January New Rate : जनवरी से देशभर मे क्या सस्ता क्या मँहगा हुआ तुरन्त जाने बहुत बडी खबर

नए साल की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए नए साल 2024 मे क्या सस्ता होगा, क्या मँहगा होगा साथ ही साथ बैंक लोन, FD, पेट्रोल डीजल, LPG GAS, सोना आदि बहुत सी चीजो को लेकर सरकार की तरफ से कुछ जरुर निर्देश और बहुत से नए नियमो को लागू कर दिया जा चुका है, जिसके बारे मे समय रहते सभी भारतवासियो को पूर्ण रुप से पता होना चाहिए।

january new rate list
january new rate list

2024 New Rate

Petrol Diesel : नए साल पर अपडेट हुआ है, की पेट्रोल डीजल के दाम, क्या आपके शहर मे सस्ता हुई इनकी कीमते इस बारे मे कुछ जरुरी अपडेट है, नए साल मे मोदी सरकार लोगो को बडा तोहफा देन सकती है, 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है, पेट्रोल और डीजल। क्योकी कच्चे तेल प्रति बेरल का रेट कम हो गया है, जिससे आगामी समय मे तेल के रेट मे कटौती देखने को मिल सकती है।

Delivery Charge : नए साल मे कुरियर से सामान भेजना मँहगा पडेगा आनलाइन शापिंग भी मँहगी हो जाएगी। क्योकी ब्लू डार्ट DHL ग्रुप ने 1 जनवरी से पार्सल भेजने के दाम मे 7% की बढोत्तरी का ऐलान कर दिया है।

Toll Tax : भारत के ज्यादातर हाइवे मे अब टोल टैक्स कम देना पडेगा वर्ष 2024 से से टोल टैक्स से कुछ छुटकारा देखने को मिल रहा है। क्योकी अब GPS के जरिए टोल टैक्स वसूला जाएगा। यह नियम मार्च से लागू किया जाएगा।

LPG GAS Cylinder : दिल्ली मे कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम मे 1.5 रुपये कम होकर 1755.50 रुपये पर आ गए है। वही चेन्नई मे सबसे ज्यादा 4.5 रुपये दाम कम हुए है, और सिलेण्डर की कीमत 1924.50 रुपये हो गई है।

Interest Rate : सुकन्य समृद्धि योजना की ब्याज दर 0.2% बडी, अब यह 8.2% तीन साल के टाइम डिपाजिट पर भी 0.1% का फायदा।

Car Rate Hike : मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा होंडा और आडी की कारे जनवरी 2024 से और भी ज्यादा मंहगी होने वाली है। इनपुट कास्ट बढने की बजह से कीमतो मे बढोत्तरी देखने को मिलेगी।

Gold Price Hike : नए साल के दिन भी 10 ग्राम सोना 63,302 रुपये पर पहुचा जहा 46 रुपये की बढोत्तरी देखने को मिली। वही चादी मे 229 रुपये की बढोत्तरी देखने को मिली है।

Visa Free : नए साल मे 20,000 रुपये मे 4 देशो की विदेश यात्रा फ्री एंट्री शुरु कर दी है, अब बडे सस्ते मे होटस, टिकट बुकिंग करके आप पहुच सकते है।

Read Also : TATA Fixed Income Scheme : एस स्कीम से मिलेगी 25,000₹ की हर महीने की फिक्स कमाई

Read Also : Amazon Se Paise Kamaye : अमेजान से घर बैठे 2 तरह से लाखो करोडो कमाए उठा लो फायदा

देशभर मे सस्ता और मँहगा

  • 2024 मे तुअर की दाल, चावल, आटा मँहगा हुआ मे 5 रुपये से लेकर 44 रुपये तक मँहगी हुई,
  • गैस सिलेण्डर सस्ता हुआ, तेल मे कोई बदलाव नही हुआ।
  • दूध और चीनी के रेट मे बढोत्तरी देखने को मिली 3 से 5 रुपये तक बढो पिछले साल के दाम।
  • टमाटर की बात करें तो 10 रुपये की बढोत्तरी देखने को मिली वही आलू मे 72 पैसो की बढोत्तरी देखने को मिली।
  •  सोना चादी के रेटमे की बात करें तो पिछले सा 8,379 रुपये सोने के रेट मे बढोत्तरी देखने को मिली तो वही चादी के रेट मे 5,303 रुपये की बढोत्तरी देखने को मिली।
  • SBI Bank ने अपने होम लोन ब्याज की दर को 0.25% की बढोत्तरी की है।FD मे 0.25% की बढोत्तरी की है।

देशभर मे सस्ता हुआ

कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ वही कार खरीदना मँहगा, सुकन्य स्कीम पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जाने आज से 7 छोटे बडे बदलाव के बारे मे।

25 रुपये किलो पर चावल बेचेगी सरकार भारत ब्रांड के तहत देशभर मे मिलेगा चावल औसत कीमत 43 रुपये किलो चल रही है, लेकिन सरकार के ब्रांड के चावल 25 रुपये प्रति किलो मिलेगा वही आटा भी काफी ज्यादा सस्ता मिलेगा भारत ब्रांड सरकार की नई पहल है।

नए साल से 67 लाख लोगो को बडी सौगात मिलेगी वही दिसम्बर 2028 तक फअरी मिलेगा चावल, 5 सालो मे सभी लोगो को बढा दिया है।

SBI Bank ने बढाई अमृत कलश योजना मे निवेश की डेडलाइन, 400 दिनो की FD पर है, 7.60% का इंटरेस्ट रेट मिलता है, वही इसमे निवेश की तिथि को 31 मार्च 2024 तक बढा दिया गया है।

Read Also : SIM Card New Rules : 2024 से सभी सिम कार्ड के लिए 3 नए नियम लागू जुर्माना जेल से बचे बडी खबर

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here