Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UPLDB Maitri Bharti : पशुधन विकास बोर्ड मे 10वीं पास वालो के लिए बम्पर पदो पर भर्तीया जारी

UPLDB Maitri Bharti : उत्तर प्रदेश पशुधन विकास बोर्ड UPLDB के पदो पर भर्तीया जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत लाखो की संख्या मे उम्मीदवार को उपलब्ध विभाग मे अभी तक किसी भी प्रकार से कोई भर्ती नही जारी की गई थी पर अब इन विभाग मे 2000 से ज्यादा पदो पर भर्तीया जारी की गई है, उपलब्ध भर्ती के बारे मे हमने नीचे सभी कुछ पूरी जानकारी बताई गई है।

pashudhan maitri bharti

UPLDB Maitri Bharti

उपलब्ध भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य के अन्तर्गत जारी की गई है, उत्तर प्रदेश पशुधन विकास बोर्ड (UPLDB) ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मैत्री (मल्टी पर्पज एआई टेक्नीशियन इन रूरल इंडिया) द्वारा बहुत समय बात भर्तीया जारी की है, इसमे कुल रिक्त पदो की संख्या 2000 है, जिसे कई श्रेणीयो के लिए पद जारी किए गए है, नीचे दी गई सारणी को ध्यान दें।

  • General/OBC : 1400 Posts
  • SC : 500 Post
  • ST : 100 Post

UPLDB Maitri Bharti Eligibility

उपलब्ध पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए तथा उसी ग्राम पंचायत का निवासी आवेदन का पात्र होगा 10वीं पास वाले उम्मीदवार को Science Stream से पास किया होना चाहिए। तथा उम्र 18 -40 वर्ष की बीच होनी चाहिए। तथा अन्य कुछ जरुरी पात्रता रखी गई है, आपको आवेदन करने से पहले Notification को पूरा ध्यान से पढना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

UPLDB MAITRI Recruitment 2022 Online Apply

1. आधिकार‍िक वेबसाइट upldb.up.gov.in पर जाएं.
2. (MAITRI Recruitment 2022) पर क्‍ल‍िक करें.
3. अप्‍लाई ऑनलाइन का बटन प्रेस करें.
4. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करें.
5. सबमिट करें और फॉर्म डाउनलोड करें।

UP Maitri Bharti से सम्बन्धित किसी प्रकार के कोई भी जरुरी प्रश्न हो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा दि गई जानकारी और भर्ती के बारे मे दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.