Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP NEWS : उत्तर प्रदेश से बडी खबर योगी का बहुत बडा एक्शन हजारो जवान तैनात यूपी के लोग ध्यान दें

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के मुख्य समाचार पर एक बार आज हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के पांच बडे अहम फैसले. कई जिलो मे लागू किए बडे नियम योजनाओ के आधार पर किए कुछ बदलाव और उत्तर प्रदेश मे बकरीद को लेकर हाई अलर्ट घोषित सीएम योगी का सख्त निर्देश राज्य सरकार ने लिया बडा फैसला अब मिलेंगे 5 लाख रूपए मौसम विभाग की तरफ से कई जिलो मे बारिश का हाई-अलर्ट जारी तो चलिए देस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे उत्तर प्रदेश की तमाम बडे खबरो पर नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक।

up news today
up news today

UP NEWS

सरकार ने बकरीद पर लखनऊ को 18 सेक्टर मे बांटा 94 ईदगार और 1210 मस्जिदो के पास रहेगी कडी सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी, ऐशाबाग रोड पर सिर्फ नमाजी जा सकेंगे। 2 हजार जवान तैनात एसपी बोले अफवाहो से दूर रहे, सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर।
योगी सरकार ने लिया बडा फैसला अब निलेंगे 5 लाख रूपए इस योजना का लाभ उनको मिलेगा जो छोटे उद्यमी है उनको प्रदेश सरकार फ्री मे पांच लाख रूपए का फायदा मिलेगा। सरकार छोटे उद्यमियो को देगी बडा तोहफा एक्सीडेंट मे मौत और विकलांगता होने पर परिजनो को पांच लाख रूपए मिलेंगे।
योगी सरकार उत्तर मे नई टाउनशिप नीति को मंजूरी छोटे शहरो मे बनेगी कॉलोनी व्यापारियो को 5 लाख का इंश्योरेंस योगी कैबिनेट मे 33 प्रस्ताव पास किए। उत्तर प्रदेश मे 1 जुलाई से चलेगा बडा अभियान, यूपी के गांव-गाव रोपे जाएंगे 5 लाख से अधिक पौधे।
यूपी मे भरे जाएंगे लेखपाल के 8 हजार से ज्यादा पद, इन लोगो को मौका देगी योगी सरकार उत्तर प्रदेश आधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तरफ से राजस्व लेखपाल के 8085 पदो को भरने की तैयारी कर रही है। इसमे दिव्यांगो को मौका दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

रेलवे की तरफ से लिया गया बडा फैसला 30 जून से कई एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेने निरस्त मुरादाबाद मे लूप लाइन के निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने लिया फैसला। राज्य मे बढे टमाटर के दाम 120 रूपए किलो हुआ दाम ग्रांहक लोगो ने टमाटर लेना किया बंद।
यूपी के रोडवेज की बसो मे ड्राइवर- कंडक्टर के मोबाइल होंगे चेक परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश चेकिंग की सूचना लीक होने पर उठाया कदम।
मौसम विभाग की तरफ से बडी अपडेट लखनऊ-झांसी-कानपुर मे झमाझम बरिश सहारनपुर – अयोध्या मे भी बरसात जून मे पूर्वी UP मे 59 प्रतिशत कम और पश्चिम मे 29 प्रतिशत ज्यादा बारिश प्रयागराज मे 30 जून तक बारिश और तूफान की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
एक और बडी खबर गोमती सहित आठ नदियो मे चलेगी वाटर बस देश मे 111 नेशनल वाटरवे यूपी मे सिर्फ आठ। उत्तर प्रदेश मे आयुष्मान भारत योजना से हुआ पहला किडनी ट्रॉसप्लांट नाजिश को मिला नया जीवन।
जनसेवा केंद्र संचालक निकला खिलाडी शातिर तरीके से साइबर ठगी को देता अंजाम 200 सिमकार्ड के साथ यह सामान बरामद यह सीधे-साधे लोगो को गुमराह करके उनके आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड निकलवाता फिर खाता खोलकर साइबर अपराध करता था।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.