Top 5 Business Idea : आज के समय में बेरोजगारी की संख्या देखी जाए तो काफी ज्यादा तादत में लोग बेरोजगार हैं। बेरोजगारी मुख्य कारण यह भी है कि लोगों को यह समझ नहीं आता है। कि हम क्या काम करें या कौन सी नौकरी करें जिससे लोग और ज्यादा आश्चर्य में रहते हैं। जिसके कारण लोगों को काम नहीं मिलता या फिर लोग अपने अनुसार काम शुरू नहीं कर पाते हैं। परंतु आज हम उन सभी लोगों के लिए पांच ऐसे बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं, जो कम लागत में पांच व्यापार विचारों की संभावनाएँ।
Business Idea
व्यवसाय आरंभ करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आपके पास सीमित बजट में भी कई सुविधाएँ हैं। यहाँ पांच व्यापारिक विचार हैं जिन्हें आप कम लागत में आरंभ कर सकते हैं:
लांड्री बिजनेस : आपके आस पास अगर शहरी क्षेत्र की आबादी है, तो आप इस बिजनेस की मदद से लाखो रुपये महीना कमा सकते है क्योकी यह कार्य बहुत ही तेजी से देशभर और शहरो मे फैल रहा है इस लांड्री बिजनेस मे कम्पटीशन जीरो है आप आसानी से किसी भी जगह खोलकर ढेर सारा काम पा कर महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकेगे।
डिलीवरी पार्टनर : शहरो मे इस वक्त सबसे आसान का काम डिलीवरी का है इसमे आपको ग्राहक की चिन्ता नही करनी होती है आप आसानी से कई दुकाने से लिंक होकर डिलीवरी का काम कर सकते है इसमे आपको प्रत्येक मिनट के हिसाब से पैसे मिलते है, और टिप भी आप जोमैटो, स्वीगी के साथ साथ अन्य दुकानो से कांटेक्ट करके डिलीवरी सप्लाई मे उनकी मदद करके पैसा कमा सकते है इस कार्य को करने के लिए आपके उस जगह और रास्तो की जानकारी होनी चाहिए तथा साईकिल, बाईक, ई रिक्शा या स्कूटी हो तो आपका यह काम बहुत ही तेजी से चलेगा।
Car Business : कार के कई प्रकार से बिजनेस होते है, पर एक अनोखा बिजनेस इस वक्त फल फूल रहा है, आपको किसी मेट्रो सिटी मे एक छोटी सी कार लेनी है, और उसे OLA, Uber और अन्य किसी प्रकार की सर्विस से लिंक कर लेना है, फिर आपको आपक उसी दिन से कमाई का जरिया मिल जाएगा आप बस कुछ ही समय मे प्रतिदिन का हजार रुपये तक कमा सकते है, वही किसी दिन आप डायरेक्ट बुकिंग करके भी एक्सट्रा पैसे कमा सकेगे।
अच्छे चलने वाले बिजनेस
Printing Press Business : प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस काफी ज्यादा वर्तमान समय मे पैसे कमाने का बिजनेस होता जा रहा है, बस आपको अपने आस पास के नेता नगरी लोगो के साथ मिलकर रहना होगा ऐसे मे सभी पार्टी, नेता व अन्य संस्थाओ के मुख्य लीडर से आपका कांटेक्ट होना जरुरी है, क्योकी आपको यही से लाखो रुपये के बैनर, पोस्टर और पम्पलेट बनाने का ठेका मिलेगा जो लाखो रुपये मे हो सकती है, यहॉ से आप प्रत्येक वर्ष का पाते रहेगे और आपकी कमाई चलती रहेगी इस बिजनेस मे आप कभी खाली नही रहेगे।
Social Marketing Business : इस बिजनेस मे आपको मेहनत कम करनी होगी क्योकी इसमे आपके स्मार्टवर्क करना होगा आपके अपने आस पास के इलाको का सोशल मिडिया एकाउंट बनाकर उनमे उन स्थान के आस पास लोगो को फालो करवाना होगा फिर धीरे धीरे यह संख्या बढती जाएगी जिसके बाद आप आसानी से इसमे एड्स पाकर आसानी से किसी का व्यापार बढा सकते है, और आप भी आसानी से पैसा कमा सकते है।
- Business Idea : पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार है, तो ये 3 बिजनेस करलो लाखो रुपये महीना कमा लोगे
- Business Idea : ये 5 बिजनेस से घर बैठे लाखो कमाओगे बिना निवेश आज ही शुरु करे ये बिजनेस मौटा पैसा बनेगा
- Petrol Pump Business : पेट्रोल पम्प बिजनेस 3 लाख महीना कमाओ 10वीं पास कोई भी खोल सकता है अब जाने प्रक्रिया
- Small Business Idea : पैसो की चिन्ता खत्म सिर्फ कुछ घंटे काम 9 लाख साल का कमाओ 5 धासु बिजनेस
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |