Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Profit and Loss Formula लाभ और हॉनि सूत्र Trick, Questions, PDF

Profit and Loss Formula की बात करे तो लाभ और हॉनि सूत्र से सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा मे Profit and Loss Questions पूछे जाते है, Profit and Loss Formula PDF की मदद से जिनमे इनकी संख्या 1-3 तक होती है, तो आज के लेख मे हम आपको महत्वपूर्ण Formula के बारे मे विस्तार से हिन्दी मे बताएगे जिसकी मदद से आपको आयोजित परीक्षा के लिए यह पता हो सके की इस टापिक से सम्बन्धित कहॉ से किस प्रकार के प्रश्न बनाए जाते है, और PDF भी उपलब्ध करेगे जिसे आप बिना किसी समस्या के PDF Download करके काफी अच्छी पकड बना सकते है, तो ध्यान पूर्वक इस लेख को पढे।

Notes : नीचे दिए गए Formula सम्बन्धित PDF Download करें 

profit and loss formulas

Profit and Loss Formula

नीचे हम कुछ सरल रुप से Profit and Loss Formula बता रहे है, जो बेहतर ही सरल  तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है। आप साधारण शब्दो मे इसे समझ जाएगे।

क्रय मूल्य – जिस मूल्य पर कोई वस्तु खरीदी जाए।
विक्रय मूल्य – जिस मू्ल्य पर कोई वस्तु बेची जाए।
उपरिव्यय – खरीदी हुई वस्तु को बिक्री केन्द्र तक लाने तथा उसके रख-रखाव मे किए गए खर्च को उपरिव्यय कहते है।
लागत मूल्य – क्रयमूल्य तथा उपरिव्यय के योगफल को लागत मूल्य कहा जाता है।
लाभ या हानि हमेशा क्रयमूल्य पर होता है।
बट्टा हमेशा अंकित मूल्य पर होता है।
लाभ = विक्रय मूल्य-क्रय मूल्य
हानि = क्रय मूल्य-विक्रय मूल्य

Rules Of Profit and Loss Formula

कृय मूल्य – जिस मूल्य पर कोई वस्तु खरीदी जाती है वह मूल्य इस वस्तु का क्रय-मूल्य कहलाता है।
विक्रय मूल्य – जिस मूल्य पर कोई वस्तु बेची जाती है वह मूल्य इश वस्तु का विक्रय मूल्य कहॉ जाता है।
लाभ = (विक्रय मूल्य) – (क्रय मूल्य)
हानि = (क्रय मूल्य) – (विक्रय मूल्य)
Notes : लाभ अथवा हानि सदैव क्रय-मूल्य पर गिने जाते है।
यदि क्रय-मूल्य = X तथा लाभ = 20%, तो विक्रय मूल्य = (X का 120%)
यदि क्रय-मूल्य = X तथा हानि = 20%, तो विक्रय मूल्य = (X का 80%)
लाभ% = (लाभ/क्रय मूल्य Χ 100)% तथा हानि% = ( हानि/क्रय मूल्य Χ 100)%
यदि विक्रय मूल्य = X तथा लाभ = 20% तो क्रय मूल्य = (100/120 Χ X)Rs.
यदि विक्रय मूल्य = X तथा हानि = 20% तो क्रय मूल्य = (100/80 Χ X)Rs.
बट्टा सदैव अंकित मूल्य पर होता है।
यदि कोई दुकानदार अपनी वस्तुये क्रय मूल्य पर बेचता है, परन्तु त्रुटिपूर्ण बाट का प्रयोग कता है, तो
लाक्ष % = {त्रुटि/सही मान – त्रुटि Χ 100}%

लाभ और हानि सम्बन्धित प्रश्न

इस टापिक Profit and Loss Formula की मदद से 21 प्रकार के प्रश्न बनाए जाते है, जो सभी Competitive Exam मे पूछे जाते है। नीचे हम सभी Type के Question बता रहे है।

  1. Percentage profit and percentage loss (प्रतिशत लाभ एवं प्रतिशत हानि)
  2. लाभ एवं हानि की स्थिति मे विक्रय मूल्य निकालना
  3. लाभ अथवा हानि होने पर क्रय मूल्य ज्ञात करना।
किसी वस्तु को 480 रुपये मे बेचने पर 20% की हानि होती है। उसे कितने मे बेचा जाए ताकि 30% का लाभ हो ?

Profit and loss Questions 1

यदि राम 500 रुपये की किसी वस्तु को श्याम को 20% लाभ पर, श्याम मोहन को 10% लाभ पर बेचता है, तो मोहन का क्रय मूल्य क्या है?

profit and loss questions 2

राम 500 रुपये की किसी वस्तु को श्याम को 20% हानि पर, श्याम उसे मोहन को 25% हानि पर तथा मोहन उसे रहीम को 10% हानि पर बेचता है। रहीम का क्रम मूल्य क्या है?

profit and loss questions 3

तारणी 2 घोडे, प्रत्येक  को 500 रुपये मे बेचता है। एक पर उशे 10% लाभ होता है, तथा दूसरे पर उसे 10% हानि होती है। उसे कुल पर कितने प्रतिशत का लाभ या हानि होगी ?

prfit and loss question 4

किसी वस्तु को 80 रुपये मे बेचने पर उस पर विक्रय मूल्य का 25% लाभ होता है। वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा?

profit and loss questions 5

एक व्यक्ति एक वस्तु को 24 रुपये मे बेचता है और उसे इस पर उतने प्रतिशत हानि होती है जितना कि उस वस्तु का रुपये मे क्रय मूल्य है, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा?

profit and loss questions 6

Example : किसी 80 रुपये की वस्तु को 100 रुपये मे बेचने पर प्रतिशत लाभ क्या होगा?

Solve : प्रतिशत लाभ = 100-80/80 Χ 100

= 20/80 Χ 100 = 25%

Profit and Loss Formula” से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण लाभ और हानि सम्बन्धित MCQ Questions जो SSC की परीक्षा मे बार बार पूछे गए है, इसलिए आप कृपया एक बार इन्हे देख ले और इन्हे आप कितने कम समय मे हल करके उत्तर निकाल लेते है, इस पर प्रैक्टिस शुरु कर दे।

रानी ने 700 रुपये का अंगूर खरीदी और 840 रुपये मे बेच दिया। उसे कितना प्रतिशत लाभ हुआ? [RRB, 2005]
  • 10%
  • 20%
  • 30%
  • इनमे से कोई नही

उत्तर. 20%

मुझे 70 रुपये पर 70 पैसे लाभ प्राप्त होता है। मेरा लाभ प्रतिशत है ? [CGL 2017]
  • 10%
  • 7%
  • 1/10%
  • 1 %

उत्तर. 1%

एक व्यक्ति ने एक घडी 500 रुपये मे खरीदी और 30% की हानि पर बेच दी। घडी का विक्रय मूल्य क्या है ? [Clerk Grade, 2003]
  • 300 रु.
  • 450 रु.
  • 350 रु.
  • इनमे से कोई नही।

उत्तर. 350 रु.

एक साइकिल 750 मे खरीदी गई, यदि उसे 16% लाभ पर बेचा जाता है, तो साइकिल का विक्रय मूल्य है ? [Asst. Grade, 1991]
  • 630 रु.
  • 650 रु.
  • 850 रु.
  • 870 रु.

उत्तर. 870 रु.

जब कोई वस्तु 44 रुपये मे बेची गई तो उस पर 10% लाभ हुआ। लागत मूल्य कितना था?
  • 39.60 रु.
  • 41 रु.
  • 40 रु.
  • इनमे से कोई नही

उत्तर. 40 रु.

एक वस्तु को 36 रुपये मे बेचने से 20% हानि होती है, वस्तु का लागत मूल्य बताएँ? [PO 2011, 13]
  • 16 रु.
  • 28.80 रु.
  • 41 रु.
  • None Of These

उत्तर. Noe Of These

एक रेडियो 15% लाभ पर बेचा गया। यदि वह 600 रुपये मे बेचा जाता तो 20% का लाभ होता, तो रेडियो का लागत मूल्य क्या है?
  • 500 रु.
  • 522 रु.
  • 570 रु.
  • इनमे से कोई नही।

उत्तर. 500 रु.

Profit and Loss Formula PDF

तो कैसे लगा आपको हमारी यह Profit and Loss Formula सम्बन्धित यह लेख जल्द इस बारे मे किसी प्रकार के प्रश्न पूछने के लिए नीचे कमेंट करे तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को शेयर भी जरुर करें।

सन्दर्भ

  1. Profit and Loss Short Trick in Hindi
  2. How to Solve Profit & Loss Questions
  3. Complete लाभ और हानि
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.