UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे अभी-अभी योगी सरकार का बडा ऐलान प्रदेश के सभी लोग ध्यान दे बडी सूचना जारी

UP NEWS : योगी सरकार ने कर दिया बहुत ही बडा ऐलान राज्य के सभी लोग हो जाए सावधान नही तो जीवन होगा संकट मे ऐसे मे देश से लेकर राज्य तक मे फैला आई फ्लू के देखते उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो को सावधान रहने के लिए दिए निर्देश बडे नियम लागू स्कूलो से लेकर सरकारी दफ्तरो मे छुट्टी को लेकर कर दिया बडा ऐलान, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको इस बिमारी के चलते बने नए नियमो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS CM BIG UPDATE TODAY
UP NEWS CM BIG UPDATE TODAY

UP NEWS

दोस्तो इस समय देश मे हाहाकार मचा है आई फ्लू की वजह से जिसको देखते योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मे लागू कर दिए बडे नियम ऐसे मे यह एक वहुत ही खतरनाक बिमारी है जो लोगो के आंख मे होती है जिससे लोगो की आंखो को गहरा लाल करती है जिससे लोगो को दिखना बंद हो जाता है। यह संक्रमण देश मे बहुत ही तेजी से फैल रहा है। ऐसे मे यह लोगो के आंख मे कुछ ही दिनो के लिए रहता है लेकिन जब तक है लोगो के आंख मे जलन दर्द आंख से आंशू निकलना ऐसे कई लक्षण होते है कभी-कभी यह अपना विराट रूप ले लेता है तो कई दिनो तक रहता है। लेकिन अगर आपको भी है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले। आई ड्राफ लेना शुरू करे,

उत्तर प्रदेश मे फैल रहा संक्रमण

ऐसे मे यह संक्रमण सबसे ज्यादा बच्चो मे देखने को मिल रहा है। हर घर मे एक बच्चा इसका शिकार है। यह एक दूसरे को देखने से फैलता है। तो ऐसे मे सभी स्कूल व सरकारी ऑफिसो मे जाने वाले बच्चो व कर्मचारियो के लिए योगी सरकार ले सकती है बडा फैसला कुछ दिनो तक स्कूल ऑफिस बंद करने का आदेश दे सकती है. क्योंकि स्कूल जाने और वहा के ब्च्चो के पास बैठना एक दूसरे के लिए घातक बन सकता है। तो सभी बच्चो के माता पिता अपने सभी बच्चो को इस फैलती बिमारी से बचाए, और आंख मे चश्मा जरूर लगाए। ऐसे मे योगी सरकार का कहना है इस बिमारी से बचने के लिए सभी लोग घर मे रहे सुरक्षित रहे, सावधान रहे।

यूपी वाले ध्यान दें

ऐसे मे डॉक्टरो का कहना है कि इस बिमारी से बचने के लिए लोगो को अपने रहन सहन मे परिवर्तन करना होगा खास कर अपने भोजन मे अगर आप इन चीजो को खाते है तो आपको इस बिमारी होने के बहुत कम चांसेस है। हरी पत्तेदार सब्जियां आंखों के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। ये सब्जियां विभिन्न पोषण और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदान करती हैं जो आंखों की सुरक्षा और स्वास्थ्य में मददगार होते हैं। आप पालक, केला, अमरूद, लाईकोपीन युक्त सब्जियाों का सेवन कर सकते हैं। इसमें टमाटर, गाजर, शकरकंद, शिमला मिर्च, आदि शामिल है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे