा है। लखनऊ मे रात मे बिजली बकाएदारो के पास आएगा फोन 8 हजार रूपए से ज्यादा बकाय तो कभी भी कट ,सकता है कनेक्शन 55% लोगो से हो रही है वसूली।
एक और बडी खबर नोएडा मे लगेगा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार विदेशो से भी मंगाया जा रहा है सामान जानिए कितना हो रहा है खर्च, पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे श्रीमद्द भागवत कथा सीएम योगी और बाबा रामदेव होंगे इस कथा मे शामिल।
योगी सरकार ने 1148 पुलिसकर्मियो को दिए नियुक्ति पत्र बोले की यूपी की कानून व्यवस्था देश के लिए नजीर बनी आज सडक पर न नमाज न हनुमान चालिसा। कानपुर मे नौबस्ता-रामादेवी फ्लाईओवर पर बडा हादसा अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक एक की मौत।
किसानो के लिए योगी सरकार का बडा ऐलान योगी सरकार ने किसानो को दी बडी खुशखबरी 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी फायदे के लिए यह स्कीम। अयोध्या आने वाले भक्तो के लिए योगी सरकार की बडी सौगात सावन के महीने मे चलेगी 120 बसे यात्रियो के लिए बडी खुशखबरी।
यूपी के मौसम समाचार पर एक नजर डालते है यूपी के 21 जिलो मे होगी भारी बारिश 17 जिलो मे अतिवृष्टि की चेतावनी। राज्य मे आकाशीय बिजली गिरने से कई माशूमो की मौत भी हो गई, तो सभी रहे सावधान। UPSSSC यूपी मे ऑडिटर और असिस्टेंट अकांउंटेट के 530 पदो पर निकली भर्ती योग्य उम्मीदवार करे आवेदन। 11 जुलाई से आवेदन शुरू।
यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बोले योगी सरकार पुलिस मे कांस्टेबल व SI की 62000 पदो पर ऩिकलेगी भर्ती। सभी उम्मीदवारो के लिए बडी खुशखबरी।