Business Idea : दोस्तो आप अगर घर मे बैठे है तो खाली न बैठे क्योंकि आपके माँ-बाप आपसे कुछ उम्मीद लगाए बैठे है तो आज हम आपके लिए एक ऐसे बिजनेस के बारे मे आपको आईडिया देंगे जिससे आप महीने के 50 हजार से 60 हजार रूपए तक कमा सकते है। वह भी अपने घर मे रहकर तो इस बेरोजगारी मे खाली न बैठे कुछ जरूर करे और वैसे भी सरकारी नौकरी की उम्मीद मे बैठे युवा नौकरी नही पा रहे है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे इस विजनेस आईडिया के बारे मे नीचे लेखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Business Idea
दोस्तो अगर आप कोई भी विजनेस के बारे मे सोंच रहे है तो और करना चाहते है तो आज हम इस लेख मे एक ऐसे बिजनेस के बारे मे आपको बताएंगे जिससे आप महीने के 50 से 60 हजार कमा सके और अपने सारे सपने को पूरा कर सके।
- आपको अपने आस पास की परचून की दुकान वाले से पूछना होगा की हम आपको गैस सिलेण्डर लाकर देगे आपको अपने पास गैस सिलेण्डर रखना होगा प्रति सिलेण्डर पर आपको 20 से 50 रुपये मिलेगे जिसके बाद आपकी बचत भी 50 से 100 रुपये होगी ऐसे मे दुकान के टाईअप के बाद इस गैस सिलेण्डर के व्यापार मे काफी ज्यादा ग्रोथ मिलेगी।
- दूध का व्यापार इस व्यापार को गावो मे भी सबसे ज्यादा जरुरत होती है, अगर आपके पास भैस, गाय नही है, तो आप कही और से दूध लाकर किसी एक स्थान पर बैठकर इसे बेंच सकते है।
प्रापर्टी का बिजनेस कैसे करे
प्रापर्टी का बिजनेस यह बिजनेस वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा चलने वाला व्यापार है, इसके लिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नही होगी क्योकी इसके लिए आपको बस अपने नजदीक बिक रही जमीन के मालिक से मिलना होगा फिर उससे एक फिक्स रेट मे बात करनी होगी जिसके बाद आपको उसमे अपना मुनाफा तय करना होगा फिर जमीन को आपको अपने फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर करना होगा जिसके बाद आपको ग्राहक खुब मिलेगे ऐसे मे अगर 100 लोगो ने जमीन देखी तो कुछ लोग देखने आएगे जिसके बाद खरीदने वाले 1 से 2 होगे जिससे आपका अच्छा खासा कमीशन मिल जाएगा।
ट्रेडिंग का बिजनेस करें
इस समय ज्यादातर सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी मुचुअल फंड, शेयर बाजार, बान्ड, एफडी मे अपना पैसा लगाते है, तो आप उन्हे राय देकर छोटे छोटे प्राफिट से बडा फायदा पा सकेगे इसके लिए आपको किसी Demat Account खोलने वाले कम्पनी का Broker बनना होगा जिसके बाद आप उन्हे तो फायदा देगे ही आपको भी इससे फायदा होगा वर्तमान समय मे यह व्यापार सबसे ज्यादा तेजी से चल रहा है। नीचे आप अपना खुद का डिमैट अकाउंट खोल सकते है।