Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

July महीने मे ही निपटा ले ये बहुत जरुरी 4 काम लग सकता है, बडा झटका तुरन्त ध्यान दें

नई दिल्ली : जुलाई महिने से बहुत से ऐसे काम है जिन्हे आपको महीना खत्म होने से पहले ही निपटा लेना चाहिए क्योकी अगर इसी महीने आपने इन कामो को पूरा नही किया तो भारी नुकसान हो सकता है, सरकार द्वारा जारी कुछ नियम व निर्देशो जारी किया गया है, जिन्हे हमने नीचे प्रस्तुत किया हुआ है, आपको इन प्रमुख खबरो को ध्यान देना आवश्यक है, दी गई समुचित जानकारी को ध्यान दें तथा समय रहते इसी महीने इन कार्यो को पूरा करले तो ज्यादा सही होगा।

most important work complete this month
most important work complete this month

जुलाई मे निपटा ले ये जरुर काम

जुलाई मे जरुर निपटा ले रुपये पैसे से जुडे ये पॉच महत्वपूर्ण काम अगर चूके तो फिर नही मिलेगा मौका, सबसे पहले आपको 31 जुलाई तक फाइल करना है, इनकम टैक्स रिटर्न ITR भरते समय सही फार्म और टैक्स स्लैब चुनने सहित इन 8 बातो का रखे ध्यान।

  • नए टैक्स रिजीम मे टैक्स स्लैब को एक बार जरुर देखले।
  • 3 लाख तक 0% टैक्स
  • 3 से 6 लाख तक 5% टैक्स
  • 6 से 9 लाख तक 10% टैक्स
  • 9 से 12 लाख तक 10% टैक्स
  • 12 से 15 लाख तक 20% टैक्स
  • 15 से अधिक पर 25% टैक्स

दूसरा अपडेट अगर आपने 30 जून तक नही किया पैन आधार लिंक तो अब दोबार कैसे एक्टिव होगा आपका पैन ऐसे मे आधार से लिंक न होने पर पैन हो जाएगा इनएक्टिव क्रेडिट और डेबिट कार्ड से विदेश मे पेमेंट करने पर 20% TDS लगेगा साथ ही साथ आज से 4 बडे बदलाव भी होगे।

पैन निष्क्रिय होने के बाद 
  • व्यक्ति निष्क्रिय पैन का उपयोग करके इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नही कर पाएगा।
  • लंबित रिटर्न पर कार्रवाई नही की जाएगी।
  • निष्क्रिय पैन पर लंबित रिफंड जारी नही किए जा सकते।
  • पैन के निष्क्रिय हो जाने पर दोषपूर्ण रिटर्न के मामले मे लंबित कार्यवाही पूरी नही की जा सकती।
  • पैन के निष्क्रिय हो जाने पर ऊंची दर से कर कटौती की जाएगी।

इन महत्वपूर्ण कार्य को तुरन्त करें पूरा

EPFO ने हायर पेंशन अप्लाय करने की डेडलाइन 11 जुलाई तक बढाई इस आप्शन को चुनने से कितनी बढ जाएगी पेंशन, अप्लाय करने की पूरी प्रोसेस जाने। 15000 के कैप पर EPF कान्ट्रीब्यूशन पर सैलरी 1 लाख एम्प्लायर EPF कांट्रीब्यूशन 12000 तथा EPS कांट्रीब्यूशन 15000 पर 8.33% पर 1,250 तथा EPF कांट्रीब्यूशन पर 10,750 वही अपको कुछ उदाहरण दे रहे है, A 25 साल की उम्र मे EPF मे शामिल हुआ और 58 साल मे रिटायर हो गया, तो इस केस मे पेंशनेबल सैलरी 15000 रुपये होगी और पेंशनेवल सर्विस 33 साल तक होगी। इस प्रकार A को 7071 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। वही EPFO ने फिर दी राहत ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने के लिए डेडलाइन बढी।

बडी खुशखबरी सरकार ने Small Saving Schemes की ब्याज दरो मे किया बडा बदलाव Deposit पर अब ज्यादा फायदा मिलेगा पोस्ट आफिस RD पर ब्याज दर 0.3% बढी, टाइम डिपाजिट मे भी 0.1% का फायदा PPF सहित अन्य स्कीम्स मे बदलाव नही। वही स्माल सेविंग स्कीम्स की नई दरे 1 जुलाई से लागू होगी।

क्रेडिट कार्ड से विदेश घूमने वालो को राहत, TCS को लेकर सरकार का किया नया ऐलान, आधार से लिंक न होने पर पैन हो जाएगा इनएक्टिव क्रेडिट और डेबिट कार्ड से विदेश मे पेमेंट करने पर 20% TCS, अक्टूबर तक बडे बदलाव।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.