Weather News Today : IMD के मुताबिक इन 10 राज्यो के लिए आई फिर से बडी आफत दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश मे 24 घण्टे भारी बारिश की चेतावनी जिससे सभी स्कूलो व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे सावधान आकाशीय बिजली का डर, तो ऐसे मे सरकार ने लागू किए बडे नियम तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीच लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
Weather News Today
मौसम विभाग की तरफ से बहुत ही बडी आफत आने वाली है इन 10 राज्यो मे ऐसे मे अभी भी कई राज्यो और जिलो मे इतनी ज्यादा भारी बारिश हो रही है की वहा के लोग बहुत ही ज्यादा परेशना है। तो IMD के मुताबिक बडी चेतावनी दी गई है जैसे की दिल्ली में गुरुवार (27 जुलाई) को मध्यम बारिश के लिए आईएमडी ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है.
लेकिन अगले 24 घण्टे के अन्दर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया तो ऐसे मे हम आपको बता दे की देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी देश के बहुत से राज्यों में बारिश का ये सिलसिला जारी है। तो ऐसे मे इस भारी बारिस के कारण सरकार ने कई राज्यो के स्कूलो को बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया है. तो दोस्तो इस समय देश के कोने-कोने मे पानी ही पानी देश तबाही के मोड पर खडा सबसे ज्यादा दिल्ली और पहाडी क्षेत्रो की हालात बहुत ही खराब है। नीचे कुछ और राज्यो के बरे मे IMD ने जारी किया है रेड अलर्ट जरूर पढे।
मौसम विभाग की चेतावनी
दोस्तो ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक राज्य में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मध्यम से भारी बारिश की वजह से पहले ही बादल फटने की वजह से कई जिलों में बाढ़ की समस्या झेल चुके हिमाचल प्रदेश की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं. जिन 9 जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है ऐसे ही मुम्बई की हालात खराब देखने को मिली है वहा भी बारिश जाने का नाम नही ले रही है ऐसे मे आकाशीय बिजली गिरने के कारण इस बार देश मे लगभग 1000 की संख्या मे लोग मर चुके है। लेकिन इस बार सरकार पूरी तायारी के साथ लडेगा इस बारिश से। आने वाली बारिश मे आकाशीय बिजली गिरने से कोई भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी।
- Electricity Bijli Bill : बिजली बिल वालो बडा झटका प्रति युनिट मे बढोत्तरी फिर हुई बिजली मँहगी नई रेट लिस्ट देखे
- July महीने मे ही निपटा ले ये बहुत जरुरी 4 काम लग सकता है, बडा झटका तुरन्त ध्यान दें
- School Holiday स्कूल कालेज मे छुट्टी का आदेश भारी बारिश और फैल रहे संक्रमण के कारण स्कूल बंद का निर्देश
- रेलवे सीधी भर्ती : Railway मे 10वीं 12वीं वालो नौकरी पाने का सुनहरा मौका सैलरी 28,700 जाने भर्ती प्रक्रिया
- Aadhar Pan Bad News : आधार पैन वाले ध्यान दे बुरी खबर झेलनी पड़ सकती हैं ये 10 बडी मुसीबत बडी अपडेट
- Sarkari Naukri : CRPF GD Constable मे 1 लाख पदो पर बम्पर भर्ती 10वी पास उम्मीदवारो के लिए बडी खुशखबरी
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |