UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर सीएम योगी की चेतावनी बस 5 दिन, बडा ऐलान, राम मंदिर

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार ने कर दिया 5 सबसे बडे ऐलान, उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी स्कूलो से संबंधित बडा नियम तो चलिए दोस्तो अत्तर प्रदेश के आज के सभी ऐलानो व मुख्य खबरो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा निजी स्कूल आज बंद रहेंगे आजमगढ मे प्रिंसिपल शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध मे प्रदर्शन पहले बंदी का फैसला किया था निरस्त, यूपी विधानसभा के बदले नियम झंडा-बैनर,और मोबाइल नही ले जा सकेंगे सदस्य, अध्यक्ष को नही दिखा सकते पीठ।
2024 मे राम मंदिर जैसा होगा ज्ञानवापी मुद्दा विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद काशी पहुंचे 10 करोड लोग, 2019 मे भाजपा को मिले थे 22 करोड वोट,किसे होगा फायदा। 2024 आम चुनाव मे काशी और ज्ञानवापी भाजपा के लिए आयोध्या और राम मंदिर साबित हो सकते है।
7 अगस्त से 30 अगस्त तक कई ट्रेने निरस्त छावनी मे यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशनो के मध्य तीसरी लाइन पर चल रहा काम। GST अधिकारियो के बढे अधिकार कारोबार की गैर मौजूदगी मे भी जांच कर सकेंगे अफसर फर्जी कंपनियो पर लगेगी लगाम।
मौसम विभाग की बडी खबर- उत्तर प्रदेश मे तबाही मचायेगा भयंकर तूफान, कई जिलो मे होगी भारी तेज बारिश, IMD के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि मानसून हवा मे कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से हिमालय की तलहटी की ओर बढ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 15 दिन से अधिक जिलो मे गंभीर से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। यूपी मे मंगलवार को भी मानसून मेहरबान, कई जिलो मे बारिश के आसार, अलर्ट जारी। उत्तर प्रदेश मे आज भी जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

एजुकेशन खबर- यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया बाधित 315 विद्यालयो का विवरण पोर्टल पर अपलोड नही 28 जुलाई तक अपलोड करना था विवरण। मथुरा मे एप से बनेंगे जिला अस्पताल मे पर्चे मरीज को इलाज मिलने मे नही होगी देरी, डिजिटल तकनीक के प्रयोग से मरीजो को मिलेगी सहूलियत।
मिशन इंद्र धनुष आज से यूपी के 12.74 लाख बच्चो व 3.88 लाख गर्भवती महिलाओ का होगा टीकाकरण करवाया जाएगा। Uttar Pradesh अब सलाखो के पीछे कैदी बनेंगे हुनरमंद, बाहर आकर अपराध नही करेंगे बल्कि रोजगार करेंगे। तलाक से पहले SDM ज्योति मौर्या की नौकरी पर मंडराया खतरा, हो सकती है निलंबित। मांगा संपत्ति का ब्योरा।
यूपी की अर्थब्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय दुगनी होगी, सीएम योगी सरकार का बडा ऐलान। जांच न करने पर 30 अफसरो को नोटिस घटिया सडक निर्माण को लेकर विधायको ने की थी शिकायत 1 साल पहले PWD ने बनाई थी सडके।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.