UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर योगी ने कर दिया ऐलान कई सालो से था यूपी को इंतजार

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो एवं ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार द्वारा किए गए सबसे बडे ऐलान उत्तर प्रदेश मे FIR का नया नियम लागू वाहनो के लिए योगी सरकार का बडा ऐक्शन, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे डबल अलर्ट जारी किया है। सरकारी अस्पतालो मे नया नियम लागू तो चलिए दोस्तो उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो एवं आजके सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे हम पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

योगी सरकार का बडा फैसला उत्तर प्रदेश मे अब FIR से पहले होगी जांच, CM योगी ने इन लोगो को दी बडी राहत, DGP ने जारी किया आदेश वो लोग है उद्यमियो- व्यापारियो के खिलाफ बिना जांच के नही होगी FIR मंत्री गोपाल नंदी ने कहा अनावश्यक दबाव यूपी सरकार ने जारी किया सर्कुलर।
19 को अयोध्या आएंगे CM योगी आदित्यनाथ रामलला का दर्शन करेंगे, परमहंस रामचंद्र दास को देंगे श्रध्दांजलि,वैसे तो आज हरियाली तीज है पति की लंबी उम्र और सौभाग्य के लिए महिलाए हरियाली तीज व्रत के साथ करती है शिव-पार्वती का अभिषेक करने का विशेष महत्व है।
लखनऊ मे 2 महिला समेत डेंगू के 4 मरीज मिले 5 घरो मे लार्वा मिलने पर थमाई नोटिस, महिला अस्पतालो मे भी बेड रिजर्व करने के निर्देश। संतकबीरनगर की रजनी साव ने एल्ब्रुस पर्वत पर फहराया तिरंगा 15 अगस्त को 18,510 फीट ऊंचे पर्वत पर चढी एएनम के पद पर कार्यरत है, देश मे जिले का नाम रोशन कर दिया रजनी साव ने।
सावन के आनेवाले सोमवार को लेकर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन 20 अगस्त शाम 4 बजे से शहर मे प्रवेश नही करेंगे भारी वाहन, इन रास्तो पर रहेगी पाबंदी, सभी गर्भवती महिलाओ को पता होना चाहिए अपना HIV स्टेटस प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज मे जुटे एक्सपर्ट, बोले- सभी गर्भवती महिलाओ की HIV जांच जरूरी।
सीमा हैदर की मूवी के थीम सांग का पोस्टर लॉच 20 अगस्त को रिलीज होगा सांग चल पडे है हम और गुलाम हैदर को भी भेजा आमंत्रण। बांदा मे आई फ्लू जागरूकता कैंप का उद्घाटन आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल और बांदा DM ने किया लोगो को बचाव करने के निर्देश।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

उत्तर प्रदेश का मौसम समाचार- उमस से मिल सकती है राहत उत्तर प्रदेश मे 24 अगस्त तक हो सकती है बारिश जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम, आज और कल ऐसा रहेगा लखनऊ समेत Uttar Pradesh का मौसम, विभाग की भविष्यवाणी, यूपी के 14 जिलो मे भारी से भारी अतिभारी बारिश का अलर्ट 40-50 की रफ्तार से चलेगी आंधी, इन जिलो मे जारी किया गया डबल अलर्ट- बागपत, गाजियाबाद, गौतम बिध्द नगर, हापुड बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा और इसके आस-पास के इलाको मे भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। संभल मे गंगा खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर ऊपर घरो मे घुसा बाढ का पानी, ग्रामीण बोले- प्रशासन से कोई नही मिल रही मदद।
प्रतापगढ मे शिक्षक ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था से नाराजगी, छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे छात्र, अब रोडवेज बसो से हो रही मिलावटी खोवा की सप्लाई खाद्या विभाग की टीम ने खोवा भरे 2 भगौने पकडे, सैंपल लेकर नष्ट करवाया। एटा मे CCTV से होगी अपराधियो की निगरानी पुलिस ने लगवाए 1580 कैमरे, SSP बोले- अपराधिक घटनाओ के खुलासे मे मिल रही मदद।
अब दवाईयों की कमीशनखोरी मे नही चलेगा डॉक्टरो का खेल पर्चे पर साफ और बडे अच्छरो मे लिखनी होगी दवाएं ब्रांडेड नही सिर्फ जेनरिक दवाएं ही लिख सकेंगे, योगी सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी डॉक्टरो के लिए ये कुछ न्यू ऑर्डर जारी किए गए है। यूपी मे सभी वाहनो के लिए सरकार ने दिए बडे निर्देश कार- बाइक पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखने वालो की खैर नही, योगी बोले- सख्त एक्शन ले पुलिस।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.