UP BC Sakhi Bharti : उत्तर प्रदेश मे बिसी सखी की भर्ती के लिए अभी हाल ही मे नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे प्रदेश की सभी महिलाओ के लिए यह बेहतर नौकरी है, जिसे जारी किया गया है, आपको पता दे की उपलब्ध भर्ती के लिए लाखो की संख्या मे आवेदन होगे इस इसलिए आपके समय रहते तैयार रहना आवश्यक है, अगर आपके घर मे महिलाए है, तो आप उन्हे इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए तैयार रहे क्योकी इस नौकरी मे आपके अपने गॉव व स्थान से रहकर ही नौकरी करनी होगी जिसके लिए कही और जाने की जरुरत नही पडेगी आइए जानते है उपलब्ध UP BC Sakhi Bharti के बारे मे विस्तार सें।
UP BC Sakhi Bharti
उत्तर प्रदेश मे Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission (UPSRLM) द्वारा भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आप केवल एक ही ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आवेदन कर सकते है। उपलब्ध भर्ती मे अभी 1544 पदो पर भर्तिया आयोजित की जानी है, इसमे उम्मीदवार की नियुक्ति प्रक्रिया व कुछ पात्रता को भी दर्शाया गया है, जिसका पूरा होना जरुरी है। इसके लिए आपको नीचे विस्तार से बताया है, कि किस प्रकार आप इसके लिए आवेदन कर सकते है, ऑफिशियल वेबसाइट upsrlm.org पर आवेदन करना होगा पर सबसे पहले आपके इस भर्ती की पात्रता पर एक बार नजर डालना अत्यन्त जरुरी है।
- उम्मीदवार केवल महिला होना चाहिए।
- आयु 18 से 50 वर्ष तक के आवेदन कर सकते है।
- कक्षा 10वीं पास होना जरुरी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
- आवेदनकर्ता उसी ग्राम पंचायत का होना अनिवार्य होना चाहिए।
- अगर आवेदनकर्ता ने किसी और ग्राम पंचायत के लिए भी आवेदन किया है, तो आवेदन निरस्त कर दिए जाएगे।
आवेदन करते वक्त ये जरुर दस्तावेज होना अत्यन्त आवश्यक है।
दसवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल, इनकम और कास्ट सर्टिफिकेट, रेजिडेंस सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर.
UP BC Sakhi Online Form
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsrlm.org पर जाएं.
- यहां पर रिक्रूटमेंट नोटिस देखें कि कहां है.
- उस पर क्लिक करें और यूपी बीसी रिक्रूटमेंट लिंक पर जाएं.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालते हुए फॉर्म भरें.
- एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए तो फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसका प्रिंट निकाल लें, आगे काम आ सकता है.
नोट : कृपया इस भर्ती के बारे मे दिए गए व्हाट्सएप शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करे तथा कोई प्रश्न होतो ग्रुप मे जरुर पूछे।
- UP Weather NEWS : उत्तर प्रदेश मौसम विभाग बडी चेतावनी आज 29 जिलो मे बिगडेगा मौसम भारी बारिश, बिजली
- UP Good NEWS : उत्तर प्रदेश के 1 करोड युवाओ के लिए बहुत बडी खुशखबरी 8वीं, 10वीं, 12वीं पास तुरन्त ध्यान दें
- UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे सीएम योगी का बहुत बडा ऐलान पूरा यूपी खुशी से उछल पडेगा खबर देखलो पहले
- Big BREAKING NEWS : मोदी सरकार कर दिया बहुत बडा ऐलान देशभर मे खुशी की लहर तुरन्त ध्यान दें जरुरी अपडेट