Weather Update : इन राज्यो के लिए बडी मुसीबत बाढ का खतरा बरकरार 25 तक भारी बारिश का रेड अलर्ट

Weather News : पूरे देश की लिए आई बहुत ही बुरी खबर दिल्ली समेत इन राज्यो मे भारी बारिश की चेतावनी, और बाढ का खतरा बरकरार IMD के रिपोर्ट के मुताबिक अभी इन राज्यो मे रेड अलर्ट जारी 25 तक भारी बारिश की चेतावनी भी दी देश मे बारिश और आकाशीय बिजली के कारण सरकार ने लागू किए बडे नियम स्कूलो के छुट्टी से लेकर मुआवजे मे की बडी घोषणा। तो चलिए दोस्तो देश मे भारी बारिश और बाढ से परेशान लोगो और सरकार के कुछ अहम फैसले के बारे मे बाताएंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

mausam vibhag bad update
mausam vibhag bad update

Weather Update Today

देश मे बाढ का खतरा बरकरार है, चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर प्रदेश दिल्ली समेत पहाडी राज्यो मे बारिश से बिगड सकते है, हालात। ऐसे मे राष्ट्रीय राजधानी मे बाढ का पानी घटने लगा है। लेकिन खतरा अभी टला नही है। दिल्ली के कई इलाको मे भारी बारिश के कारण अभी भी हालात ठीक नही है लोग अस्त व्यस्त है, IMD ने अभी हाल ही मे जारी किया मौसम की ताजी खबर की दिल्ली मे 25 तक भारी बारिश की चेतावनी जिसके कारण दिल्ली के कई सरकारी स्कूलो से लेकर दफ्तरो मे लटका ताला रोडो मे गाडी चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिससे आम लोगो मे काफी दिक्कते हो रही है दिल्ली में यमुना का तांडव दिखा है. हालांकि अब यमुना नदी का जलस्तर थोड़ा नीचे आया है. लेकिन अभी भी नदी खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है।

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार

ऐसे मे उत्तर प्रदेश की भी ऐसी हालत बिगड चुकी है कि लोगो को घरो से निकलना बहुत ही मुश्किल है। इस खराब मौसम से कई लोग बाढ मे फंसे एवं पानी मे डूबने से कई मासूमो की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा तो आकाशीय बिजली के कारण मौत हुई है। ऐसे मे मौसम विभान ने चेतावनी दी है की अभी हालात ठीक नही है मौसम कभी भी बिगड सकता है। 25 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे सभी सावधान रहे घरो से निकलने से पहले मौसम जरूर देखे।

ऐसे ही कई राज्यो मे हालात खराब चल रहे है। IMD के मुताबिक इन राज्यो मे मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। लेकिन कई राज्यो मे भारी भारिश से मिली गर्मी मे राहत तो कई राज्यो जान लेने मे तुला है यह मूसलाधार बारिश मौसम निकलने का नाम नही ले रहा है। पहाडी क्षेत्रो मे मानसून वाली आफत जारी है. पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक अफरातफरी मची है.48 घण्टे होगी मूसलाधार बारिश।

Follow करें  Click Here