UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर पूरे यूपी मे घमासान युवाओ, मौसम विभाग, योजना बडी अपडेट

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के पांच सबसे बडे ऐलान किसानो के लिए मुआवजो का आलान बेरोजगारो के लिए लगा रोजगार मेला, शिक्षक भर्ती को लेकर योगी सरकार का बडा ऐलान, मौसम विभाग ने 18 जिलो मे भारी बारिश की चेतावनी दी। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे जानकारी देंगे नीचे अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

15 अगस्त से कानपुर-दिल्ली की दूरी 90 KM होगी कम कानपुर-अलीगढ 6 लेन हाईवे तैयार, PM कर सकते है इनॉगरेशन जनप्रतिनिधियो की कॉल का जवाब न देने वाले अधिकारियो पर योगी सरकार सख्त प्रोटोकॉल पालन का आदेश सांसद-विधायक की कॉल न करे इग्नोर CM योगी की अधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा नही तो सख्त कर्रवाई कि जाएगी।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश, आशाओ को हर माह की सात तारिख तक दे प्रोत्साहन राशि। यूपी अब बिना जांच के रोगियो को दूसरे अस्पताल मे रेफर करने वाले डॉक्टरो पर होगी कार्रवाई डिप्टी CM दिए निर्देश। सरकारी अस्पतालो मे चिकित्सको के 7 हजार पद खाली है, 2022-23 मे गो आश्रम स्थलो मे हुई 34,957 गोवंश की मौत।
उत्तर प्रदेश मे 9 अगस्त को पंच प्रण की शपथ दिलाएगी योगी सरकार, मेरी माटी मेरा देश अभियान की होगी शुरूआत, आजादी के 75वे वर्ष मे 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाना प्रस्ताविक है। CM योगी का आह्नन अमृतकाल मे आईए फहराएं हर घर तिरंगा आज काकोरी मे दिलाएंगे पंच प्रण।
विश्वनाथ मंदिर मे सावन के सोमवार को ऑनलाइन रूद्राभिषेक शुरू 700 रूपए से होगी बुकिंग छठवे सोमवार तक 1 करोड भक्त करेंगे बाबा का जलाभिषेक। उज्ज्वला योजना के 51642 लाभार्थियो के आधार होंगे लिंक जिले की 63 एजेंसियो के लाभार्थियो को किया गया चिन्हित, सीधा खाते मे जाएगी सब्सिडी। बरेली मॉडल की तर्ज पर बनेगी राशन की दुकान यूपी के प्रत्येक जिले मे 75 दुकानो का निर्माण होगा 484 वर्ग फुट भूमि मे तैयार होगी दुकान।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

सहकारी बैंक मत्स्य और दुग्ध उत्पादन के लिए देगा ऋण मिर्जापुर मे बैंक की पहली बैठक मे लिया गया निर्णय किसान हित मे कई प्रस्ताव। CSA के छात्र अब जापान की कृषि तकनीकी सीखेंगे मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री एंड फिशरीज जापान सरकार से हुआ MOU प्रोफेसर भी करेंगे वहां शोध।
प्रयागराज मे 421 बेरोजगारो को मिला रोजगार यमुनापार मे रोजगार मेले का आयोजन 17 कंपनियो ने युवाओ का किया चयन। AKTU मे बनेगी प्रदेश की पहली मेकर्स लैब इंफोसिस दिसंबर तक तैयार करेगा लैब 19 हजार ऑनलाइन कोर्स भी रहेंगे उपलब्ध। 1000 युवाओ ने दी अग्नी परीक्षा 13 जिलो के अभ्यार्थी हुए शामिल 26 अगस्त तक चलेगी अग्निभर्ती।
गोवंशो पर खर्च पर बढोतरी सरूपपुर गो आश्रम स्थल मे गोवंशो का DM ने लिया जायजा, संरक्षण की राशि 30 रूपए से बढाकर 50 रूपए की । प्रदेश के कई जगहो मे आई फ्लू का बढ रहा है संक्रमण, बाजार मे गहराया आई ड्राप-ट्यूब का संकट। उत्तर प्रदेश मे परिषदीय विद्यालयो मे शिक्षको के सवा लाख पद रिक्त, जल्द होगी भर्ती।
मौसम समाचार- यूपी के 18 जिलो मे भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जगह गरज चमक के साथ छीटे पडने के आसार, यूपी मे फिर लौटा मानसून 11 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने 40 शहरो को किया अलर्ट, अयोध्या मे सरयू नदी का जलस्तर बढा खतरे के निशान से 10 CM पहुंचा पानी, 24 घंटे मे बारिश की संभावना, खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर ऊपर बह रही घाघरा बंधो के किनारे शुरू की कटान 28 बाढ चौकियां अलर्ट मोड पर।
अपने प्रश्न पूछे