Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP NEWS : उत्तर प्रदेश बडी खबर सीएम योगी ने कर दिया बडा तोहफा यूपी मे बडा होने वाला है

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डातले है, योगी सरकार ने कर दिए 5 सबसे बडे ऐलान जो सभी को जानना बहुत ही जरूरी है। सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार का बडा ऐलान, योगी सरकार का बडा ऐलान प्रदेश के 19 शहरो मे चलेगी ई-बसे, रेल यात्रियो के लिए खबर है, यात्रिगण कृपया ध्यान दे, इन सभी खबरो को विस्तार से जानने के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 4 SEPTEMBER TODAY
UP NEWS 4 SEPTEMBER TODAY

UP NEWS

दोस्तो उत्तर प्रदेश मे अधिकतर जगहो पर आज जन्माष्टमी मनाई जाएगी 7 सितम्बर को उत्तर प्रदेश मे स्कूल-कॉलेज की छुट्टीको लेकर घोषणा कर दी है, जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं सभी प्रदेशवासियो को। उत्तर प्रदेश पर मेहरबान मोदी सरकार, 18 हजार करोड की विशेष सहायता का ऐलान और 11 हजार करोड रूपये जारी भी हो चुकी है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए 17939 करोड रूपये की विशेष सहायता दी है। इस धनराशि से प्रदेश मे उध्योग, लोक निर्माण विभाग की योजनाएं, परिवहन, गृह, अन्य मूलभूत सुविधाओ का विकास होगा।
योगी सरकार का बडा ऐलान प्रदेश के 19 शहरो मे चलेगी ई-बसे प्लान के मुताबिक बडे शहरो मे 150-150 मझोले शहरो मे 100-100 और छोटे शहरो मे 50-50 बसे चलाई जाएंगी। नगर विकास विभाग मे जो प्रस्ताव तैयार हो रहा है उसके अनुसार बडे शहरो लखनऊ, कानपुर व गाजियाबाद मे 150-150 नई बसे चलाई जाएंगी वाराणसी, आगरा,झांसी, प्रयागराज, मेरठ, बरेली, अलीगढ, मुरादाबाद ऐसे कई शहरो मे 100-100 बसे चलाने का प्रस्ताव रखा है।
अयोध्या बनेगा दुनिया का सबसे बडा धार्मिक हब 32 हजार करोड के प्रोजेक्ट 20 फाइव स्टार होटेल खोले जाएंगे, हर साल इस स्थल मे पहुंचेंगे 12 करोड भक्त अयोध्या मे अत्याधुनिक सुविधाओ वाले क्रूज का शुक्रवार से संचालन, 100 यात्रियो को लेकर करेंगे 18 किमी की यात्रा।
रेल यात्रियो के लिए खबर है, यात्रिगण कृपया ध्यान दे सप्ताह भर नही चलेगी 76 ट्रेने क्योंकि गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग के बाद सेटेलाइट स्टेशन के रूप मे विकसित हो जाएगा। आज से 13 सितंबर तक करीब 75 ट्रेने रद्द रहेंगी, वही देखिए सोलर सिस्टम से सिंचाई करना किसानो के लिए बना वरदान, सरकार दे रही 80% अनुदान, केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियांन योजना के द्वारा अपने खेत मे 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवा सकते है।
चंद्रयान-3 से जुडा था इस सडक का नाम 12 करोड की लागत से बनेगी फोर लेन, वही देखियो दोस्तो अयोध्या मे 8 शिक्षको को शिक्षक गौरव व 7 को शिक्षकश्री सम्मान चंपत राय बोले समाज सम्मान तत्व का यह भाव सदैव जीवित रहे, यह हमारी जिम्मेदारी है। LU मे 23 करोड से बनेगा नया परिक्षा भवन आधुनिक सुविधाओ से लैस होगा नया भवन, अक्टूबर मे शिलान्यास करने की तैयारी।
सावधान : एक विदेशी कॉल आएगी आपके फोन मे फिर आपका फोन हैक कर लेगी, साइबर सेल लगातार शिकायत आने पर हुई सक्रिय अनजान कॉल न उठाने की सलाह भी दी, क्या आपको भी वॉट्सऐप पर +44, +11,+1775, +84, +62, +60, जैसे इंटरनेशनल कोड वाले नंबर से नॉर्मल या वॉट्सऐप कॉल आए तो सावधान रहे।
उत्तर प्रदेश मे किसान होंगे मालामाल किसानो के लिए बडी खुशखबरी जमीन के बदले जमीन उत्तर प्रदेश के किसानो को करोडो के मुआवजे के साथ डबल तोहफा मिलेगा, उत्तर प्रदेश मे सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए नई नीति लागू करने पर विचार कर रही है।
अब तक इंडस्ट्री न लगा पाने पर निवेशको को योगी सरकार देगी राहत, ऐसे मिलेगा फायदा, दरासल उत्तर प्रदेश सरकार अपने पूराने निवेशको को इंडस्ट्री लगाने के मुहीम करने जा रही है, जो भी पूराने निवेशक है, उन्हे औद्योगिक नीति 2022 का लाभ दिलाने के लिए शर्ते आसान होंगे।
अच्छा दोस्तो प्रदेश मे डेंगू का कहर बहुत तेजी से बढ रहा है, सावधान हो जाइए आप भी हाथरस मे संक्रामक रोगो का कहर जारी लगातार बढती जा रही है वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया के रोगियो की संख्या बढती चली जा रही है। कराया जा रहा है मच्छर रोधी दवा का छिडकाव, डेंगू के फैलाव पर डीएम सख्त, अफसरो को दी सख्त चेतावनी।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- उत्तर प्रदेश के इस इलाके मे बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की से मध्म बारिश के आसार, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तर प्रदेश के अयोध्या-बांदा-प्रतापगढ समेत कई जिलो मे बारिश का अलर्ट, जालौन मे तेज बारिश रबी की फसल के लिए होंगी फायदेमंद जनता को भी मिली राहत, आगरा मे 8 सितंबर को फिर हो सकती है बारिश आज और कल बनी रहेगी बादलो की आवाजाही बारिश के आसार कम, वाराणसी मे हो रही है शॉवर बारिश 10 घंटे मे 19 MM  की बारिश 10 डिग्री गिरा पारा। IMD मौसम विभाग ने कहा कि 8 सितंबर को हो सकती है भारी बारिश।
उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने शुरू की सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया आएंगे 15 लाख आवेदन।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.