Car NEWS : कारो की संख्या भारत मे दिन प्रतिदिन तेजी से बढती जा रही है, ऐसे मे बडी मँहगी मँहगी कारे मार्केट मे उपलब्ध हो रही है, पर भारत मे सबसे ज्यादा लोग अच्छे एवरेज वाली कार खरीदना ज्यादा प्रिफर करते है, इसके पीछे का कारण यह है, की ऐसी कार जिसमे एक बार पैसा लगा देने के बाद गाडी का एवरेज अन्य गाडियो की तुलना मे अच्छा मिले। लेकिन अभी वर्तमान मे लोगो के मन मे कई प्रकार की गाडियो का क्रेज बढ रहा है, जिसमे Petrol, Diesel, CNG, Electric जैसी गाडिया आने के बाद मार्केट मे कई आप्शन लोगो को बीच आ गए है। तो अगर आप गाडी लेने की सोच रहे है, तो आपको इस खबर को ध्यान देना चाहिए।

Car NEWS
अभी हाल ही मे नितिन गडकरी जी ने बिना पेट्रोल, डीजल इलेक्ट्रिक के चलने वाली कार इथेनाल युक्त कार को लान्च किया है, जिसके बाद मानो क्रांति सी आने वाली है, भारत के कार बाजार मे ऐसे मे अभी भी कुछ धाकड गाडिया है, जिसका एवरेज कम से कम 27 kmpl है।
इन गाडियो मे सबसे पहले आती है, Honda City E: Hev इस कार की बात करें तो इसकी एवरेज अन्य कारो से ज्यादा इसमे 27 kmpl का दावा किया जा रहा है। जो अन्य कारो की तुलना मे सबसे ज्यादा है।
Maruti WagonR AMT : एस कार की अधिकतम एवरेज 25 kmpl की है, इसकी डिमांड भारत मे अधिकतर लोग करते है।
Maruti Dzire AMT : इस कार को कई प्रकार के वेरियंट मे उपलब्ध है इसमे आप 24.12kmpl का एवरेज पा सकते है, ऐसे मे आप CNG, Petrol, Diesel मे सबसे अच्छा एवरेज CNG मे मिलेगा।
Renault Kwid : उपबल्ध कार की एवरेज की बात करे तो Petrol वेरिएंट मे यह 22 kmpl के अवरेज मे उपलब्ध है, जो अपने आप मे बेहरीन छोटी गाडियो के कलेक्शन मे आता है।
Maruti S-Presso : मारुति एस-प्रेसो 21.7kmpl की माइलेज देती है।
Maruti Ignis : मारुति इग्नीस 20.89 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।